वैसलीन एक प्राकृतिक हॉयड्रोकार्बन है। इसमें किसी प्रकार का हानिकारक कैमिकल नहीं होता हैं। इसी कारण पेट्रोलियम जेली में किसी प्रकार की खुशबू नहीं होती। इसे आप किसी भी स्टोर से आसानी से प्राप्त कर सकते है। साथ ही यह अन्य क्रीमों के मुकाबले काफी सस्ती होती है। यह फेस क्रीम और बॉडी लोशन की जगह इस्तेमाल की जाती है। इसका सबसे बड़ा फायदा है, त्वचा की देखभाल। यह आपकी त्वचा को रूखेपन से बचाता है, और नर्म व मुलायम बनाए रखता है।
पेट्रोलियम जेली नेचुरल वैक्स और मिनरल ऑइल से तैयार किया जाता है, जिसे लगाने से स्किन में नमी आती है और रूखेपन से मुक्ती मिलती है। यह पूरी तरह से नेचुरल होती है इसलिये इसे लगाने से किसी प्रकार का नुकसान नहीं हेाता। सर्दियों में अक्सर महिलाओं के हाथ और पैर बार-बार ठंडे पानी में जाने से जल्दी फट जाते हैं। यह समस्या हर घर की महिलाओं में होती है। इसके लिए आपको वैसलीन में थोड़ा सा गुलाब जल और नींबू का रस मिलाना है। हर रात इसे सोने से पहले अपनी फटी एड़ियों और हाथों पर लगाना चाहिए। इस प्रयोग को एक महिने तक इस्तेमाल करें। कुछ ही समय में आप देखेंगी की आप की फटी एड़ियां सही हो गई है।
वैसलीन के उपयोग से न सिर्फ फटे होंठ सॉफ्ट बनते हैं, बल्कि इससे स्किन से जुड़ी कई सारी समस्याएं भी दूर होती हैं। आज के लेख में हम आपको वेसलिन के कुछ ऐसे फायदों के बारे में बताने जा रहे, जिन्हें बारे में शायद ही आप पहले से जानते हो। वेसिलिन के इस्तेमाल से स्किन को काफी सारे लाभ होते हैं।
वैसलीन के फ़ायदे Vaccine Ke Fayde
- होंठों पर वैसलीन का उपयोग फटे होंठों से निजात दिलाता है, साथ ही इसे स्ट्रॉबेरी या किसी अन्य फल के गूदे के साथ मिक्स करके आप घर पर ही नेचुरल लिपबाम तैयार कर सकते हैं, जो आपके होंठों को कोमल और गुलाबी बनाए रखने में मदद करेगा
- रूखी कोहनी की दरारों को ठीक करने में वैसलीन आपकी मदद करता है, और इसके कालेपन को भी दूर करता है। बस रूखी कोहनी पर वैसलीन लगाएं और रूखेपन का दूर भगाएं।
- अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं, तो कोहनी, घुटने और पैर के पंजे के पीछे वाले भाग में वैसलीन लगाएं इससे काली लकीरें छुप जाएंगी, और चमक भी बढ़ जाएगी ।
- अगर आप अपनी पलकों को लंबा और खूबसूरत दिखाना चाहते हैं, तो बस जरा सा वैसलीन, आपकी यह ख्वाहिश पूरी कर देगा। इसे लगाने के बाद आपकी पलकें दिखेंगी चमकदार और खूबसूरत।
- यदि आप चेहरे के लिये स्क्रब बनाना चाहती हैं तो वैसलीन में थोड़ा सा दरदरा नमक मिला लें त्वचा पर इसे लगा कर हल्के हल्के मसाज करें। इससे चेहरे के डेड सेल्स हट जाएंगे और साफ त्वचा सामने आए जाएगी, जिससे चेहरा ग्लो करने लगेगा।
- यदि आपकी पलके छोटी हैं ता आप उन पर नियमित वैसलीन लगा सकती हैं। इससे आपकी पलकें लंबी दिखने के साथ साथ चमकदार भी हो जाएंगी।
- अगर आपके बाल कर्ली हैं और आप उन्हें सीधा करना चाहती हैं, तो उन पर थोड़ी सी वैसलीन लगाएं। यही इससे आप दोमुंहे बालों को भी ठीक कर सकती हैं।
- आप अपने शरीर पर लगे परफ्यूम की खुशबू बरकरार रखना चाहते हैं, तो अपनी कलाई और गले पर परफ्यूम के साथ थोड़ा सा वैसलीन लगा कर रब करें। बस हो गया आपका काम। अब देर तक यह खुशबू आपके साथ रहेगी।
- पुराने जूतों को नया बनाने में वैसलीन आपकी सहायता कर सकता है। थोड़ा सा वैसलीन अपने जूतों पर रगड़ कर देखिए, जूते चमकने लगेंगे और बिल्कुल नए जैसे दिखाई देंगे ।
दाग-धब्बों से बचाव:- हममें से कई लोग घर पर ही बालों को रंगने का काम करते हैं। बालों को कलर करते समय कई बार कलर या मेहंदी के गिर जाने की वजह से दाग लग जाता है। इससे बचने के लिए अगली बार जब भी आप बालों को कलर करें या मेहंदी लगाएं तो उससे पहले अपने फॉरहेड की हेयलाइन पर वैसलीन लगाएं।
खुशबू बढ़ाने के लिए:- आपका लोशन खत्म होने वाला है और आपको इसकी खुशबू इतनी पसंद है कि चाहती हैं कि आप लोशन का इस्तेमाल कुछ दिन और कर सके। इसके लिए लोशन में वैसलीन मिलाएं और बढ़ाएं अपने लोशन की उम्र। वैसलीन के बाद लोशन की खुशबू वैसी ही रहेगी।
जलन कम करने के लिए:- अगर कभी आपकी स्किन जल जाए तो इस पर वैसलीन लगाएं। ये जलन को कम करती है।
एड़ियों की सॉफ्टनेस के लिए:- सोने से पहले हर रोज़ एड़ियों पर वैसलीन लगाएं। ये इन्हें बनाएगा कोमल और मुलायम।
खुजली मिटाने, घाव भरने में:- टैटू बनावया है? तो इस पर वैसलीन लगाना न भूलें। ये टैटू से होनी वाली खुजली से छुटकारा दिलाने के साथ-साथ घाव को भरने में भी मदद करेगी।