आप शादीशुदा जोड़े है और आप हनीमून पे न जाए ऐसा कैसे हो सकता है। अपना पहला रोमांटिक सफर खास होता है। आप भी गोवा की भीड़ भाड़ और कम बजट मे हनीमून डेस्टिनेशन की तलाश में हैं तो पूर्वोत्तर की हसीन वादियां आपका इंतजार कर रही हैं। चरमराती लकड़ियों की बीच घूमना, उच्च गुणवत्ता वाली स्पा थेरेपी, तरोताजा व्यंजनों के साथ कैंडल लाइट डिनर और रोमांच से भरपूर सैर सपाटा आप में जोश भर देता है। लंबे हनीमून के लिए पूर्वोत्तर एक बेहतर विकल्प है।
पश्चिम बंगाल का कैलिम्पोंग: बर्फ से ढकी चोटियों वाला यह स्थान, भारत के पश्चिम बंगाल राज्य में एक सुंदर सा हिल स्टेशन है जो समुद्र तल से 4000 फीट की ऊंचाई पर है जो रोमांस के लिए बेहद अनुकूल है। यह जगह शांत, सुखद और ऑर्चिड, एमरीलिस, गुलाब, डहेलिया और ग्लैडिओली जैसे फूलों के लिए मशहूर है और यहां ताजा शुद्ध हवा चलती है । जो वहां की संस्कृति, भोजन, के साथ – साथ लोगों का बौद्ध मठ के प्रति झुकाव, क्लाउडेड लियोपार्ड, रेड पांडा, साइबेरियन बीजल, बार्किंग डीयर का लुत्फ उठाया जा सकता है। इस शहर में पक्षियों की भी विस्तृत विविधता देखी जा सकती है। यदि आप हनीमून मनाने के लिए सोच रहे है तो ये कपल्स के लिए शानदार जगह है। यह स्थान एक आदर्श पिकनिक स्थल है।
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल:- इस खूबसूरत जगह पर यूं तो घूमने के लिए कई जगह हैं, जो न सिर्फ सिंगल्स के लिए बल्कि कपल्स के लिए भी बेस्ट हैं। ऐतिहासिक टॉय ट्रेन हो या फिर सड़क मार्ग, बागडोगरा हवाईअड्डे/न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से होकर कुर्सियांग और घूम की खड़ी चढ़ाई से पहले रास्ते भर हवा में लहराते चाय के बागान और हरी-भरी वादियों से होते हुए आप आखिर पहुंचेंगे- थंडर ड्रैगन। हिमालयन माउंटेनियरिंग
इंस्टीट्यूटदार्जिलिंग ,पद्मजा, नायडू हिमालयन जूऑलजीकल पार्क, क्वीन ऑफ हिल्स ,टाइगर हिल ,जैपनीज पीस पगोडा ,बतासिया लूप सभी देखने और घूमने लायक जगह है।
गंगटोक सिक्किम:- गंगटोक भारत के सिक्किम राज्य का एक बहुत ही आकर्षक शहर है| यह शहर रानीपूल नदी के पश्चिम की ओर बसा है। यहां से कंचनजंघा शिखर की संपूर्ण शृंखला की सुंदर दृश्यावली दिखाई देती है। हैं। हनीमून की यादगार खरीदारी के लिए कॉटेज इंडस्ट्रीज, सिक्किम का पुराना और नया बाजार काफी सस्ते हैं। यहां सिक्कम के प्रसिद्ध कालीन, थांगका दीवार के पर्दे, शर्ट, जूते, मखमली फर से बनी शॉल और लकड़ी की नक्काशी के सामान सस्ते दाम पर उपलब्ध हैं। गंगटोक के प्राचीन मंदिर, महल और मठ आपको सपनों की दुनिया की सैर कराएंगे। इसकी ताजा हवा, वन, पहाड़, घाटियां और बर्फ से ढकी चोटियां आपके मन को बहुत ही राहत पहुचाएगी। गंगटोक देश के सबसे अच्छे ट्रेकिंग स्पाट के लिए प्रसिद्ध है।
शिलांग मेघालय:- मेघालय की राजधानी शिलांग तो वैसे भी बेहद खूबसूरत जगह है लेकिन मानसून के मौसम में यहां की खूबसूरत दोगुनी हो जाती है। आप यहां की वार्ड झील में वोटिंग कर सकते हैं, बोटेनिकल गार्डन और म्यूजियम देख सकते हैं और जैपनीज गार्डन के साथ बने लेडी हैदरी पार्क की सैर भी कर सकते हैं। यहां के बारा बाजार से फैशनेबल और यादगार सामान की खरीदारी के साथ ही मेघालय की सबसे ऊंची जगह शिलांग पीक पर पिकनिक का आनंद ले सकते हैं। इस मौसम में शिलांग के झरनों के पानी का बहाव तेज हो जाता है। इसके अलावा यहां की पहाड़ियों पर फैली हरियाली आपको खुशियों से सराबोर कर देगी। मेघालय का अर्थ मेघों का निवास होता है। इसका यह नाम यहां दुनिया में सर्वाधिक बारिश होने की वजह से पड़ा।
चेरापूंजी, मेघालय:- यह भारत के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एकमिस्टी घाटियों और झाग वाली नदियों के ऊपर, घने बादलों में बँधी हुई और एक पलायन पर झुकी हुई है, चेरापूंजी (4,500 फीट) है। यह एक आश्चर्यजनक स्थान है और साल भर हुई बारिश ने चेरापूंजी को बहुत पहले से ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में प्रतिष्ठित कर दिया था क्योंकि यह धरती पर सबसे ज्यादा जगह थी, जहां मिलीमीटर की बजाय बारिश पैरों में दर्ज की जा सकती है। खाने के वक्त यहां के पारंपरिक खासी व्यंजन का भी लुत्फ उठा सकते हैं और हां झिलिमलाते तारों के बीच कैंडल लाइट डिनर करना न भूलें।
जलवायु परिवर्तन ने चेरापूंजी को सबसे ऊपरी ‘गीले’ स्लॉट से बाहर निकाल दिया है। उचित रूप से, चेरापूंजी मेघालय राज्य के बादलों के बीच स्थित है। है।