दुनिया भर मे योग का प्रचार करने के बाद अब बाबा रामदेव कपड़ो की दुनिया मे अपने ब्रांड पतंजलि के साथ कपड़ों के एक विशाल रेंज लेकर आ रहे है। देश की राजधानी दिल्ली के प्रीतमपुरा इलाके मे पहले स्टोर की लांचिंग के साथ ही बाबा रामदेव ने घोषणा की है कि हर कोई इसकी फ्रेंचाइजी लेकर अपना स्वरोज़गार कर सकता है।
अपने इस नए ब्रांडेड शोरूम में बाबाजी ने कपड़ो की विस्तृत रेंज शामिल की है, जिसमें योगा में पहने जाने वाले कपड़ो से लेकर किसी विशेष अवसर मे पहने जाने वाले परिधान भी शामिल होंगे. इसमें सबसे खास बात यह होगी, कि मल्टी नेशनल कंपनीस के मुक़ाबले इस स्वदेशी ब्रांड के कपड़े बहुत सस्ते होंगे और इसकी बिक्री से होने वाली संपूर्ण कमाई देश में ही रहेगी. और इसके बाद रामदेव महाराज ने खादी के क्षेत्र में भी बहुत बड़े स्तर पर उतरने की मंशा जताई है. अपने इस ब्रांड के अंदर उन्होने जींस टीशर्ट के साथ-साथ स्पोर्ट्स वियर भी लॉंच किए है. पतंजलि के इस नए लॉंच में तीन ब्रांड नेम होंगे, जिनके नाम आस्था, संस्कार और लीवफीट इनमें क्रमशः महिला, पुरुषों और स्पोर्ट्स से संबंधित परिधान बेचे जाएंगे.
★ स्टोर खोलने के लिए क्या ज़रूरी है :—
पतंजलि परिधान स्टोर को खोलने के लिए बाबा रामदेव ने कुछ शर्तें रखी हैं , आइये जानते है कि क्या क्या शर्ते है:–
● आपके पास निजी या किराए पे ली गयी प्रापर्टी होनी चाहिए जो किसी मॉल, कमर्शियल कॉम्प्लैक्स या हाई स्ट्रीट पर होनी चाहिए। साथ ही आउटलेट का स्पेस ग्राउंड फ्लोर पर कम से कम 2000 वर्ग फुट होना चाहिए, जिसका फ्रंट 20 फुट का होना चाहिए और हाइट कम से कम 10 फुट होनी चाहिए।
● आपको शोरूम खोलने पर इंटीरियर की डिजाइनिंग में 35 लाख रुपये तक का निवेश करना होगा। वहीं, शोरूम में रखे जाने वाले कुल प्रोडक्ट पर 75 लाख रुपये के आस पास खर्च आएगा. इसमें भारतीय और वेस्टर्न कपड़ों के अलावा एक्सेसरीज और गहनों के कई प्रोडक्ट शामिल होंगे.
★ कितना हो सकता है फ़ायदा :—
पतंजलि के प्रवक्ताओं का कहना है कि कंपनी ने जो फॉर्मूला तैयार किया है उस हिसाब से स्टोर खोलने पर रिटेलर को 30 फीसदी सालाना मार्जिन हो सकता है. कुल निवेश 1 करोड़ रुपये के हिसाब से देखें तो सालाना मार्जिन 30 लाख के आस पास होगा. यानी हर महीने 2.5 लाख तक इनकम रिटेलर को हो सकती है.
★ ऐसे करें आवेदन :–
अगर आप पतंजलि परिधान स्टोर खोलने के लिए अगर आप इन शर्तों को पूरा करते हैं और फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप enquiry@patanjaliparidhan.org पर मेल कर सकते हैं।
अब देखना है कि बाबा रामदेव अपने इस नए प्रयोग पे कितना सफल होते है।