प्रसिद्ध अर्थशास्त्री थॉमस राबर्ट माल्थस सर्वप्रथम ऐसे अर्थशास्त्री थे, जिन्होंने संसार का ध्यान आर्थिक व सामाजिक समस्याओं की ओर आकर्षित किया । उनका जनसंख्या सम्बन्धी सिद्धान्त एक महत्त्वपूर्ण सिद्धान्त है ।
◆ थॉमस का जन्म और उनके माता पिता ◆
थॉमस राबर्ट माल्थस का जन्म सन् 1766 ई॰ में इंग्लैण्ड के राकरी नामक स्थान में हुआ था । उनके पिता का नाम थॉमस डेनियल माल्थस था। उनके पिता पेशे से एक वकील थे ।
◆ थॉमस का निजी जीवन ◆
1799 से 1802 तक यूरोप के कुछ देशों का भ्रमण किया । 1805 में उनका विवाह हो गया । वे 1807 में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर नियुक्त हुए । 31 वर्ष की अवस्था में वे पादरी बन गये ।
◆ थॉमस की पढ़ाई लिखाई ◆
माल्थस ने अपनी शिक्षा कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से पूर्ण की । सन् 1791 में उन्होंने एम॰ए॰ की पढाई पूर्ण की । सन् 1798 में माल्थस के निबन्ध ”ऐन एस्से ऑन द प्रिसिपल ऑफ पॉपुलेशन ऐज इट एफेक्ट्स द फ्यूचर इंपूवमेंट ऑन द सोसाइटी” ने काफी प्रसिद्धि पायी।