दोस्तों! आजकल मार्किट मे आपको हर तरह की दुकानें मिल जाएंगी जैसे :– कपड़े, खिलौने, खाने पीने, बाल काटने और भी न जाने कितनी ही सर्विसेज और वस्तुओं की दुकानें आपको मिल जाएंगी। उसी तरह मार्किट मे हार्डवेयर की दुकान भी होती है। ये सब दुकानें आम जनता की ज़रूरतों और उनको सेवा देने के लिए होती है। ऐसी ही हार्डवेयर की दुकानें होती है। यहाँ आपको लोहे के सारे समान मिल जाते है।
★ हार्डवेयर के अंतर्गत आने वाले सामान : Hardware Shop Kaise Khole
हार्डवेयर की दुकान खोलने से पहले हमको ये जान लेना चाहिए की हार्डवेयर मे क्या क्या सामान आते है। चेन, रस्सी, स्टेपल, तार, पेच, पाइप, अलग-अलग प्रकार के हथोड़े, कील, प्लास, टेप और इत्यादि हार्डवेयर के सामान होते हैं, जिनका इस्तेमाल, कारपेंटर, मैकेनिक, घर बनाने वाले मिस्त्री द्वारा अधिक किया जाता है। आप हार्डवेयर की दुकान खोल कर ये सब सामान बेचे क्योंकि इस सब चीज़ों की ज़रूरत पब्लिक को आये दिन होती है जिससे आपको खूब मुनाफ़ा होगा।
★ कौशल और अनुभव :—–
आपको हार्डवेयर की दुकान खोलने के लिए ज़्यादा पढ़े लिखे होने की कोई ज़रूरत नही है। आपको ज़रूरत है कि बस हार्डवेयर के सामान की जानकारी और उनको कैसे रखा जाता है इस बारे मे आपको जानकारी होनी चाहिए। और अगर कोई अनुभव नही है तो किसी एक्सपर्ट के साथ रहके काम को सीख सकते है।
★ स्थान का चयन :—-
दुकान खोलने के लिए आपको किसी ऐसे जगह की चुनाव करना होगा जहाँ ज्यादा लोग बाग आते जाते हो, भीड़ भाड़ इलाका हो जिससे आपकी दुकान पे ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की नज़र पड़े। अगर दुकान किसी ऎसे जगह वे है जहाँ ज़्यादा लोग न रहते है बिक्री थोड़ी मुश्किल हो जाती है। आपको दुकान के साइज पे भी ध्यान देने की ज़रूरत है यानी आपको दुकान बड़े कमरे की लेनी चाहिए क्योंकि ताकि आपको पाइप और सीढ़ी, जैसे हार्डवेयर सामानों को रखने में कोई दिक्कत ना हो.हार्डवेयर की दुकान में कई तरह के सामान रखे जाते हैं, जिसमें से कुछ सामान थोड़ी जगह घेरते हैं, तो कुछ सामानों को रखने के लिए अधिक जगह की जरूरत पड़ती है.
★ बजट और अन्य खर्चे :—-
हार्डवेयर की सामान्य दुकान खोलने में आपको कम से कम दो लाख रुपए का खर्चा आ सकता है. वहीं अगर आप काफी बड़ी दुकान खोलते हैं तो ये खर्चा चार लाख रुपए तक आ सकता है.साथ ही में जब आपकी हार्डवेयर की दुकान शुरू हो जाएगी तो आपको कई तरह के अन्य खर्चे भी समय समय पर उठाने पड़ेंगे, जैसे कि दुकान का किराया, दुकान की बिजली का खर्चा, कर्मचारियों की आय और इत्यादि. इसलिए आप इन खर्चों को भी अपने बजट में जोड़ लें. ताकि जब आप दुकान शुरू करें तो आपके द्वारा निर्धारित किया गया बजट कम ना पड़े.
★ ज़रूरी परमिट और लाइसेंस प्राप्त करें :–
आप जिस राज्य में अपनी हार्डवेयर की दुकान खोल रहे हैं आपको उस राज्य की स्थानीय नगर पालिका से अपनी दुकान को शुरू करने से पहले लाइसेंस प्राप्त करना होगा और साथ में ही अपनी दुकान को भारतीय दुकान और स्थापना अधिनियम के तहत पंजीकृत भी करवाना होगा. वहीं अगर आपको लाइसेंस लेने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं है तो आप किसी वकील से मदद ले सकते हैं.
● आयकर के लिए रजिस्टर करवाएं :–
अपनी दुकान को शुरू करने से पहले आपको आयकर भरने से जुड़े हुए सभी प्रकार के पंजीकरण भी करवाने होंगे. वहीं अगर आपको आयकर किस तरह से भरा जाता है और इससे जुड़े हुए पंजीकरण कैसे करवाए जाते है. इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आप किसी चार्टर्ड एकाउंटेंट की सहायता ले सकते हैं. याद रहे कि जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाना हर दुकानदार के लिए अनिवार्य है और आप इसे जरूर करवा लें और अपना जीएसटी नंबर ले लें.
★ कैसे कमाएं अधिक मुनाफा :—-
हर उत्पाद की बिक्री पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन कंपनियों द्वारा दिया जाता है और ये प्रॉफिट मार्जिन किन्हीं उत्पादों पर ज्यादा होता है और किन्ही उत्पादों पर कम दिया जाता है और इन उत्पादों पर मिलने वाला ये प्रॉफिट ही आपकी इनकम होगी.
आइये जानते है कि और भी क्या क्या तरीक़े है इस बिज़नेस मे प्रॉफ़िट कमाने के ।
● लोगों से करें संपर्क–
हार्डवेयर की दुकान पर कई प्रकार के टूल, बेचे जाते हैं और इन टूल का सबसे अधिक इस्तेमाल कारपेंटर, पेंटरों और मिस्त्री द्वारा किया जाते हैं, इसलिए अगर आप अपने सामान की अधिक बिक्री करना चाहते हैं, तो आप अपने एरिया के कारपेंटर और जो लोगों घर बनाने का कार्य करते हैं, उनसे संपर्क में रहें,. ताकि अगर उनको कभी भी इस प्रकार के सामान की जरूरत पड़े तो वो आप से ही इन्हें खरीदें, वहीं आप इन्हें ये सामान बेच कर पैसे कमा पाएं.
● वेबसाइट के जरिए –
आजकल अधिकतर लोगों द्वारा वेबसाइट के जरिए ही शॉपिंग की जाती है और ऐसे में अगर आप भी वेबसाइट के साथ अपने व्यापार को जोड़ लेंगे, तो आप अधिक से अधिक ग्राहकों तक अपना सामान पंहुचा सकेंगे. वहीं आप अपने दुकान के जरिए बेचे जाने वाले हार्डवेयर के सामानों को अपनी खुद की वेबसाइट शुरू करके भी बेच सकते हैं या फिर किसी अन्य शॉपिंग वेबसाइट के जरिए भी अपने हार्डवेयर के सामान को बेच सकते हैं.
● विज्ञापन के जरिए :—
ग्राहकों तक अपनी दुकान के बारे में जानकारी पहुंचाने के लिए, आप लोकल अखबार में अपने दुकान का विज्ञापन दे सकते हैं या फिर अपनी दुकान का बोर्ड सड़कों के किनारे भी लगा सकते हैं.
Hardware Shop Business Idea, How to Start Hardware Business