किसी भी बैंक के खाताधारक को प्रोफाइल पासवर्ड और लॉगिन पासवर्ड मिलता है जिसे याद रखना बहुत ज़रूरी होता है । अगर आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के खाता धारक है तो आपको इन बातों को विशेष ध्यान देना होता है। आप एक भी पासवर्ड भूल जाते हैं तो नेटबैंकिंग सही तरह से इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। कई खाताधारकों से ये गलती होती है कि या तो अपना लॉगिन या फिर प्रोफाइल पासवर्ड भूल जाते हैं । आज इस लेख मे आपको ये बताया जावेगा की अगर आप अपना एस बी आई का प्रोफाइल पासवर्ड भूल जाते हैं तो उसको ऑनलाइन रिसेट कैसे करें।
★ क्या होता है प्रोफाइल पासवर्ड ★
प्रोफाइल पासवर्ड आपका वो पासवर्ड होता है जिसके जरिये आप नेटबैंकिंग में प्रोफाइल टैब का प्रयोग करते हैं। प्रोफाइल टैब में आप :- add Beneficiary, Change Passwords, Change Mobile Number और भी कई अपने खाते संबंधी ज़रूरी बदलाव आप कर सकते है। प्रोफाइल पासवर्ड का इस्तेमाल प्रोफाइल सेक्शन को प्रयोग मे लाने के लिए किया जाता है ।
★ पासवर्ड कैसे बदले ★
आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि कैसे आप अपने भूल चुके पासवर्ड को दुबारा बदल सकते है और बंद प्रोफाइल को खोल सकते हो ।
1:- सबसे पहले अपने एस बी आई नेटबैंकिंग खाते में ग्राहक आईडी या पासवर्ड आई डी डाल कर लॉगिन करे। लॉगिन करने के बाद आपको प्रोफाइल टैब पर क्लिक करना है। यही वो प्रोफाइल टैब है जिसमें आपको प्रोफाइल पासवर्ड पूछा जाता है। यहाँ आपको चेंज पासवर्ड पर क्लिक करना है।
2:- स्क्रीन में आपको प्रोफाइल पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जाएगा, यहाँ आपको फॉरगेट प्रोफाइल पासवर्ड पर क्लिक करना है।
3:– अगली स्क्रीन में आपको वो हिंट क्वेश्चन का चुनाव करना है और उसका आंसर हिंट करना है। ये वही हिंट क्वेश्चन है जिसको अपने पहली बार बैंक के नेटबैंकिंग सेटअप के समय सेट किया था। जब आप नेटबैंकिंग के लिए आवेदन करते हैं उस समय आपको डिफ़ॉल्ट यूज़र आई डी, पासवर्ड प्रोवाइड किया जाता है। वो डिफ़ॉल्ट यूज़र आई डी, पासवर्ड प्रोवाइड करके आपको अपना नया यूजर नाम, लॉगिन पासवर्ड, प्रोफाइल पासवर्ड और हिंट क्वेश्चन / आंसर सेट या आंसर करना पड़ता है। हिंट क्वेश्चन का आंसर एंटर करके सबमिट करें।
4:- अगली स्क्रीन में आपको अपना नया प्रोफाइल पासवर्ड सेट कर सकते हैं और साथ में अपना नया हिंट क्वेश्चन भी बदल सकते है।