लोगों की नजरें सबसे पहले आपके चेहरे पर ही जाती हैं। इसलिए महिलाएं सभी अंगों के मुकाबले अपने चेहरे पर ही सबसे ज्यादा ध्यान देती हैं। आपका चेहरा आपके मन में चल रहे सभी भावों को उजागर करने का भी एक माध्यम है। चेहरे की सुंदरता को बनाए रखने के लिए महिलाएं कई तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। खूबसूरत चेहरे का सीधा असर आपके स्वास्थ्य से भी होता है। आपके आहार में ली जाने वाली सभी पौष्टिक चीजें आपके चेहरे को ग्लोइंग बनाने में सहायक होती हैं। वहीं इसके बाद किए गए उपायों से चेहरे की रंगत को और अधिक बढ़ाया जा सकता है।
Aalo ka facial pack kaise banye
अगर आप चेहरे की सुंदरता को बनाए रखने के लिये कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का प्रयोग करती हैं तो आज से इसे बंद कर दें। क्योंकि हम बताने जा रहे है एक ऐसी सब्जी कर बारे मे जिसको आप बना के खाती भी है और उसे यदि फेस पे लगाती है तो आपकी त्वचा और निखर कर आएगी। आलू को हम सब्जी बनाने के लिये प्रयोग करते हैं, लेकिन आप चाहें तो इससे फेस पैक भी बना सकती हैं। कच्चे आलू का रस आंखों के डार्क सर्कल को दूर करने के लिये जाना जाता है। लेकिन इसके साथ साथ यह चेहरे के दाग-धब्बों और झाइयों को भी मिटाता है। कच्चे आलू का रस त्वचा के खुले पोर्स को बंद करता है जिससे त्वचा में कसाव आता है। यह मुंहासों, एजिंग की समस्या और कालेपन से छुटकारा दिलाता है। इसमें मौजूद स्टार्च एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट के रूप में काम करता है।
आज बाजार में कई तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट मौजूद हैं। यह प्रोडक्ट चेहरे पर लंबे समय तक इस्तेमाल करने से इसको खराब भी कर सकते हैं। इस लिए चेहरे पर नैचुरल फेस पैक का ही इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपके चेहरे पर किसी तरह का साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। साथ ही यह आपकी सन बर्न की त्वचा को भी जल्द ही ठीक करता है। इसलिए ही आज हम आपको आलू से बनने वाले फेस पैक के बारे में बता रहे हैं।
आलू के साथ हल्दी का पैक:- आलू और हल्दी का फेसपैक स्किन की रंगत को निखारने में मदद करता है। इसक लिए आधे आलू को घिस लें और इसमें एक चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। अब आप अपने फेस को नार्मल पानी से साफ कर लें। हफ्ते में एक बार इस फेसपैक को जरूर लगाएं।
आलू का पैक :- इसके लिए आलू के रस को निकाल लें। इसके बाद आलू के रस में टिश्यू की शीट मास्क को थोडी देर के लिए छोड़ दें। जब यह शीट मास्क रस को अच्छी तरह से सोख ले तो आप इसे अपने चेहरे पर लगा लें। बीस मिनट तक लगा रहने दें। इस शीट को अपनी आंखों और नाक के पास न लगाएं। इसे एक सप्ताह में दो या तीन बार अपना सकती हैं।
आलू के साथ अंडे का पैक:- आलू और अंडे का फेसपैक तैयार करने के लिए आधा आलू को घिस कर उसका रस निका लें अब इसमें एक अंडे का सफेद हिस्सा मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। तैयार पैर को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। सादे पानी से फेस धो लें। इसका असर आपको तुरंत नजर आएगा। आपको बता दें आलू और अंडे के फेसपैक को लगाने से चेहरे पर ग्लो के साथ आपके पोर्स भी टाइट होते हैं।
आलू के साथ मुल्तानी मिट्टी का पैक:- यह पैक आपकी त्वचा में जल्द ही निखार लाने का काम करता है। इस पैक से त्वचा की सूजन और मुहांसे कम हो जाते हैं। इसे बनाने के लिए आप आलू का पेस्ट बना लें और इसके साथ दो से तीन चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिला लीजिए। साथ ही इस पैक में गुलाब जल भी डाल दीजिए। अब इसे आप अपने चेहरे और गले पर लगा लें। आधे घंटे तक लगा रहने दें, जिसके बाद इसे धो लीजिए। सप्ताह में ऐसा दो बार जरूर करें।
आलू और दूध का फेस पैक:- यह पैक आपके चेहरे की रंगत बढ़ाने का काम करता है। इसके लिए आलू का रस निकाल लें और उसमें दो चम्मच कच्चे दूध को मिला लीजिए। इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करने बाद अपने फेस पर इसे लगाएं। बीस मिनट के बाद इसे धो लें। सप्ताह में इस प्रक्रिया को तीन बार करें, कुछ ही दिनों तक इसे करने पर आपको फर्क दिखने लगेगा।