आपको टैटू की सफल दुकान चलाने के लिए स्वयं कलाकार होना आवश्यक नहीं है। बस आपके पास एक अच्छा टैटू शॉप बिजनेस प्लान होना चाहिए। टैटू व्यवसाय शुरू करने से पहले इन कारकों पर विचार करें।
जब आप एक टैटू पार्लर के बारे में सोचते हैं तो आपके दिमाग में कोई भी छवि आ सकती है पर उसे शानदार होना चाहिए। ग्राहकों के अनुभव को बढ़ाने और बेहतर करने के लिए अपने टैटू पार्लर का डिजाईन करें। ये बहुत आसान है जैसे बेहतर पार्किंग सुविधा, बेहतर वेटिंग एरिया और लाजवाब म्यूजिक।
आज हम इस बात पे चर्चा करेंगे कि यदि आप इस व्यवसाय को शुरू करना चाहते है तो आपको शुरुवाती स्टेप्स क्या लेने पडेंगे, जिससे आप इसको सुचारू रूप से चला सकें और भविष्य मे कोई समस्या न उत्पन्न हो। आइये चर्चा करते है।
★ अच्छा टैटू आर्टिस्ट बने :—-
जितना आसान सुनने में लगता है टैटू आर्टिस्ट बनने में यह उतना ही मुश्किल है. क्योंकि एक टैटू आर्टिस्ट बनने के लिए आपके हाथों को छोटी-छोटी बारीकियों पर काम करना आना चाहिए. आपको शरीर के सभी अंगों पर टैटू बनाना आना चाहिए जैसे की कलाई, पैरों के पीछे, पेट, कमर सभी जगह आपको टैटू बनाना आना चाहिए. अलग-अलग प्रकार के कलर को टैटू के लिए किस प्रकार काम में लेना है, उसकी पूरी जानकारी आपको होनी चाहिए. इसके लिए आप सबसे पहले किसी टैटू आर्टिस्ट के नीचे काम करके उनसे सीख करके आप टैटू आर्टिस्ट बन सकते हैं.
आपको हर समय क्रिएटिव होना होगा और अपने कस्टमर्स के लिए नई-नई कलाकृतियां और डिजाइन बनानी आनी चाहिए. ताकि आपके कस्टमर भी आप के हुनर को पहचाने और अपने आसपास के लोगों और अपने दोस्तों को भी आपके पास टैटू बनवाने के लिए आग्रह करें. इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर आपको अपने टैटू बिजनेस को आगे बढ़ाना है. इसके अलावा आप टैटू आर्टिस्ट बनने लिए ऑनलाइन माध्यमों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि आज के समय में यूट्यूब चौकी सबसे पॉपुलर हैं, उस पर बहुत सारे नए नए टैटू की डिजाइन के वीडियोस आते रहते हैं और उन्हें किस प्रकार किसी व्यक्ति के शरीर पर बनाया जाता है, पूरी जानकारी दी जाती हैं. इस प्रकार आप इन्हीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से एक अच्छा टैटू आर्टिस्ट बन सकते हैं और अपने बिजनेस को एक अलग दिशा में लेकर जा सकते हैं.
★ टैटू व्यवसाय को देखते हुए जगह का चुनाव :–
किसी भी व्यापार मे जगह बहुत महत्वपूर्ण चीज़ होती है। अगर जगह सही हो तो व्यापार की सफलता 60 % तक बढ़ जाती है। आपका जगह का चुनाव आपके टैटू व्यवसाय की सफलता में एक प्रमुख भूमिका निभाएगा। आपको एक ऐसे जगह की तलाश करनी होगी जहाँ 18 से 30 साल तक के युवाओं का आना जाना हो तो आपका व्यवसाय ज्यादा सफल होगा।
ज्यादातर बड़ी बड़ी होटलों, पार्टी क्लबों, और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अपनी दुकान स्थापित कर सकते हैं, ताकि आपके इस नए बिजनेस को एक अच्छी शुरुआत मिल सके. उसके बाद सारा का सारा मामला और जिम्मेदारी आपके कार्य के ऊपर हैं, अगर लोगों को आपके द्वारा बनाए गए टैटू पसंद आए या फिर आपका कार्य अच्छा लगा और आपकी व्यवस्था अच्छी लगी, तो वे जरूर आएंगे और दोबारा आपसे टैटू बनवाने आएंगे.
