सुरक्षाआज के नए दौर में दुनिया में हर देश अपने आप को बचाने के लिए अपने देश की सैन्य सुरक्षा को और भी ज्यादा मजबूत करना चाहते हैं और उस मजबूती को प्रदान करने के लिए वह अपनी सैन्य सुरक्षा पर अरबों रुपए खर्च कर देते हैं। आज हम आपको दुनिया केे ऐसे देशों के बारे में बताएंगे जिनकी सेनाएं दुनिया में सबसे ज्यादा शक्तिशाली की लिस्ट में आती हैं।
अमेरिका:
अमेरिका बाकि देशों की तुलना में अपनी सैन्य और रक्षा बजट पर 10 गुना से भी ज्यादा पैसे खर्च करता है। अमेरिका देश के पास अत्याधुनिक हथियार हैं और साथ ही 450 बैलिस्टिक मिसाइल, 2130 क्रूज मिसाइल और 19 विमान वाहक हैं। इनमें हवा से हवा में वार करने की क्षमता होती है। अमेरिका के इस अत्याधुनिक हथियारों के चलते ही यह दुनिया में सबसे टॉप पर है। अमेरिक की पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा शक्तिशाली नौसेना है।
रूस:
दुनिया में जिस देश के पास सबसे ज्यादा बड़े निर्यातक हथियार हैं तेा वह रूस ही है। बता दें कि रूस एक ऐसा देश है पूरी दुनिया में जिसके पास सबसे ज्यादा मजबूत टैंक फोर्स है। इस टैंक फोर्स की संख्या लगभग 15500 हैं। रूस के पास लगभग 760000 सक्रिय सेना हैं।
चीन:
दुनिया में चीन ऐसा देश है जो अमिरेका के बाद दूसरे बड़ा देश है जो अपनी सैनिक और रक्षा पर खर्च करता है। चीन की जो आर्मी है वह दुनिया में सबसे बड़ी आर्मी फोर्स है। सूत्रों के अनुसार चीन के पास करीब ढाई लाख कर्मियों वाली मिलिट्री स्ट्रेंथ है। सूत्रों की इन रिपोर्ट की माने तो चीन ने पिछले कुछ समय से अपने आयात में काफी हद तक कटौती की है। चीन ने स्वदेशी तकनीक को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने में जोर दे रहा है।
भारत
4- भारतीय सेना में लगभग 3.5 मिलियन सैनिक हैं और सेना में 3,500 टैंक और न्यूक्लियर हथियार और मिसाइल्स भी शामिल हैं। भारत भी हर वर्ष सेना के बजट को बढ़ाता जा रहा है। भारत का राष्ट्रपति तीनों सेना का सर्वोच्च कमांडर होता है। भारत के पास ब्रह्मोस, अग्नि, पृथ्वी, आकाश और नाग जैसी खतरनाक मिसाइल हैं।
ब्रिटेन
ग्रेट ब्रिटेन भी ताकतवर आर्मी वाले देशों की लिस्ट में ज्यादा पीछे नहीं है. . ब्रिटेन का कुल रक्षा बजट 55 अरब डॉलर का है. इस देश के पास 407 टैंक, 168 फाइटर प्लेन, 1 युद्धपोत, 49 अटैक हैलिकॉप्टर और 10 पनडुब्बी हैं. ब्रिटेन की सेना में लगभग 1 लाख 50 हजार सैनिक शामिल हैं.
तुर्की
तुर्की ;-इस देश का कुल रक्षा बजट लगभग 18 अरब डॉलर का है. तुर्की के पास 3878 टैंक, 207 लड़ाकू जहाज, 64 अटैक हैलिकॉप्टर और 13 पनडुब्बी हैं. तु्र्की सेना में लगभग 4 लाख सैनिक शामिल हैं.
जर्मनी:
जर्मनी:-जर्मनी का कुल रक्षा बजट लगभग 36 अरब डॉलर का है. जर्मनी के पास 408 टैंक, 169 लड़ाकू विमान, 44 अटैक हैलिकॉप्टर और 5 पनडुब्बी हैं. जर्मन सेना में लगभग 1 लाख 80 हजार सैनिक हैं.
इटली:-
इटली का रक्षा बजट 34 अरब डॉलर का है. इटली के पास 586 टैंक, 158 लड़ाकू जहाज, 2 युद्धपोत, 58 अटैक हैलिकॉप्टर और 8 पनडुब्बी हैं. इटली की सेना में कुल 3 लाख 20 हजार सैनिक शामिल हैं.
जापान:-
जापान का कुल रक्षा बजट 40 अरब डॉलर का है. जापान के पास 678 टैंक, 287 लड़ाकू विमान, 3 युद्धपोत, 119 अटैक हैलिकॉप्टर और 7 पनडुब्बी हैं. जापानी सेना में लभगग 2 लाख 50 हजार सैनिक हैं.
फ्रांस
फ्रांस:-का कुल रक्षा बजट 35 अरब डॉलर का है. फ्रांस के पास 423 टैंक, 284 लड़ाकू विमान, 4 युद्धपोत, 48 अटैक हैलिकॉप्टर और 10 पनडुब्बी हैं. फ्रांस की सेना में 2 लाख जवान शामिल हैं.