मुल्तानी मिट्टी एक प्रकार की मिट्टी होती है जिसका प्रयोग महिलाएं बालों को धोने और फेस पैक बनाने आदि के लिये प्रयोग करती हैं। मुल्तानी मिट्टी में इतनी शक्ति होती है कि वह बिना नुकसान पहुंचाए त्वचा और बालों को खूबसूरत बना सकती है। मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग कई सदियो से किया आता जा रहा है। मुल्तानी मिट्टी सौन्दर्य का ख़ज़ाना है। ये नेचुरल कंडीशनर भी है और ब्लीच भी। ये सौन्दर्य निखारने का सबसे सस्ता और आयुर्वेदिक नुस्खा है।
यदि आप बालों को सुंदर दिखाने के चक्कर में बाजारू प्रोडक्ट का इस्तमाल कर-कर के थक चुकी हैं तो, मुल्तानी मिट्टी से ज्यादा अच्छी और नेचुरल चीज़ आपको कभी नहीं मिलेगी। मुल्तानी मिट्टी बालों के लिये बहुत अच्छी मानी जाती है। इसे बलों में लगाने से बालों की जड़े मजबूत होती हैं। इसके लगातार प्रयोग से बाल सुंदर और शाइन करने लगते हैं। आइये जानते हैं मुल्तानी मिट्टी के कुछ असरदार प्रयोग केवल बालों के लिये
खूबसूरती को निखारने व संवारने के लिए मुल्तानी मिट्टी का उपयोग शुरू से ही होता आया है। दरअसल, इसमें कई ऐसी क्वॉलिटीज हैं, जिन्हें अगर आप जान लें, तो इसे और बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं। जानिए इसके फायदों के बारे में :
स्किन को देती है शाइनिंग : मुल्तानी मिट्टी स्किन को क्लीन कर मिनटों में शाइनिंग देती है। दरअसल, इसमें मैग्नीशियम क्लोराइड होता है, जो स्किन पर आने वाली प्रॉब्लम्स से आपको निजात दिलाता है।
Benefit of Multani Mitti For Skin मुल्तानी मिट्टी का उपयोग
पेस्ट के रूप में : मुल्तानी मिट्टी को सीधे चेहरे पर पेस्ट के रूप में भी लगाया जा सकता है। इसे लगाने से स्किन पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। इसके ज्यादा फायदे पाने के लिए आप घर पर ही मुल्तानी मिट्टी में दही, क्रीम, नींबू का रस और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिक्स कर लें। इसे फेस पर लगाएं, आपकी स्किन को कई तरह से फायदा होगा।
क्लींजर के रूप में : मुल्तानी मिट्टी में पाया जाने वाला मैग्नीशियम क्लोराइड चेहरे पर क्लींजर के रूप में काम करता है। अगर मुल्तानी मिट्टी को रोजाना सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो इससे चेहरा तो क्लीन रहता ही है, स्किन पर मुंहासे, पिंपल्स, झाइयां जैसी प्रॉब्लम्स भी पनप नहीं पाती हैं। यही नहीं, अगर आप इसे गाजर के जूस के साथ मिलाकर लगाती हैं, तो आप चेहरे के दाग-धब्बों से निजात पा सकती हैं।
नेचरल स्क्रबर : पिसे बादाम या संतरे के छिलके को पीसकर मुल्तानी मिट्टी के साथ मिला लें। इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट से दो से तीन मिनट फेस की मसाज करें। यह परफेक्ट स्क्रब का काम करता है। यह पेस्ट फेस के ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स को तो क्लीन कर ही देता है, साथ ही स्किन भी हेल्दी बनती है। डेड सेल्स को खत्म कर यह स्किन को डीपली क्लीन करता है इसलिए यह कहना गलत न होगा कि त्वचा की नियमित देखभाल के लिए मुल्तानी मिट्टी का उपयोग बेहतर है।
मुल्तानी मिट्टी का लाभ
