बीयर ! जी हाँ! बीयर क्यू नाम सुनते ही आगयी न आँखों मे चमक। तो दोस्तों आज हम एल्कोहलिक लवर्स के लिए लाये है ये आर्टिकल। इंडिया मे बीयर पीने वालों की कोई कमी नही है। बीयर एक सॉफ्ट अल्कोहल ड्रिंक है। आजकल तो इंडिया मे गर्ल्स मे भी बीयर पीने का काफ़ी क्रेज देखने को मिल रहा है। कोई भी, कहि भी, कैसी भी पार्टी हो यूथ्स मे बीयर की बॉटल्स अपने आप खुल जाती है। आजकल भारत के मशहूर रैप सिंगर्स तो अपने हर गाने में दारु और बीयर जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना नहीं भूलते।
तो आज हम आपको ऐसे टॉप 10 ब्रांड्स बीयर के बारे मे बात करेंगे। जो आपको बीयर सेलेक्शन मे काफ़ी हेल्पफुल होंगे। हमारी पहली टॉप टेन की लिस्ट मे जो शामिल है। वो है :—
किंगफिशर बीयर : यूनाइटेड ब्रेवरीज ग्रुप इस बीयर को बनाता है। ये भारत का जाना माना नाम है और इसको ये आपको सबसे आसानी से मिलने वाला ब्रांड है।
जब आप इसको स्टार्टिंग मे पीते है तो इसका टेस्ट कड़वा लगता है लेकिन जब आप पीते है तो आपको मज़ा आने लगेग। किंग फिशर की खट्टी मिठास सबसे खास है और इसके ताजे स्वाद की वजह से किंगफिशर को बीयर के शौकीनों के बीच सबसे अधिक पसंद किया जाता है। अगर कोई पहली बार बीयर को टेस्ट करता है तो वो भी किंगफिशर की ही डिमांड करता है। अगर आप बीयर के साथ मूँगफली खाते है तो इसका एक ही अलग मज़ा है।
किंगफिशर वेरिएंट:
- किंगफिशर स्ट्रॉन्ग (8% अल्कोहल),
- किंगफिशर प्रीमियम (4.8% अल्कोहल),
- किंगफिशर ब्लू (8% अल्कोहल),
- किंगफिशर अल्ट्रा (5% अल्कोहल)
टुबोर्ग बीयर : अगर आपको हार्ड ड्रिंक पीने की आदत नही है तो आप सॉफ्ट बीयर के लिए टुबोर्ग का ऑप्शन ले सकते है। इसमें केवल 4.8% प्रतिशत अल्कोहल होता है। पार्टी का कोई भी मौका हो टुबर्ग को अपनी ड्रिंक लिस्ट मे शामिल कर सकते है। अगर इसके साथ स्नैक्स की बात करें तो सलाद, और कुछ स्पाइसी सा ले सकते है। इंटरनेशनल लेवल पे ये नंबर वन ब्रांड है मगर इंडिया की बात करें तो ये दूसरे नंबर पे आता है।
टुबोर्ग बियर वेरिएंट:
- टुबोर्ग स्ट्रॉन्ग,
- टुबोर्ग ग्रीन,
- टुबोर्ग क्लासिक विद स्कॉच मॉल्स
कार्ल्सबर्ग बीयर : लाइट टेस्ट के साथ इंडिया मे बिकने वाली तीसरे रैंक पे जो बीयर है उसका नाम है
कार्ल्सबर्ग बीयर। 1970 मे कार्ल्सबर्ग ने टुबोर्ग के साथ अपनी जोड़ी बना ली। जिसके बाद यह टुबोर्ग का एक हिस्सा बन गया। इसके टेस्ट मे हल्का सा कड़वाहट होता है। यके वर्ल्ड की सबसे टेस्टी और अच्छी बीयर है।
बीयर बुडवेइसेर: मीठे चावल और हॉप्स को मिलाकर बनाई गई ये बुडवेइसेर बियर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बीयर ब्रांड में से एक है। चूंकि ये मीठे चावल से बनती है तो आपको इसका टेस्ट बहुत अच्छा लगेगा।
