आजकल लगातार बढ़ते प्रदूषण और गलत लाइफ स्टाइल के कारण ज़्यादातर लड़कियों के चेहरे पर सांवलेपन की समस्या हो जाती है. चेहरे पर सांवलापन आने से स्किन रूखी और बेजान हो जाती है और चेहरे का सारा ग्लो खत्म हो जाता है. सांवलेपन को दूर करने के लिए लड़किया बहुत सारे ब्यूटी क्रीम्स का इस्तेमाल करती है. पर कोई फायदा नहीं होता है, पर आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे है जिसके इस्तेमाल से आपके चेहरे का सांवलापन हमेशा के लिए दूर हो जायेगा. आज हम आपको तुलसी से बने पैक के बारे में बताने जा रहे है जिसके इस्तेमाल से आप सांवलेपन से छुटकारा पाने के साथ साथ ग्लोइंग स्किन पा सकते है.
तुलसी एक ऐसी वनस्पति है जो धार्मिक हिन्दू समुदाय में बहुत ही महत्वपूर्ण औषधि के रूप में प्रयोग की जाती है। तुलसी केवल हमारी आस्था का प्रतीक भर नहीं है। भारतीय मान्यताओ के अनुसार यह बहुत ही लाभकारी पौधा है, इनके अन्दर मौजूद आयुर्वेदिक गुणों के कारण हम इनकी पूजा भी करते है। बहुत सारी औषदियो को बनाने में इनका प्रयोग भी किया जाता है। तुलसी का पौधा हर भारतीय घरो के आँगन में जरूर देखने को मिलता है।
बच्चे, बूढे, औरते और आदमी सभी तुलसी के सेवन से लाभ उठा सकते हैं। वैसे तो आयुर्वेद में तुलसी के पत्ते का कई रूप में वर्णन है, तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल हम कई तरह के फेसपैक बनाने में कर सकते है,अगर चेहरे पर मुंहासे के दाग-धब्बे या झुर्रियां पड़ गईं हो तो भी तुलसी फेस पैक में डालने के उपयोग में आ सकती है। तुलसी त्वचा के कई सारे रोगों से लड़ने में कामियाब हो सकती है, अगर आप इसे नियमित रूप से अपने चेहरे और गर्दन में लगाएं तो।। जिनके इस्तेमाल से हमारे चेहरे पर प्राकृतिक सुंदरता आती है, और किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं पड़ता तथा सबसे महत्वापूर्ण बात यह है की इसे आप घर पर ही बना सकती है।
Tulsi Pack Kaise Taiyar Kare तुलसी फेसपैक तैयार करने के तरीके
तुलसी और मुलतानी मिटटी का फेस पैक:– एक कटोरी ले उसमे तुलसी का पाउडर, चन्दन पाउडर, मुल्तानी मिटटी, जैतून का तेल और गुलाब जल डाले। अब सभी चीज़ो को मिलाकर पेस्ट बना ले और चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगा रहने दे, फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो ले। आपको ताजगी का अहसास होगा।
तुलसी और टमाटर का फेस पैक:- तुलसी और टमाटर का फेस पैक तुलसी की कुछ पत्तियों को ले और इसे पीस ले। टमाटर का गुदा निकालकर पेस्ट बनाए । अब इसमें तुलसी की पत्तियों को मिक्स कर ले। चेहरे पर कुछ देर लगा रहने दे अब ठंडे पानी से चेहरे को धो ले। इस पैक को लगाने से चेहरे के मुँहासे ठीक हो जाते है और चेहरे में चमक आ जाती है।
तुलसी और नीम फेस पैक:– तुलसी और नीम की कुछ पत्तियों को ले इससे पीस ले। 2 लौंग को कुछ देर भीगकर रख दे जिससे की पीसने में आसानी हो और फिर उसे पीस ले। अब इसे नीम और तुलसी के पेस्ट के साथ मिलाये। आँख और होंठ से बचाकर चेहरे पर लगाएं। 30 मिनट तक लगाएँ रखे और फिर ठन्डे पानी से धो ले। लौंग से चेहरे के दाग-धब्बे सही हो जाते है।
तुलसी और नीबू के रस का फेस पैक:- तुलसी की पत्तियों को पीसकर उसमे नीबू की कुछ बुँदे मिला ले। और उसे पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगाये। 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दे। और फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो ले। इस फेस पैक को लगाने से चेहरे के कील मुँहासे और गंदगी दूर हो जाती है।
तुलसी और दही के फेस पैक:- तुलसी का पाउडर बनाना हम पहले ही बता चुके है। तुलसी के पाउडर में दही मिलाकर पेस्ट बना ले अब इसे चेहरे पर लगाये। सूख जाने पर इसे पानी से धो ले ।
तुलसी और शहद :- तुलसी और शहद 20 से 30 तुलसी के पत्तों को मिक्सी में पीस कर उसका रस निकाल लें। इस रस को आधा चम्मच बेसन और कुछ बूंद शहद के साथ मिलाएं। इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगाएं और कुछ देर के बाद चेहरे को हल्के गरम पानी से धोएं। ठंडे फेस पैक से चेहरा बिल्कुल ठंडा हो जाएगा।।
Tulsi Facepack Ke fayde तुलसी फेस पैक के फ़ायदे:
यौन रोगों के इलाज में:- पुरुषों में शारीरिक कमजोरी होने पर तुलसी के बीज का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है. इसके अलावा यौन-दुर्बलता और नपुंसकता में भी इसके बीज का नियमित इस्तेमाल फायदेमंद रहता है.
अनियमित पीरियड्स की समस्या में:-अक्सर महिलाओं को पीरियड्स में अनियमितता की शिकायत हो जाती है. ऐसे में तुलसी के बीज का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है. मासिक चक्र की अनियमितता को दूर करने के लिए तुलसी के पत्तों का भी नियमित किया जा सकता है.
सर्दी में खास:- अगर आपको सर्दी या फिर हल्का बुखार है तो मिश्री, काली मिर्च और तुलसी के पत्ते को पानी में अच्छी तरह से पकाकर उसका काढ़ा पीने से फायदा होता है. आप चाहें तो इसकी गोलियां बनाकर भी खा सकते हैं.
दस्त होने पर:- अगर आप दस्त से परेशान हैं तो तुलसी के पत्तों का इलाज आपको फायदा देगा. तुलसी के पत्तों को जीरे के साथ मिलाकर पीस लें. इसके बाद उसे दिन में 3-4 बार चाटते रहें. ऐसा करने से दस्त रुक जाती है.