[ad_1]
नई दिल्ली: Cancer का नाम किसी भी व्यक्ति में दहशत भरने के लिए काफी है. भारत में प्रति वर्ष हजारों लोग इस जनलेवा बीमारी के चलते दुनिया से चले जाते हैं. हाल ही में जारी नेशनल हेल्थ की एक रिपोर्ट के अनुसार, कैंसर के मरीज की संख्या दीन पे दीन बढती जा रही है . 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस पर इस बीमारी को लेकर एक जाकरूकता अभियान चलाया जा रहा है |
डॉक्टरों का मानना है कि कैंसर की जानकारी प्रारम्भिक चरण में पता लगने पे इसे पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है. वैसे तो कैंसर के सभी रूप जानलेवा हैं, लेकिन सबसे खतरनाक brain tumor को माना जाता है.
कैंसर से होने वाली मौतों में 2 फीसदी से जायदा brain tumor के मरीज
कैंसर से होने वाली कुल मौतों में 2 प्रतिशत लोग brain tumor के मरीज ज्यादा होते हैं. 2018 के एक सवे के अनुसार, भारत में प्रति वर्ष करीब 28142 लोग brain tumor से प्रभावित होते हैं. इस बीमारी के चलते मरीज के जीवन और उसके परिवार पर नकारात्मक असर पडता है
brain tumor के शुरूवातद में ब्रेन का कुछ हिस्सा अचानक बढ़ने लगता है. जो brain के सेल्स, उसकी परतों और नसों में हो होता है. हालांकि ये सिल्स कैंसर और नॉनकैंसर हो सकते हैं. नॉन कैंसरस ट्यूमर को आसानी से ऑपरेशन करके निकाला जा सकता है. वहीं कैंसरस ट्यूमर का विकास बहुत तेजी से होता है और साथ ही यह तेजी से शरीर के अन्य हिस्सों में फैलता है, यह जानलेवा हो सकता है. हालांकि 70 प्रतिशत ब्रेन ट्यूमर नॉन-कैंसरस होते हैं.
brain tumor कैसे होता
brain tumor का सही कारण बता पाना मुश्किल है. हालांकि brain tumor के अधिकांस मरीजों में जान का जोखिम नहीं होता है. केवल कुछ घटनाओं में ही यह खतरनाक होता है.
ब्रेन ट्यूमर को लेकर ऐसा देखा गया है कि यह बढ़ती उम्र के साथ बढ़ता जाता है.
- रेडिएशन के साथ brain tumor का खतरा बढ़ जाता है. विशेष रूप से बच्चों में इस बीमारी का खतरा बढ़ने की संभावना अधिक होती है.
- brain tumor अधिकांशत अनुवांशिक होता है. परिवार में किसी व्यक्ति को अगर यह बीमारी हुई है तो आने वाले लोगों में इस बीमारी का खतरा बढ़ सकता है
brain tumor होने के अन्य कारणों में मोबाइल फोन रेडिएशन, हार्मोनल फैक्टर, कम फ्रीक्येंसी वाली चंबकीय क्षेत्र और औद्योगिक क्षेत्र में रहना भी हो सकता है
Symptom of brain tumor In Hindi
brain tumor के लक्षण उसके स्थान, विकास की दर और आकार पर निर्भर करता है. ये हैं कुछ खतरनाक लक्षण-
brain tumor के शुरुवाती लक्षण में सिर दर्द की शिकायत होती है और साथ ही उल्टी होने लगती है |
शरीर के किसी न किसी हिस्से में गांठ का होना लगता है
brain tumor के मरीज को देखने, बोलने और सिर के किसी हिस्से में अनियत्रित रूप से किसी गांठ का विकसित होना आम है.
brain tumor का इलाज
brain tumor का इलाज न्यूरोसर्जरी, रेडिएशन और दवाओं द्वारा किया जाता है. बीमारी के लक्षण के आधार पर ही इलाज का तरीका चुना जाता है. प्रारम्भिक चरण में कीमोथेरपी के जरिए इसका इलाज़ संभव है . जबकि विकसित चरण में ऑपरेशन और रेडियोथेरपी की जाती है