हेइनकेन बीयर : इंडिया मे मोस्ट वांटेड की लिस्ट मे आने वाली बीयर है हेइनकेन बीयर। बाकी बीयर से अलग इसका स्ट्रांग टेस्ट है जो इसे सबसे अलग बनाता है। दुनिया के सबसे अंतरराष्ट्रीय बीयर ब्रांड हेइनकेन हॉलैंड से सीधे आपके पास आता है।
कोरोना बीयर: फ्रूट्स,हनी और मोल्ट्स के मिक्सिंग के साथ टेस्ट मे मीठापन लिए ये बीयर उनके लिए है जो बीयर के कड़वे टेस्ट को नही बर्दाश्त कर सकते है। इस बीयर को 1925 से मैक्सिको मे बनाया जाता था, बढ़ती माँग को देखते हुए ये बीयर पूरे वर्ल्ड मे डिमांड मे है। अगर इसके रेट की बात करें तो सामान्य तौर ये आपको 250 रूपये में मिल जाती है लेकिन अगर आप इसको बार में खरीदेंगे तो इसकी कीमत 500-600 रूपये तक बढ़ जाती है।
कोरोना बीयर वेरिएंट:
- कोरोना एक्स्ट्रा (3.6% अल्कोहल),
- कोरोना लाइट
बीरा 91 बीयर : बढ़ती बीयर की इंडिया मे डिमांड को देखते ये बीरा 91 ने मार्किट मे तहलका मचा के रख दिया है। ये बाकी बीयर ब्रांड्स के लिए एक तगड़ा कॉम्पिटिशन बन के आया है। मुख्य रूप से इंडियंस की पसंद को ध्यान मे रखते हुए इस बीयर को बाजार मे उतारा गया है। इसके टेस्ट की बात करें तो
मसालेदार साइट्रस और कड़वाहट के साथ हल्का टेस्ट आता है।
बीरा 91 वेरिएंट:
- बीरा ब्लोंड (5% अल्कोहल),
- बीरा व्हाइट एले (5% अल्कोहल),
- बीरा लाइट (4% अल्कोहल),
- बीरा पेल अल (7% अल्कोहल),
- बीरा स्ट्रांग एले (मसालेदार स्वाद के साथ 7% अल्कोहल)
हैडवर्ड्स 5000 बीयर : इंडिया मे सबसे ज्यादा बिकने वाली बीयर की जो ब्रांड शामिल की है वो है हैडवर्ड्स 5000 । 10 मिलियन से भी ज्यादा केन और बॉटल्स इसकी इंडिया मे एक साल मे बिकती है। इस बीयर को हाई क्वालिटी वाले माल्ट के साथ पीसा जाता है और इसको इसकी चिकनाई और स्ट्रोंग स्वाद के लिए जाना-जाता है। इसमें 7% से अधिक एल्कोहल प्रतिशत होता है।
रॉयल चलेंजर्स बीयर : रॉयल चलेंजर्स की टैगलाइन, ‘Brewed Stronger Brewed Better’ का साफ मतलब है कि उनकी बीयर को दूसरों की तुलना में अधिक समय में तैयार किया जाता है, जो इसे एक खास स्वाद प्रदान करता है। रॉयल चैलेंज उत्तरी भारत के लोगों में काफी फैमस है। ज्यादातर इसे उत्तर प्रदेश, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में पसंद किया जाता है। इस हल्के बीयर का कुरकुरा और टेस्टी स्वाद सबसे खास होता है। रॉयल चैलेंज उन लोगों के लिए सबसे अच्छी होती है जो एक बेहतर स्वाद चाहते हैं।
तो दोस्तों ! आज हमनें आपको इंडिया मे टॉप टेन बीयर ब्रांड्स के बारे मे बताया तो हम उम्मीद करते है कि हमारी ये जानकारी आपको जरूर पंसद आयी होगी। अगर आप भी बीयर पीने के शौकीनों मे से एक है तो कोई एक बीयर को सेलेक्ट कीजिये और तैयार हो जाइये पार्टी मनाने के लिए