आजकल के टाइम मे टेक्नोलॉजी बहुत ही तेजी से बढ़ रही है। आजकल सभी के घर मे लगभग लैपटॉप या कंप्यूटर है। कंप्यूटर या लैपटॉप का यूज़ सालों से ऑफिसियल काम जैसे:- बैंक, एयरपोर्ट, रेलवे टिकट काउंटर, बिजनेस , शिक्षा संबंधित काम में, होता है। जैसे जैसे तकनीकी का विकास हो रहा है वैसे वैसे कंप्यूटर और लैपटॉप की मांग दिन व दिन बढ़ रहा है, ज़ाहिर सी बात है कि ये सभी चीज़े एलेक्ट्रॉनिक चीज़ों से बनती है और इनका बनना बिगड़ना लाज़मी है। अब जब कोई सामान बिगड़ता है तो उसको बनाने वाले भी है। तो क्यों न हम इससे जुड़े बिज़नेस के बारे मे बात करें। तो आइए स्टार्ट करते है कि कैसे हम जिससे इससे संबंधित कई बिजनेस भी बढ़ रहे हैं।
★ क्या पढ़ाई करनी होगी :—
इस बिज़नेस को स्टार्ट करने से पहले आपको कंप्यूटर और लैपटॉप के बारे मे और उसको आपको चलाना आना चाहिए। रिपेयरिंग का पूर्ण जानकारी होना चाहिए आप चाहे तो किसी मैकेनिक को रख कर भी बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं लेकिन आपको खुद काम का जानकारी हो तो अच्छा होगा।
★ कैसे सीखें कंप्यूटर या लैपटॉप रिपेयरिंग का काम:—-
वैसे तो बहुत आजकल इस काम को सिखाने के लिए इंस्टीट्यूट है तो आप उनमें से किसी को भी चुन के आप इस काम को सीख सकते है। बस आपको इस काम को सीखने के लिए आठवीं या 10वीं पास होना जरूरी है। ये कोर्स एक महीने से लेकर एक साल तक का होता है। इस कोर्स का फीस अलग अलग संस्था के हिसाब से होता है, वैसे औसतन शौर्ट कोर्स जो 2 से 3महीने का होता है उसका फीस 10 से 15 हज़ार तक हो सकता है।
★ ज़रूरी जगह :-
जहाँ तक जगह की बात है तो आपको इसका सर्विस सेंटर खोलने के लिए आपको एक मार्किट मे आपको जगह की ज़रूरत होगी। आप ऐसी जगह की तलाश कर सकते है जहाँ इसकी दुकान मेन मार्किट मे हो। आपको ये ध्यान देना होगा कि आपकी जगह 100 से 200 वर्ग फुट की होना चाहिए।
★ आवश्यक उपकरण :–
वैसे तो अगर उपकरण की बात करें तो आपको लैपटॉप या कंप्यूटर रिपेयरिंग में यूज़ होने वाले उपकरण की लिस्ट लंबी है लेकिन हमको आपको कुछ ऐसे टूल्स के बारे मे बता रहे है जो आपको बहुत मदद करेगा।
• Tool kits
• solding iron
• Micro solding iron
• Multimeter
• BGA Machine
• DC Supply Machine
• Frequency counter
• Cathode ray Oscilloscope
• SMD (Surface mount device)
Machene
• Hot Air Gun
• De soldering pump
• SMD tester
★ कितना आएगा निवेश :—
आप इस बिज़नेस को स्टार्ट करने वाले है तो आप पहले इसमें होने वाले बजट के बारे मे जानना चाहिए। आपको निवेश के रूप मे 2 से 3 लाख रुपये का ख़र्च करना पड़ेगा। आपको दुकान लेनी होगी। वैसे तो उपकरण बहुत महंगे हो सकते है। लेकिन आप इनको रेंट पर ले सकते है। और बाद मे उनको ख़रीद सकते है।
★ सरकार ले सकते है लोन :—-
आप चाहे तो कंप्यूटर या लैपटॉप रिपेयरिंग बिजनेस के लिए प्रधानमंत्री रोज़गार योजना के तहत भी लोन ले सकते है। या आप ने जो प्रशिक्षण लिया है उस सर्टिफिकेट के आधार पे आप किसी बैंक में भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लोन की सीमा 25 हज़ार से 2 लाख तक हो सकती है।
★ बिजनेस चलाने के लिए कुछ खास टिप्स :—
शुरुआत में सर्विस चार्ज मार्केट चार्ज से कम रखें, जिससे आपके ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहक बनेंगे। प्रोडेक्ट को दिए वक़्त पे ग्राहक रिपेयरिंग कर दें।