चेहरे के दाग-धब्बे:- अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं तो एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में पपीता और शहद मिलाकर फेस पैक बना लें। इसे रोजाना चेहरे पर लगाने से आपके चेहरे से ये दाग-धब्बे हट जाएंगे।
स्क्रब: मुल्तानी मिट्टी से अपने चेहरे ही मसाज करें, ऐस करने से आपके चेहरे पर मौजूद व्हाइट हेड्स हट जाएंगे। इसमें पिसे बादाम और संतरे के सूखे छिल्के मिलाकर प्रयोग करने से यह एक अच्छा स्क्रब बन जाता है।
फेसपैक :आजकल बाजार में तरह-तरह के फेसपैक और मसाज जेल उपलब्ध हैं।पर यदि हम मुल्तानी मिट्टी का फेसपैक बनाकर अपने चेहरे पे लगाएंगे तो चेहरा और दमकेगा। ये सभी आपकी सुंदरता को निखारने का दावा करते हैं और सभी खुद को एक दूसरे से बेस्ट बताते हैं।
मुल्तानी मिट्टी:- मलाई, आटा, बेसन, हल्दी गुलाब जल…. ये कुछ ऐसी चीजे हैं जो घर में आसानी से उपलब्ध हैं, सस्ते हैं और वाकई कारगर हैं। ये आपके चेहरे पर झुर्रियां नहीं आने देते और साथ ही आपको दमकती खूबसूरती भी देते हैं।
चेहरे की झाइयां:- आज हम आपको मुल्तानी मिट्टी के फायदों से परिचित करवाएंगे। ये मिट्टी ना सिर्फ आसानी से उपलब्ध है बल्कि इतनी फायदेमंद है कि अच्छे-अच्छे और महंगे पैक्स भी इसके सामने फेल हैं। मुल्तानी मिट्टी, घिसी गाजर और जैतून के तेल को एक-एक चम्मच मिक्स कर लें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। कुछ ही दिनों के प्रयोग में आपके चेहरे की झाइयां हट जाएंगी।
टैनिंग की समस्या:- अगर आपको टैनिंग की समस्या झेलनी पड़ती है तो मुल्तानी मिट्टी में नारियल का तेल और थोड़ी सी चीनी मिक्स कर लें। इस पैक को रोजाना अपने चेहरे और शरीर के बाकी हिस्सों पर लगाएं, जहां टैनिंग होती है। सूखने के बाद इसे धो दें।
मुल्तानी मिट्टी से प्राकृतिक निखार कैसे बढाये
गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर अपने चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाएं। इससे आपकी त्वचा में प्राकृतिक निखार आएगा।
“बालों के लिये मुल्तानी मिट्टी के प्रयोग”
दो मुंहे बाल: अपने बालों में रात को तेल लगाएं। सुबह मुल्तानी मिट्टी में दही मिला कर एक पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को बालों की जड़ से ले कर बालों के अंत तक लगाएं। जब मुल्तानी मिट्टी सूख जाए तब बालों को ठंडे पानी से धो लें। इस हेयर पैक को हफ्ते में एक बार जरुर लगाएं।
रूखे बाल: चार चम्मच मुल्तानी मिट्टी के साथ आधा कप दही, आधा कप नींबू और 2 चम्मच शहद की मिलाएं। इस पैक को बालों पर लगाएं और 20 मिनट के बाद हल्के शैंपू से धो लें।
तेलिये बाल: बालों में लगाने के 4 घंटे पहले मुल्तानी मिट्टी को पानी में भिगोएं। इस पेस्ट को लगाने से पहले उसमें रीठा पाउडर मिला लें (करीबन 30 मिनट पहले)। इस पेस्ट को बालों में 5-10 मिनट तक लगा रहने दें और बाद में ठंडे पानी से धो लें।
सीधे बाल: यदि आपको अपने बाल प्राकृतिक रूप से स्ट्रेट करने हों तो 1 कप मुल्तानी मिट्टी में 5 चम्मच चावल का आटा और 1 अंडा फोड़ कर मिलाएं। इस पैक को पूरे बालों में लगाएं और कंघी का प्रयोग कर के बालों को सीधा कर लें। पैक लगाती जाएं और बालों को कंघी से सीधा करती जाएं। जब पैक सूख जाए तब बाल धो कर शैंपू करें और कंडीशनर लगा कर बालों को सुखा लें। आपके बाल पूरी तरह से सीधे हो जाएंगे।