खिलौने से लेकर बर्तन, बर्तन से लेकर फर्नीचर, डेली यूज़ की जाने ज्यादातर वस्तुओं को आज कल प्लास्टिक से ही बनाया जाता है। जैसे :-
लाइट होल्डर, प्लास्टिक जार, एलईडी में लगने वाले डिफ्यूजर एवं प्रैक्टिकल ट्रांसफार्मर वाइंडिंग जैसी चीजें भी बनती हैं.
★ मशीन की कीमत एवं कहाँ से खरीदें :—
1.5 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक प्लास्टिक बनाने वाली मशीन आती है। इसे आप अपनी बजट के अनुसार जैसे पूँजीअनुसार ख़रीद सकते है। आप मशीन को मार्किट मे रिसर्च करके ले सकते है। इसके अलावा आप इसे ऑनलाइन भी अलीबाबा या इंडियामार्ट जैसी वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
★ व्यापार के लिए स्थान की आवश्यकता :–
3000 वर्ग फुट की जगह आपके व्यापार के लिए सही रहेगी। अगर आप इस व्यापार को स्टार्ट करने वाले है तो आपके पास एक बड़ा स्पेस तो होना ही चाहिए। इस जगह का इस्तेमाल आप मशीन को रखने और वहाँ तैयार माल और कच्चे माल को रख सकते है। अगर ये जगह आपकी निजी है तो बहुत अच्छी बात है नही तो जगह आप किराए पर भी ले सकते है।
ध्यान रहे आप यह व्यापार ऐसे स्थान पर शुरू करें, जहाँ आसपास के लोगों को इससे कोई परेशानी न हो, क्योंकि आप जिस मशीन का उपयोग कर रहे हैं, उसकी आवाज एवं प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण के चलते आस-पास के लोगों को परेशनी हो सकती है.
★ बने हुए सामान को कहाँ बेचेंगे :–
प्लास्टिक से बने लाइट होल्डर, एलईडी में लगने वाले डिफ्यूजर एवं प्रैक्टिकल ट्रांसफार्मर वाइंडिंग आदि उत्पादों की आवश्यकता अधिकतर इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स समान बनाने वाली कंपनियों को पडती हैं. आप इन कंपनियों से संपर्क कर अपने इन उत्पादों को होलसेल में बेच सकते हैं. ये सभी उत्पाद आप 100 से 200 रूपये प्रति डिब्बे के आधार पर बेच सकते हैं, जिसमे आपको 20 से 50 रूपये तक का मुनाफा हो सकता है. आप चाहे तो इसे खुद रिटेल में भी बेच सकते हैं. इसके अलावा जब आप प्लास्टिक से बने जार एवं अन्य उत्पाद बनाते हैं, तो इसे आप प्लास्टिक की किसी रिटेल शॉप में या होलसेल मार्केट में आसानी से बेच सकते हैं. खुद की रिटेल शॉप में भी आप इसे अच्छे दामों में बेचकर काफी सारा मुनाफा कमा सकते हैं. हालाँकि इसे होलसेल मार्केट में बेचना बेहतर विकल्प हो सकता है, क्योंकि आपके लिए रिटेल एवं उत्पाद मैन्युफैक्चरिंग दोनों काम साथ में करने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है.
★ कुल निवेश एवं मुनाफा :—-
अगर आपके पास 3 से 4 लाख रुपये का निवेश है तो आप ये व्यापार स्टार्ट कर सकते है। इसमें आपका कच्चा माल, मशीनरी, स्थान एवं अन्य सभी खर्च है। इसमें विभिन्न तरह के उत्पादों का निर्माण हो सकता है, इसलिए आप अलग – अलग उत्पाद की अलग – अलग कीमत निर्धारित कर मुनाफा कमा सकते हैं. यदि आपका यह व्यापार बेहतर तरीके से स्थापित हो गया, तो इससे आप प्रतिदिन 5000 रूपये तक की कमाई भी कर सकते हैं.
★ व्यापार का रजिस्ट्रेशन :–
व्यापार को स्थापित करने से पहले आपको अपने व्यापार को कानूनी रूप से रजिस्टर करना इसलिए आवश्यक है, ताकि इससे यह साबित हो सके, कि आप कोई भी गैर – कानूनी काम नहीं कर रहे हैं, इसके लिए आपको निम्न रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस की आवश्यकता होगी –
व्यापार रजिस्ट्रेशन :
यह रजिस्ट्रेशन किसी भी व्यापार के लिए परमावश्यक हैं. अतः आप अपने इस व्यापार को एक यूनिक ब्रांड के नाम के साथ स्थानीय लोकल अधिकारी के कार्यालय में जाकर रजिस्टर करा सकते हैं.
एमएसएमई के तहत रजिस्ट्रेशन :-
यदि आप कोई व्यापार शुरू करते हैं, तो उस व्यापार को आपको भारत सरकार के एमएसएमई उद्योग आधार में भी रजिस्टर करना चाहिए.
एनओसी :- चूकिं प्लास्टिक से बने इन उत्पादों को बनाने में प्रदूषण भी हो सकता है, इसलिए आपको अपने लोकल अधिकारीयों से एनओसी भी प्राप्त करनी आवश्यक है. जब तक आपको एनओसी नहीं मिलेगी, आप अपना व्यवसाय शुरू नहीं कर सकेंगे. इसलिये आपको अपने व्यापार को शुरू करने के लिए बेहतर स्थान का चयन करना बहुत जरुरी है. ताकि आपको एनओसी आसानी से मिल सके.
जीएसटी नंबर :- आपको अपने व्यापार को रजिस्टर करने के बाद इसके लिए एकजीएसटी नंबर भी लेना होगा. क्योंकि आज यह भी बहुत जरूरी हैं.
★ कंपनी का प्रचार प्रसार :—
सभी खर्च करके यदि आप अपने उत्पाद का प्रचार प्रसार नही कर रहे है तो आपका व्यापार आपको ज्यादा मुनाफ़ा नही दे पाएगा। इसके लिए आपको विज्ञापन का अभी सहारा लेना होगा जिससे आपका उत्पाद ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच जाए। इसके लिए आप अखबार, न्यूज़ चैंनल, पत्रिका, रेडियो, वेबसाइट , होर्डिंग्स, कैलेंडर विभिन्न तरीकों से प्रचार करवा सकते है। आप सोशल मीडिया जैसे वाट्सअप , फेसबुक, इंस्टाग्राम और भी माध्यमों की मदद ले सकते है।