E Commerce की दुनिया में अपना लोहा मनवाने वाली कंपनी Amazon के CEO जेफ बेजोस ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है और एंडी जेसी को ये अहम जिम्मेदारी दी गई है . अब सभी के मन में ये सवाल है आ रहा है की आखिर एंडी जेसी है कौन , जिन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है. तो आइये हम बताते है कौन है एंडी जेसी
Biography of Andy Jassy in Hindi
Andy Jassy को बहुत ही कम लोग जानते होंगे लेकिन आपको जानकर ये हैरानी होगी कि Andy Jassy का पिछले दशक में Technology की दुनिया में बहुत ही बड़ा नाम है . Andy Jassy अमेजन की Web Series के चीफ रहे,ये company ने दुनिया में एक नया आयाम हासिल किया है Andy Jassy को टेक्नोलॉजी की अच्छी समझ है और उनके ही फैसलों से कंपनी पिछले दिनों में Cloud Computing के क्षेत्र में अपनी competitor company ओरैकल कॉर्प और माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प से आगे निकल गई है.
ग्रेजुएशन के बाद कंपनी ज्वाइन की
53 साल के Andy Jassy ने 1997 में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएशन करने के बाद अमेज़न company ज्वाइन की थी. उन्होंने amazon Web Series की स्थापना की और लाखों लोगों ने इसे यूज किया , जेसी को ही इस पद के लिए सबसे प्रमुख दावेदार माना जा रहा था. जेसी बेजोस के अधिकारियों के ग्रुप S-टीम के मेंबर हैं. जेसी को जेफ बेजोस ने 2016 में उन्हें AWS CEO का पद देकर प्रमोट किया था.
जेफ बेजोस ने की तारीफ
दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार जेफ बेजोस ने जेसी के लिए कहा कि एंडी को कंपनी में हर कोई जानता है. वह अमेजन में काफी समय से काम कर रहे हैं और मुझे भरोसा है कि वह बेहतरीन लीडर साबित होंगे. जेसी ने 2006 में AWS के लीड के साथ सफर शुरू किया था.