खेल में उम्दा प्रदर्शन के लिए सही टाइमिंग बेहद जरूरी है और अगर बात क्रिकेट की हो तो ये बात और ज़रूरी हो जाती है लेकिन शुक्रवार को न्यू जीलैंड के क्राइस्टचर्च में ‘टाइमिंग’ से का सही न होने पर ही बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को ज़िन्दगी बच सकी। न्यू जीलैंड के इतिहास में यह सबसे भयानक आतंकवादी हमला था ।इस हमले मे लगभग 49 जानें चली गयी। लेकिन खेलने गयी बांग्लादेशी टीम बेहद खुशकिस्मत क्योंकि जब वो नमाज पढ़ने जा थी ये वही मस्जिद थी जिसमें आतंकी हमला हुआ टीम थोड़ा देर से पहुँची थी। इसकी वजह थी बांग्लादेशी कप्तान महमूदुल्लाह द्वारा हड़बड़ी में ही सही, लेकिन 9 मिनट तक की गई प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस।
बांग्लादेश की पूरी टीम को हेगली पार्क स्थित उसी मस्जिद अल नूर में नमाज अदा करने जाना था, जो बंदूकधारी की भयावह गोलीबारी का शिकार हुई। इसके अलावा एक और मस्जिद को भी निशाना बनाया गया। उन 9 मिनटों ने क्रिकेटरों को जिंदगी बख्श दी। टीम शनिवार से न्यू जीलैंड के खिलाफ अपना तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेलने जा रही थी और इसी के साथ उनके टूर का भी अंत होता, लेकिन अब हमले के बाद आखिरी मैच को भी रद्द कर दिया गया है। घटना के दौरान वहां बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी मौजूद थे. बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी तमीम इकबाल ने ट्वीट कर कहा, ”गोलीबारी में पूरी टीम बाल-बाल बच गई. बेहद डरावना अनुभव था”. बताया जा रहा है कि घटना के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ी किसी तरह मस्जिद से सुरक्षित निकलने में सफल रहे. आपको बता दें कि बांग्लादेश की टीम को कल क्राइस्टचर्च में ही टेस्ट मैच खेलना है.
आईसीसी ने टेस्ट रद्द होने का पूरा समर्थन किया है।न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा एर्डर्न ने कहा, ‘यह सुनियोजित आतंकी हमला था’. हमलावर दक्षिणपंथी आस्ट्रेलियाई नागरिक था. प्रधानमंत्री जेसिंडा एर्डर्न ने न्यू प्लाईमाउथ में मीडिया को संबोधित करते हुए क्राइस्टचर्च की घटना (Christchurch Mosque) को न्यूजीलैंड के इतिहास की सबसे खराब घटना बताया है. दूसरी तरफ, पुलिस ने इस घटना के बाद 4 लोगों को हिरासत में लिया है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक गोलीबारी (New Zealand shooting) के दौरान मस्जिद में कई लोग हताहत हुए हैं. जबकि एक अन्य मस्जिद को खाली करा लिया गया.
भारतीय दूतावास ने जारी किए नंबर
इसी बीच वहां स्थित भारतीय दूतावास ने किसी भी लापता भारतीय की जानकारी के लिए दो फोन नंबर जारी किए हैं।
भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट कर कहा- क्राइस्टचर्च गोलीबारी की घटना से स्तब्ध हूं। कोई भी भारतीय जिन्हें मदद की जरूरत हो वे इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं- 021803899 और 021850033
इधर दिल्ली में भी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि हम वहां के स्थानीय प्रशासन से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। यह काफी संवेदनशील मामला है इसलिए हम किसी की पुख्ता जानकारी और उनके नंबर नहीं जारी करते हैं।
इस बीच एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी उस घटना के वक्त वहां पर एक भारतीय के मौजूद होने का दावा किया था।