सिर में जुएं हो जाना एक आम बात है पर अगर आप ये सोचती हैं कि गंदगी से रहने की वजह से ही सिर में जुएं पड़ते है तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं है.सिर में जूं होने से खुजली बहुत ज्यादा पड़ती है और हर समय झुनझुनी सी होती रहती है क्योंकि वो खून पीते रहते हैं। बाजार में कई ऐसे कैमिकल मिलते हैं जो दावा करते हैं कि उनसे जूं तुरंत निकल जाते हैं लेकिन ये कैमिकल होते है और आपके बच्चे की सिर की नाजुक त्वचा पर बुरा असर डाल सकते हैं
1.6 मिलीमीटर के आकार वाला ये कीट उड़ नहीं सकता है. स्कैल्प्स से चिपकर ये अंडे देता है और वहीं से पोषण भी प्राप्त करता है. मनुष्य के सिर से खून चूसने वाला ये कीट किसी को भी अपना शिकार बना सकता है. ये एक इंसान से दूसरे इंसान के सिर में बड़ी तेजी से चले जाते हैं. अकसर बच्चों के सिर में जुएं जल्दी पनपने लगती हैं.
“कैसे फैलती है जुए”
जुंए वाले व्यक्ति के सिर से संपर्क होने पर, उसकी कंघी इस्तेमाल करने पर, उसके कपड़ों और बिस्तर के संपर्क में आने पर ये तेजी से फैलते हैं. अगर आपके बच्चे में जुएं हो गए हैं और आप बुरी तरह परेशान हो चुकी हैं तो इन उपायों को अपनाएं. ये उपाय आपको निश्चित तौर पर राहत देंगे।
Joo ka Gharelu Upay जुए मारने के घरेलू उपाय
लहसून: लहसून की गंध बहुत तीखी होती है, अगर इसे पिसकर बालों में लगाया जाएं और घंटे भर बाद धो लिया जाएं, तो सारे जूं मरकर निकल जाते हैं। आप चाहें तो इस पेस्ट में नींबू का रस भी मिला सकते हैं।
सफेद सिरका: सोने से पहले जैसे आप अपने बालों में तेल लगाती है ठीक उसी तरह , सफेद सिरका लें और उसके अपने बालों पर लगाएं, लगाने के बाद आप तौलिया से अपने सिर को कवर कर लें और रात भर लगा रहने दें। सुबह उठकर सिर धो लें। जब आप शैम्पू करने के बाद कंघी करेगी, तो सारे जूं अपने आप बाहर आ जाएंगे।
नमक: जूं होने पर नमक काफी काम की चीज़ होती है। पांच चम्मच नमक लें और आधा कप सिरका में घोल लें। इस मिश्रण को अपनी खोपड़ी पर लगाएं और शॉवर कैप लगा लें। दो घंटे तक ऐसे ही रहने दें। इसके बाद बालों को धोकर कंघी कर लें। तीन दिन में आपको अच्छे रिजल्ट मिल जाएंगे।
मेयोनेज़: मेयोनेज़ में जूं को मारने के गुण होते हैं। इसे पीसकर सिर में लगाएं और थोड़ी बाद धो लें, जिससे जूं मर जाते हैं और निकल जाते हैं।
मक्खन: मक्खन को ब्रेड की बजाय अपने बच्चे के सिर पर लगाएं, रात भर लगा रहने दें और सुबह धो लें। इससे आपको जूं की समस्या से राहत मिलेगी।
डिटॉल: डिटॉल एक एंटीसेप्टिक होता है जो जूं को भी दूर कर सकता है। इसे लगाने के बाद आप एक घंटे तक यूं ही रहे और फिर धो लें। गाढ़ा डिटॉल लगाने से अच्छा होगा कि आप उसमें हल्का सा पानी भी मिला लें, वरना त्वचा में जलन पड़ सकती है।
कागजी नींबू :- कागज़ी नींबू के रस तथा पिसे हुए लहसुन को एक साथ मिलाकर, रात को सोते समय अपने बालों में लगा लें। और सुबह बढ़िया से बाल धोकर साफ कर लें। बालों के जुए और लीख ख़त्म हो जायेंगे।
नीम के ताज़े पत्ते पीसकर बालों में लगाने से जुए और लीख दोनों समाप्त हो जाते हैं।
प्याज का रस निचोड़कर अपने बालों में लगायें। 2-3 घंटे बाद धोकर साफ़ कर लें, जुए और लीख दोनों समाप्त हो जायेंगे।
20 ग्राम की बराबर मात्रा में सुहागा और फिटकरी दोनों 250 ग्राम गरम पानी में मिलाकर, सिर के बालों को मलकर मालिश करने से जुए मर जाते हैं।
सीताफल के बीज को पीसकर पानी में भिगो लें। फिर अपने बालों में मलकर लगायें करें और साफ कर धो लें। जुए और लिख दोनों मर जायेंगे।