★ व्यापार की योजना :—
किसी भी व्यापार को शुरू करने के लिए सबसे ज़रूरी होता है उसकी योजना बनाना ,बिना योजना बनाएं आप कोई भी व्यापार को सफल नही बना सकते। योजना मे उत्पाद का प्रचार प्रसार और उसमें लगाई जाने वाली रकम शामिल होती है। व्यापार मे हिने वाले ख़तरों और रिस्क के लिए प्लान बनाना चाहिए। टैटू व्यापार को भी शुरू करने के लिए आपको आय व्यय जैसे बातों का ध्यान और उनकी योजना को बना लेना चाहिए।
★ टैटू व्यवसाय की मार्केटिंग :—
टैटू व्यवसाय शुरू करने के लिए मार्केटिंग एक अनिवार्य हिस्सा है। पारंपरिक और सोशल मीडिया मार्केटिंग दोनों का लाभ उठाएं। वर्ड ऑफ माउथ मार्केटिंग इस व्यवसाय में सबसे अच्छा काम करता है। लागत-प्रभावी तरीके से अपने अधिकांश संभावित ग्राहकों तक पहुंचने के लिए अपने ऑनलाइन पोर्टफोलियो का निर्माण करें।
आज के युग का अगर कोई सबसे बड़ा मार्केटिंग करने का स्थान हैं तो वह है सोशल मीडिया. अगर आपका बिजनेस सोशल मीडिया पर हैं, तो आपको कोई जरूरत नहीं है, कि आप घर-घर जाकर लोगों को बताएं, कि हम यह बिजनेस शुरू कर रहे हैं. आप उसके लिए अपनी नई वेबसाइट बनाइए अच्छी-अच्छी कलाकृतियां डालिए टेंप्लेट की जगह पर. इसके अलावा आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर, व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया एप्स का इस्तेमाल करके भी लोगों में आपके इस नए और कूल बिजनेस के बारे में जागरूकता फैला सकते हैं.
● प्रिंट विज्ञापन का भी सहारा ले सकते है :—
बिना मार्केटिंग किए कोई भी बिजनेस सक्सेस नहीं होगा, क्योंकि जब लोगों को आपके बारे में पता ही नहीं होगा, तो वह कैसे आपके बिजनेस को बढ़ाने में आपका साथ देंगे. हमारा मतलब यह है कि आपने किसी कोने में अपनी दुकान लगा दी और ना कोई खबर ना कोई पोस्टर लगाया, कि हमने यहां पर दुकान लगाई तो कौन आएगा, आप की दुकान में टैटू बनवाने के लिए. तो इसी को देखते हुए आप अपने बिजनेस की शुरुआत के लिए सबसे पहला कार्य यही करें, कि मार्केटिंग करें अपने बिजनेस की. अपनी दुकान के लिए पोस्टर बनवाए, होल्डिंग्स लगाएं गली-गली जाकर, उसके अलावा लोगों में कार्ड्स बांटिए, जिन पर आपकी दुकान का एड्रेस और आपके नए बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी हो.
★ लाइसेंस और पंजीकरण :—
यदि हम कोई भी व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो सबसे पहले हमको उस चीज़ का लाइसेंस लेना जरूरी होता है जिससे हम क़ानूनी लफड़ों से बचे रह सकें और उसके बाद अपनी दुकान का पंजीकरण करना ज़रूरी होता है। कानूनी मामलों की समीक्षा करने के लिए टैटू पार्लर खोलने से पहले एक वकील से कानूनी सलाह लें।
इसके लिए आपको एक प्रोसीजर एक्ट का पालन करना है. जिसमें आपको कम से कम 360 घंटे दिए जाएंगे और आपको इस समय अंतराल के खत्म होने से पहले कुछ टैटू बनाने होते हैं. अगर आप इन सभी परीक्षाओं में सफल होते हैं और दिए गए समय अंतराल में टैटू बना देते हैं, तो बिना किसी परेशानी के आपको उस राज्य सरकार की तरफ से टैटू का बिजनेस शुरू करने के लिए अधिकारिक लाइसेंस दिया जाता है.
★ टैटू के उपकरणों का चयन :—-
टैटू व्यवसाय मे आपको कुछ बुनियादी उपकरणों की आवश्यकता होगी। सबसे पहले, आपको विश्वसनीय टैटू मशीनों और विभिन्न सुइयों की जरूरत पड़ेगी। आपको ग्राहकों के लिए शेविंग सप्लाई, डिज़ाइन के लिए स्टेंसिल और बहुत सारे सैनिटरी आइटम जैसे अन्य बुनियादी उपकरणों की भी आवश्यकता होगी।
इनके अलावा टैटू बनाने के लिए कुछ जरूरी मशीनों और उपकरणों की लिस्ट हम नीचे दे रहे हैं, जो कि काफी आवश्यक होती है एक टैटू आर्टिस्ट के लिए –
टैटू गन
नीडल
इंक
बीएड एंड स्टोल
मिरर
पेपर टॉवेल्स
हैल्थ एंड सेफ्टी इक्विपमेंट
दिस्पोसालबे