कंडोलेंस मेसेज इन हिंदी | Condolence Message in Hindi
” जब अपने चले जाते हैं तो दुःख होता है, मगर सच यह भी है कि शरीर नशवर है हमें यही दुआ करनी चाहिए कि जो जीव आत्मा आज हमारे बीच नहीं है प्रभु उसे मोक्ष प्रदान करें “
” जाने वाले कभी नहीं आते, जाने वालों की बस याद आती है “
“बात कड़वी मगर सच हैं, मृत्यु ही जीवन का सत्य हैं… ॐ शांति ॐ“
“अच्छे लोग दिलों में इस तरह उतर जाते हैं कि मरने के बाद भी अमर हो जाते हैं”
“हम आपको बस यह जानना चाहते हैं कि हम आपके पिता के बारे में सुनकर वास्तव में खेद व्यक्त करते हैं, वह एक अद्भुत व्यक्ति थे। उनको शांति मिले”
“मुमकिन है की तुम खुद को कभी तनहा पाओ
याद बस यह रखना कि
उम्मीदें उनको भी थी तुमसे जो आज हैं चले गये”
” दुःखद समाचार प्राप्त हुआ.
इस दुःख भरे समय में
ईश्वर आपको और आपके
परिवार को शक्ति और साहस दे”
“बात कड़वी मगर सच हैं,
मृत्यु ही जीवन का सत्य हैं.”
“दुख कितना भी बड़ा क्यों ना हो
धैर्य और संतुलन रखिए
समय आपको हारने नहीं देगा”
” इस संसार में जो वस्तु पैदा होती है, वो समाप्त भी होती है —–उसके लिए रोना नहीं चाहिए”
” ज़िन्दगी मिली है तो मरना भी तय है “
” ग्राहक और मौत का कोई भरोषा नहीं, ये कब आ जाए कोई नहीं जानता “
” बगीचे मे फूल तो सिर्फ कुछ दिनों के लिए खिलता है, भगवान तो सिर्फ उन्हे अपने पास बुलाता है जो उसे सबसे प्यारा लगता है”
“मृत्यु परम सत्य है और शरीर नश्वर है। लेकिन फिर भी, मन आपके इस तरह से दुनिया से जाने का दर्द सहन नहीं कर सकता है। आपकी आत्मा को शान्ति मिले“