सर्दियों का मौसम आ गया है और आ गया है अच्छा अच्छा खाने और हर चीज़ का टेस्ट लेने का । दोस्तों ! अगर हम सर्दियों मे खाने पीने का ज्यादा ध्यान देंगे तो हम सर्दियों मे न फिट रह पाएंगे बल्कि सर्दियों का आनंद ले पायेंगे। इस मौसम मे हमें पहले तो गर्म खाना खाना चाहिए, बासी खाने से बचना चाहिए, हेल्थी खाना खाना चाहिए, सलाद और फलों को अपने खाने मे शामिल करना चाहिए। आइये आज हम ऐसे ही एक फल के बारे मे बात करेंगे जिसको खाने से बहुत मजा आता है । इस फ़ल के सभी दीवाने है क्या छोटे क्या बड़े। क्या जवान क्या बूढ़े !!! दोस्तों ! हम बात कर रहे है अमरूद की । सर्दी मे अमरूद खाने का अलग ही अपना मजा है।
अमरूद सेहत के लिए फायदेमंद होता है। इसकी तासीर ठंडी होती है। इसको खाने से पेट की कई बीमारियां दूर होती हैं। अमरूद कब्ज में कारगर है। इसमें विटामिन सी की पर्याप्त मात्रा होती है। आयुर्वेद में अमरूद के कई लाभ बताए गए हैं। इसके बीज भी गुणकारी माने गए हैं।
Benefits of Eating Guava in hindi
- आइये जानते है अमरूद हमारे बॉडी को कैसे फ़ायदे करता है।
अमरूद में पाया जाने वाला विटामिन ए और ई आंखों, बालों और त्वचा को पोषण देता है। - आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती हैं।
- अमरूद की पत्तियों को पीसकर उसका पेस्ट बनाकर आंखों के नीचे लगाने से काले घेरे और सूजन कम हो जाती है।
- इसको खाने से त्वचा का रंग भी साफ होता है।
- अमरूद खाने से आपको ब्लड प्रेशर के संतुलन को बनाए रखता है।
- अमरूद खाने से आपको कब्ज़ से छुटकारा मिलेगा और पाचन ठीक रहेगा।
- बॉडी मे शुगर लेवल सही रहता है। इसके सेवन से इंसुलिन की मात्रा भी बढ़ाएगा।
- कोलेस्ट्रॉल कम कर आपके मोटापे को भी कंट्रोल करता है।
- इसका सेवन आपको थायरॉइड संबंधी समस्या से भी राहत देता है।
- सुंदरता को बढ़ाता है और फेस ग्लो को भी बढ़ाता है।
- अगर आप अल्कोहल लेते है तो आपका हैंगओवर उतारने मे मदद करता है।
अमरूद खाने से हमें क्या क्या मिलते है :—
- कार्बोहाइड्रेट 14.32
- शर्करा 8.92
- वसा 0.95
- प्रोटीन2.55 ग्राम
- विटामिन ए
- बीटा कैरोटीन थायमिन (विटामिन बी)
- विटामिन बी2-0.04
- विटामिन बी6 0.11,
- विटामिन सी 228.3,
- कैल्शियम 18,
- लौह 0.26,
- मैग्नेशियम 22 ,
- मैंगनीज 0.15,
- फॉस्फोरस 40,
- पोटैशियम 417,
- सोडियम 2
- जस्ता 0.23 ।