◆ जोहान सेबेस्टियन बाख का व्यक्तिगत जीवन ◆
जोहान सेबेस्टियन बाख का जन्म साल 21 मार्च 1685 को आइसेनच, जर्मनी में हुआ था इनका जन्म एक ऐसे परिवार मे हुआ था जहाँ संगीत सीखा और सिखाया जाता था। जोहान के पिता का नाम एथेर था। इनकी मां का नाम मारिया एलिज़ाबेथ लैमरहर्ट थे और ये अपने माता पिता की आठ संतानों में सबसे छोटे बच्चे थे. जो एक संगीतकार निर्देशक थे, और इनके चाचा पेशेवर संगीतकार के थे. जोहान सेबेस्टियन बाख ने अपनी पिता और चाचा से संगीत सीखा था.
◆ जोहनं का बचपन ◆
जोहान सेबेस्टियन जब 10 साल के थे तभी इनकी माता और पिता का निधन हो गया था. इनकी मा का निधन सन् 1694 में हुआ था. वहीं इनकी मां के निधन के आठ महीने बाद ही इनके पिता का निधन हो गया था. अपने माता पिता के निधन के बाद ये अपना शहर छोड़ अपने अपने भाई के साथ ओहार्ड्रूफ़ में सेंट माइकल चर्च में रहने चले गए थे. इधर जाकर उन्होंने संगीत पर और ध्यान दिया.
◆ जोहनं का संगीत जगत मे योगदान ◆
जोहान सेबेस्टियन बाख एक महान संगतीकार हैं जिन्होंने कई सारी रचनाए बनाई हुई हैं.ये इंस्ट्रुमेंटल कम्पोज़िशन्स के लिए जाने जाते हैं, जैसे कि आर्ट ऑफ फ्यूग, द ब्रैंडनबर्ग कॉन्सर्टोस और गोल्डबर्ग विविधताएं. इन्होंने अपने जीवन काल में कई बेहतरीन संगीत की रचनाएं की हैं और इन रचाओं के लिए आज भी जाने जाते हैं. जर्मन संगीत जगत में इनका काफी नाम है. इनके द्वारा बनाई गई धुन को सुनकर हर किसी का मन शांत हो जाता है और इनकी द्वारा बनाई कई धुनों को सुनने में काफी आनंद आता है.
जोहान सेबेस्टियन द्वारा 1000 से अधिक ज्ञात रचनाएँ बनाई गई हैं. जोहान सेबेस्टियन बाख ने कैंटस, मोटेट्स, मास, मैग्नीटैट्स, पैशन, ऑरटोरियस, फोर-पार्ट कोरल और अरियस की रचना की हैं.
◆ जोहनं की शादी और उनका परिवार ◆
जोहान सेबेस्टियन ने जीवन में दो शादी की थी । इनकी पहली पत्नी का नाम मारिया बारबरा था और इनकी दूसरी पत्नी का नाम एना मैग्डेलेना था. जोहान सेबेस्टियन के कुल 20 बच्चे थे. इनके पहले बच्चे का जन्म साल 1709 में हुआ था.
★ जोहान सेबेस्टियन का निधन ★
जोहान सेबेस्टियन का निधन 65 साल की आयु में हुआ था और इनका निधन 28 जुलाई, 1750 में हुआ था. ये एक महान संगीतकार थे और आज भी कई नए संगीतकार की ये आदर्श हैं. इनके द्वारा बनाई धुनों को आज भी लोग सुना करते हैं.