दोस्तों! इंडिया मे हर साल लाखों स्टूडेंट्स हाई स्कूल और 10+2 पास करके अपने कैरियर को लेकर बहुत कन्फ्यूजन मे हो जाते है। उनको समझ ही नही आता कि हम अब आगे ऐसा कौन सा कोर्स करें जो हमें जॉब या बिज़नेस दोनों को करने मे हमारी हेल्प करेगा। वैसे तो इंडिया मे जॉब या बिज़नेस ओरिएंटेड कोर्सेज की कोई कमी नही है। बस ज़रूरत है हमको अपने इंटरेस्ट और अपनी नॉलेज को टेस्ट करके उस कोर्स को सेलेक्ट करने की।
दोस्तों आज हम ऐसे ही कुछ टॉप्स जॉब/बिज़नेस ओरिएंटेड कोर्सेज की तो आइए जानते है :—
1. फैशन डिजाइनिंग : फैशन करना किसे अच्छा नही लगता ,अगर आपके पास फैशन की समझ है और आप आर्ट्स बनाने मे माहिर हो तो दोस्त ये कोर्स आपके लिए है, क्योंकि इस कोर्स मे क्रिएटिविटी की बहुत जरूरत है। फ़ैशन मार्किट इंडिया मे बहुत तेजी से अपने पैर फैला रहा है बस ज़रूरत है इस मौके को भुनाने की। आपको बस एक अच्छा सा कॉलेज देख उसमें एडमिशन लेना है।
2. एकाउंटेंसी : पैसे का खेल हमेशा चलता है और आगे भी चलता रहेगा। अगर आप को पैसो का हिसाब किताब करने का शौक़ है तो देर मत कीजिये ,ये कोर्स आपके लिए बना है। आप इसमें एक शानदार कैरियर बना सकते है। अगर आप 10+2 पास है तो आप बैचलर ऑफ़ कॉमर्स मे एडमिशन ले सकते है या इंटर के बाद आप डिप्लोमा भी कर सकते है।
3. इंटीरियर डिजाइनिंग : आजकल, हर कोई चाहता है कि उनके घर, दफ्तर, और स्टोर के अंदर का पार्ट ठाठ और स्टाइलिश दिखें। इसलिए इंटीरियर डिजाइनिंग की बहुत ज़्यादा ही डिमांड हो गयी है। अगर आप इमेजिनेशन मे माहिर है और उसको रियल मे उतार सकते है तो ये कैरियर आपको बहुत आगे ले जाएगा। किसी भी मॉल या ब्रांड स्टोर पर जाएं और आपको इंटीरियर डिजाइनिंग के उत्कृष्ट उदाहरण दिखाई देंगे। इसमें हर इंटीरियर की डिजाइनिंग शामिल है- छोटे घरों से लेकर बड़े विला, पर्सनल ऑफिस और केबिन से लेकर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और मॉल।
4. वेब डिजाइनिंग : इंटरनेट और ईकॉमर्स के इस ज़माने में, वेबसाइट की इम्पोर्टेंस को कोई मना नही कर सकता है। एक वेबसाइट किसी व्यक्ति या कंपनी के व्यक्तित्व और कॉर्पोरेट के कल्चर को बताती है। इसलिए लोग और व्यवसाय इस बात पर विशेष जोर देते हैं कि उनकी वेबसाइट कैसी है। यह एक वेब डिजाइनर का काम है। आप एक प्रतिष्ठित संस्थान से एक शानदार वेब डिजाइनिंग कोर्स कर सकते हैं और खुद का स्टार्टअप भी लॉन्च कर सकते हैं। या आप एक ऐसी कंपनी के साथ काम कर सकते हैं जो दूसरों के लिए वेबसाइट डिजाइन करती है।
5. डिजिटल मार्केटिंग : डिजिटल मार्केटिंग इंडिया मे बहुत बढ़ता हुआ बिज़नेस है। एक सर्वे के मुताबिक 2022 तक दो मिलियन से अधिक नौकरियां डिजिटल मार्केटिंग मे पैदा होने जा रही है। डिजिटल मार्केटिंग में कई प्रक्रियाएं सीखना शामिल है जो एक वेबसाइट, उत्पाद या सेवा को चैनल के रूप में इंटरनेट का उपयोग करके लोकप्रिय बना देगा। ये एक शार्ट टर्म कोर्स है, इंडिया मे बहुत तेजी से उभर रहा है। इसको करने के लिए कोई ऐज लिमिट नही है और कोई भी स्टूडेंट जो 10+2 से पास है वो इस को कर सकता है।
6.कंप्यूटर अनुप्रयोग : कंप्यूटर हमारी डेली रूटीन लाइफ का पार्ट है। हर आदमी कंप्यूटर मे एक्सपर्ट नही हो सकता है। इसलिए आजकल के टाइम मे कंप्यूटर एक्सपर्ट्स की बहुत ही ज्यादा डिमांड हो गयी है। अगर आप एक कंप्यूटर एक्सपर्ट्स बनते है तो आप किसी भी फील्ड मे अपना एक शानदार कैरियर बना सकते है