घर हो या बाहर जब भी कोई शादी या फंक्शन होता है तो हम टेंट और अन्य सामान किराये पर देकर मंगवाते हैं। जितने दिन हम इस सामान को रखते हैं। उतने दिन का ही हमे इसका किराया देना होता है। कुछ लोग सजावट का सारा सामान अपने पास रखते हैं और उसे किराये पर देकर अच्छा पैसा कामा सकते हैं।
★ योजना बनाएं :—
बिना योजना के कोई भी व्यापार चल नही सकता। अगर आप टेंट हाउस का व्यापार करने की सोच रहे है तो सबसे पहले आपको इसकी योजन यानी प्लानिंग करनी होगी, की आप इस व्यवसाय को करने के लिए तैयार है कि नही क्या आपके पास इतनी पूँजी है कि आप इसमें निवेश कर सकते है। अगर आप किसी सिटी मे टेंट हाउस खोलने की तैयारी मे है तो यहाँ आपको हर चीज़ का ध्यान देना होगा। सजावट से लेकर सब कुछ और अगर आप ग्रामीण इलाक़े मे टेंट हाउस खोलने जा रहे है तो यदि कम निवेश भी है तो चलेगा।
★ टेंट हाउस के लिए जगह की आवश्यकता:—
टेंट का व्यापार करने के लिये आपको बहुत बड़ी जगह की ज़रूरत होती है। क्योंकि टेंट के व्यवसाय मे आपको बहुत सी चीज़ रखना होता है। जैसे , बॉस , लोहे के पाइप जिससे टेंट लगाया जाता है , सजाने का सामान , बर्तन , कपडे , वाहन , लाइट इत्यादि तो इन सभी को रखने के लिए आपको कम से कम 100 वर्गफीट जगह की आवश्यकता होगी या हो सकता है इससे अधिक की।
आपको अपने दफ़्तर के लिए जगह की ज़रूरत होगी क्योंकि यही पे बैठ कर आप अपने व्यवसाय के काग़ज़ी काम या कस्टमर से आर्डर लेंगे ।
★ टेंट हाउस खोलने मे कितनी लागत लगती है :–
टेंट हाउस खोलने के लिए कम से कम 3 से 5 लाख रुपये की लागत होती है। ये एक ऐसा व्यापार है जिसमें आपको एक बार पूँजी निवेश करनी होती है उसके बाद आपको फ़ायदा ही फ़ायदा होता है।
अगर आप इतने पूँजी का निवेश करते है तो कुछ सालों तक आपको कुछ ख़रीदने की ज़रूरत नही पड़ेगी। अगर आप वाहन नही ख़रीद पा रहे है तो आप किराए पर भी ले सकते है।
★ व्यापार मे कितना फायदा है :—
टेंट के व्यापार मे इनकम की कोई सीमा नही है। आप इसमें लाखों कमाते है और हज़ारों भी कमा लेते है। टेंट व्यवसाय मे आप जैसे जैसे पुराने होते जाते है आपकी पहचान बनती जाती है और मार्किट मे आपका मुनाफ़ा भी बढ़ जाता है। क्योंकि आप का प्रचार प्रसार होता जाता है और आपके ग्राहक बढते जाते है। ये सीजन वाइज़ काम होता है जैसे लोगों की ज्यादा ज़रूरत इनकी शादी बियाह मे होती है तो आपको आर्डर भी ज़्यादा मिलेंगे तो आर्डर को मना मत करिए और फ़ायदा कमाइए।
★ चैलेंज लेने को रहे तैयार :—
इस व्यापार का एक सिंपल से फार्मूला है कि इसमें कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा है और आपका पार्टनर भी कभी कभी आपका चैलेंजर बन जाता है। क्योंकि जिसकी ज़्यादा पकड़ मार्किट मे होगी वो ज़्यादा मार्किट मे बना रहेगा। आपका व्यापार कम करने को वो कम कीमत पे ज़्यादा सुविधा देने लगता है। इसीलिए ज़रूरी ये है कि आप पहले मार्किट रिसर्च करें तभी व्यापार को स्टार्ट करें। जओ रेट मार्किट मे चल रहा है उसी अनुसार अपनी सेवाओं का भी रेट तय करें।
★ सामान की खरीद :—-
आप टेंट हाउस के सामान के बारे मे पहले पूछताछ करें बेहतर होगा कि जो पहले इस व्यापार मे है उससे आप बात करें। वो आपको सलाह देने के साथ साथ ये भी बता देंगे कि कहाँ पर अच्छे और सस्ते सामान मिलेंगें।
आपको निम्न मोटे सामान की जरूरत होगी ।
1.टेंट
2.कुर्सी
3.थाली
4.गिलाश
5.डर्म पानी के लिए
6.लाईट डेकोरेशन
7.जनरेटर
8. खाना बनाने का सारा सामान
● ज्यादा से ज्यादा कस्टमर से जुड़ें :—
एक व्यापारी के लिए लोगों के साथ कनेक्शन बहुत अधिक मायने रखता है। आप भले ही अब किसी दूसरे के नीचे काम कर रहे हैं। लेकिन दूसरे के बिजनेस को अपना बिजनेस समझें और कस्टमर से फेस टू फेस बात करें । उसके साथ बेहतर व्यवहार करें । उसे यह लगना चाहिए कि आप ही उस बिजनेस के मालिक हैं। ऐसा करने से सबसे बड़ी बात तो यह होगी कि आप लोंगों के बीच जानकारी बैठा सकेगे और जब आपको लो अच्छी तरीके से जानने लगेंगे तभी तो आपका बिजनेस आगे बढ़ पाएगा । एक शादी समाहरो के अंदर यदि आप जाते हैं। तो ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिले और अपने बारे मे बताएं।ऐसा करने का फायदा यह होगा कि लोग आपको फेस से जानेंगे और जब भी काम होगा वे आपके पास कॉल अवश्य करेंगे ।
★ बेहतर देने की कोशिश करें :—-
आज के समय मे जो बेहतर होता है। उसकी ही चल होती है। आप जहां पर भी जाएं हमेशा बेहतर देने की कोशिश करें । कुछ भी ऐसा काम ना करें जिससे कस्टमर यह सोचने को मजबूर हो जाए कि आप एक अच्छे इंसान नहीं हैं , धोखा करते हैं। भले ही आपको इसके लिए कुछ भी करना पड़े । आप कुछ ऐसा करें कि आपकी छाप कस्टमर पर अंकित हो जाए।