भारत में गोवा को अल्टीमेट पार्टी डेस्टिनेशन माना जाता है। गोवा के कसीनो सबसे ज्यादा फेमस है। यहां के बीच, लैंडस्केप, कसीनो, नाइट क्लब, पब्स, रेस्टोरेंट और बेस्ट होटल यहां सभी आसानी से मिल जाएंगे। यहां वाटर स्पोर्ट्स, स्ट्रीट मार्केट और नाइट मार्केट का भी ऑप्शन है।पूरी दुनिया में गोवा अपने खूबसूरत समुंदर के किनारों और मशहूर स्थापत्य के लिये जाना जाता है। गोवा सबसे अधिक, युवाओं के बीच फेमस है. हर कोई अपने दोस्तों के साथ वहां छुट्टी बिताने जाना चाहता है. गोवा का मस्ती भरा माहौल, पार्टी, बीच, एडवेंचर खेल, प्राकतिक सुन्दरता और यहाँ का इतिहास सबको इससे प्यार करने के लिए मजबूर कर देता है.
गोवा के मनभावन बीच की लंबी कतार में पणजी से 16 किलोमीटर दूर कलंगुट बीच, उसके पास बागा बीच, पणजी बीच के निकट मीरामार बीच, जुआरी नदी के मुहाने पर दोनापाउला बीच स्थित है। वहीं इसकी दूसरी दिशा में कोलवा बीच ऐसे ही सागरतटों में से है जहां मानसून के वक्त पर्यटक जरूर आना चाहेंगे। यही नहीं, अगर मौसम साथ दे तो बागाटोर बीच, अंजुना बीच, सिंकेरियन बीच, पालोलेम बीच जैसे अन्य सुंदर सागर तट भी देखे जा सकते हैं।
ऐसे ही आज हम गोआ के उन बीचों की बात करेंगे जो दो दिलो के प्यार के लिए बेस्ट माना जाता है ।यहाँ दो प्यार करने वालो का प्यार एक अलग ही लेवल पे जाता है।
1. अगोंडा : यह साउथ गोवा में स्थित है. यह बहुत लम्बा एवं चौड़ा बीच है. शहर के शोरगुल से दूर, यहाँ आने से मन शांत होता है. यहाँ बहित अधिक लोगों की भीड़ भी नहीं होती है. जो कोई बस रिलैक्स करना चाहता है, उसे इस बीच में जरुर जाना चाहिए. यहाँ बीच किनारे हट्स है, जहाँ आप रुक सकते है और प्रकृति की सुन्दरता का मजा ले सकते है.
2 . अंजुना : यह नार्थ गोवा में है. यहाँ हर बुधवार फ़्ली मार्किट लगता है, जहाँ लोग बहुत अधिक मात्रा में आते है और शॉपिंग का मजा लेते है. इस बीच में हमेशा लोगों की भीड़ देखी जा सकती है.
3 .अरम्बोल : नार्थ गोवा में स्थित यह बीच, गोवा के अंत में बसा है. जो आजकल लोगों का चाहिता बीच बना हुआ है. यहाँ योग, मेडिटेशन भी लोग करते है. इस बीच में तरह तरह के वाटर स्पोर्ट्स भी होते है, साथ ही समुद्र किनारे डोल्फिन को भी देखा जा सकता है. यह बीच रात भर खुला रहता है, रात के समय यहाँ मौहोल और सुहावना हो जाता है. हल्की म्यूजिक के साथ, लोग यहाँ शानदार शाम बिताने आते है. गोवा से दूर होने के कारण यहाँ भीड़ कम होती है, शोरगुल से दूर ये पीसफुल प्लेस है.
