वेस्टइंडीज की ही वो धरती है, जिसके चलते अमेरिका महाद्वीप की खोज हुई। यूरोपीय कोलंबस निकला तो था भारत को खोजने पर पहुंच गया वेस्टइंडीज। इसीलिए इसे पश्चिम का भारत भी कहते हैं। वेस्टइंडीज का नाम हर किसी ने सुना है। वेस्टइंडीज में काफी भारतीय भी रहते हैं और तमाम लोगों के नाम भारतीयों से मिलते मिल जाएंगे।
वेस्टइंडीज कैरेबियन बैसिन और उत्तरी एटलांटिक महासागर के कुछ द्वीपों का समूह है जो क्रिकेट खेलने के नाम पर एकजुटता दिखाते हैं और वेस्टइंडीज के नाम से खेलते हैं।
★ कैरेबियन आइलैंड का इतिहास ★
कैरेबियन द्वीप अटलांटिक महासागर में पूर्व दिशा में मोजूद है. कैरेबियन देशो में 28 देश मोजूद है जिनमे से 15 कैरेबियन देश के लोग मिलकर वेस्ट इंडीज की क्रिकेट टीम बनती है. सबसे बड़ा कैरेबियन देश क्यूबा है जो भारत के केरल राज्य जितना है जिसकी आबादी करीब 1 करोड़ 10 लाख है. भारतीय मूल के कई सरे लोग अंग्रेजो के राज के समय कैरेबियन में जाकर बसे थे जिसके कारन आपको कई सारे भारतीय खिलाडी वेस्टइंडीज टीम में देखने को मिलते है.
★ वेस्टइंडीज मे कौन कौन से देश है ★
वेस्टइंडीज में बहामास द्वीप, क्यूबा, जमैका, हैती, द डमोमिनीकन रिपब्लिक, प्यूर्तो रिको, यूनाइटेड स्टैट ऑफ वर्जिन आईलैंड, द लिवार्ड आईलैंड एंड विंडवार्ड आइलैंड, गुयाना, सुरीनाम, त्रिनिदाद और टोबैगो द्वीप शामिल हैं। ये सभी द्वीप मिलकर वेस्टइंडीज के नाम से जाने जाते है।
★ वेस्टइंडीज कोई एक देश नहीं ★
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में 15 देशों का प्रतिनिधित्व है। यह कोई एक राष्ट्र की टीम नहीं बल्कि एक दर्जन से भी अधिक अंग्रेजी भाषी कैरेबियाई देशों का परिसंघ है। जी हां, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिन 15 देशों की अगुवाई करता है, उनमें एंटिगा और बरमुडा, बारबाडोस, डोमिनिका, ग्रेनाडा, गयाना, जमैका, सेंट किट्स व नेविस, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट एंड द ग्रेनेडाइंस, त्रिनिदाद एवं टोबैगो, एंग्विला, मोंटेसेराट, ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड, यूएस वर्जिन आईलैंड और सिंट मार्टेन शामिल हैं। कैरेबियाई देशों के लोग आम तौर पर अपने लिए “कई द्वीप, एक देश” का नारा उपयोग में लाते हैं।
★ ” 3000 से भी अधिक द्वीप हैं वेस्टइंडीज में ” ★
लोग समझते हैं कि वेस्टइंडीज कोई देश होगा लेकिन यह दरअसल, कैरेबियाई समुद्र क्षेत्र में बसे कई द्वीपों का एक परिसंघ है। फ्लोरिडा के दक्षिण और पूर्व, मध्य अमेरिका और दक्षिणी मैक्सिको के पूर्व तथा दक्षिण अमेरिका के उत्तर में 3000 से अधिक द्वीप हैं। इनमें से कुछ द्वीप कैरेबियाई समुद्र में हैं तो कुछ कैरेबियाई और उत्तर अटलांटिक महासागर में हैं।
” 12 द्वीप जो गाते हैं एक क्रिकेट एंथम ”
ये आप सभी जानते हैं कि वर्ल्ड कप में मैच शुरू होने के पहले हर देश का राष्ट्रगीत गाया जाता है। केवल वेस्ट इंडीज ही ऐसी टीम है जिसका राष्ट्र गीत नहीं बल्कि क्रिकेट एंथम गाया जाता है। इस क्रिकेट गान को गाने के लिए एक क्रिकेट ध्वज के लिए इन 11 द्वीपों के खिलाड़ी साथ खड़े होते हैं। जिनके नाम हैं :
बहामास द्वीप, क्यूबा, जमैका, हैती, द डमोमिनीकन रिपब्लिक, प्यूर्तो रिको, यूनाइटेड स्टेट ऑफ वर्जिन आईलैंड, द लिवार्ड आईलैंड एंड विंडवार्ड आइलैंड, गुयाना, सुरीनाम, त्रिनिदाद और टोबैगो द्वीप।
★ वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ★
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का इतिहास 1890 में शुरू होता है। इस परिसंघीय टीम ने पहली बार इंग्लिश टीम की मेजबानी की थी। डब्ल्यूआईसीबी ने 1926 में इंपीरियल क्रिकेट कांफ्रेंस की सदस्यताग्रहण की थी और अपना पहला आधिकारिक टेस्ट मैच 1928 में खेला था। उस समय वह टेस्ट खेलने वाला चौथा देश था। क्रिकेट खेलने वाले अधिकांश देश मैचों के दौरान अपने देश का राष्ट्रध्वज उपयोग में लाते हैं लेकिन वेस्टइंडीज के साथ इस तरह की कोई बात नहीं क्योंकि वह कई देशों का परिसंघ है।
ऎसे में डब्ल्यूआईसीबी ने एक विशेष तरह का ध्वज तैयार किया, जिसमें धूप से लवरेज एक समुद्रतट पर नारियल के पेड और क्रिकेट स्टम्प को दिखाया गया है। यही वेस्टइंडीज का प्रतीकात्मक झंडा है। वेस्टइंडीज ने एक समय विश्व क्रिकेट पर राज किया था। उसने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के पहले संस्करण 1975 और दूसरे संस्करण 1979 में खिताबी जीत हासिल की थी।