4 .वर्का समुद्र तट : वर्का समुद्र तट गोवा के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। यह गोवा के सबसे आकर्षक और खूबसूरत तटों में से एक है और बिनोलिम से 2 किलोमीटर की दूरी पर है। इस तट पर बड़ी संख्या में लकड़ी की नाव होती हैं जो शहर के मछुआरों की होती हैं।
गोवा में वर्का समुद्र तट अपनी नर्म सफेद रेत और सफाई के लिए मशहूर है। यह गोवा के सबसे साफ तटों में से एक है और सैलानी यहां एकांत में कुछ खास समय बिताते हैं।
5 .वागातोर बीच : वागातोर बीच मापुसा रोड के पास उत्तर गोवा में राज्य की राजधानी पणजी से 22 किलोमीटर दूर स्थित है और यह गोवा के अन्य तटों के मुकाबले कम भीड़ वाला और अलग थलग स्थान है। इसमें शुद्ध सफेद रेत, काली लावा चट््टानें और नारियल और खजूर के लहलहाते पेड़ हैं।इस बीच के दक्षिणी छोर पर अस्थायी कैफे की एक पंक्ति है जो छाया देने का काम करती है। यहां पर ज्यादातर इजरायीली लोगों की भीड़ होती है। अंजुना की तरह ही वागातोर भी शांत और तुलनात्मक रुप से अविकिसत है जो कि बजट यात्रियों को अपील करता है। यहां आवास सीमित हैं।
पलोलेम बीच पलोलेम बीच दक्षिण गोवा के कानाकोना जिले में चैडी के 2 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है। कुछ सालों पहले तक सैलानियों का इस बीच में आनाजाना नहीं था, लेकिन पिछले कुछ समय में यहां विकास हुआ और व्यवसायिक गतिविधियां बढ़ने के साथ ही सैलानियों की भीड़ होने लगी। कानाकोना के दक्षिणी तालुका में पश्चिमी घाट की पृष्ठभूमि में यहां से खूबसूरत सूर्यास्त और सूर्योदय देखा जा सकता है। पलोलेम बीच यहां आने वाले के मन में शांति भर देती है जो कि इस बीच की खासियत है।
6. गलजीबाग बीच : देश-दुनिया में मशहूर मॉरजिम तट की तरह गलजीबाग तट भी विलुप्तप्राय ऑलिव रिडली कछुए के अंडे देने और सेने वाली जगह है. मगर मॉरजिम तट के भीड़भाड़ के बजाय यह तट अपेक्षाकृत शांत रहता है. हां एक अच्छी बात यह है कि यहां कुछ बेहतरीन और स्वादिष्ट सीफूड्स मिलते हैं. गलजीबाग तट कानाकोना से 18 कि.मी की दूरी पर है, जो तालपोना नदी के दक्षिणी मुहाने पर स्थित है.
7.कोला बीच: यहां रहने वाले स्थानीय लोग भी इस तट से वाकिफ़ नहीं हैं. इस छिपे हुए समुद्री तट तक पहुंचने के लिए आपको कानकोना के दक्षिणी हिस्से की ओर जाना होगा, और फिर वहां से आपको संकेतों का पीछा करना होगा. सुनने में ही कितना दिलचस्प लग रहा है न. नारियल के पेड़ों और सुरमयी सुहाने आसमान का बैकग्राउंड में होना बेस्ट फीलिंग है. अगोंडा तट से सिर्फ़ 5 मिनट की दूरी पर स्थित यह तट झील से घिरा हुआ है. यहां की सबसे अच्छी बात यह है कि यहां रात को रुकने के लिए झोपड़ीनुमा घर भी बने हैं. और यहां रुक कर आप समंदर और वादियों का पूरा मज़ा ले सकते हैं.
9.बटरफ्लाई बीच : इस अप्रतिम सौंदर्य वाला समुद्री तट का सिर्फ़ नाम ही ख़ूबसूरत नहीं है बल्कि इसकी अनछुई ख़ूबसूरती की वजह से यह सैलानियों के बीच भी ख़ासा चर्चित है. अगर आप एकांत चाहते हैं तो इससे बढ़िया जगह शायद ही कोई हो. बटरफ्लाई द्वीप पर स्थित जगह बेजोड़ है. इस जबरदस्त तट तक पहुंचने के लिए आपको अगोंडा या पलोलेम तट से नाव के सहारे जाना पड़ेगा.
10. बेतुल बीच : बेहद चौड़ा और पट्टीदार यह समुद्री तट मरगांव से 18 कि.मी की दूरी पर है. यहां के नज़ारे आपको किसी पारम्परिक समुद्री गांव जो मत्स्य पालन के धंधे में लगा हुआ है की याद दिला देगा. इसके नज़दीक एक 17वीं शदाब्दी का किला और एक खाड़ी भी है. यहां पहुंचने के लिए पहले आप मोबोर तट सड़क के रास्ते पहुंचे, और वहां से कैवेलोसिम-ऐसोलना फेरी की मदद से साल नदी होते हुए यहां तक पहुंचे.