जानवरों को प्रशिक्षित करने का काम उन लोगों के लिए कमाई करने का एक माध्यम बन सकता है जो वास्तव में जानवरों से प्यार करते हैं । ऐसे लोग पशु प्रशिक्षक बनने के योग्य होते हैं और वे इस तरह का कार्य करके अपनी कमाई कर सकते हैं। Animal Training की हम यदि बात करें तो इससे हमारा तात्पर्य जानवरों को किसी विशिष्ट परिस्थितियों के लिए कुछ प्रतिक्रियाएं सीखाने से है। जानवरों को कोई भी प्रतिक्रिया सिखाना बिलकुल भी आसान काम नहीं है इसलिए इसे एक चुनौतीपूर्ण एवं जटिल क्षेत्र कहा जा सकता है। क्योंकि ऐसा व्यक्ति जो Animal Trainer बनना चाह रहा हो उसे विभिन्न जानवरों जैसे कुत्ता, बिल्ली, घोड़े, बन्दर, तोता इत्यादि पशुओं को सुरक्षा एवं मनोरंजन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए इन्हें सिखाने एवं व्यायाम कराने की सारी प्रतिक्रियाएं सीखनी होती हैं। और जब व्यक्ति यह सब कुछ सीख जाता है तो वह उसके बाद पशुओं को विभिन्न उद्देश्यों हेतु प्रशिक्षण देकर अपनी कमाई शुरू कर सकता है।
पशु प्रशिक्षक कौन होते हैं?
जो विभिन्न प्रकार के जानवरों को पढ़ाने, सिखाने के लिए भिन्न भिन्न तकनीकें अपनाते हैं। ये ऐसे प्रशिक्षक होते हैं जो जानवरों को मानव संपर्क के आदी होने के लिए तैयार करते हैं और उन्हें विशेष स्थितियों में विशेष जवाब देना सीखाते हैं। Animal Trainer जानवरों को सुरक्षा, आज्ञाकारिता, मनोरंजन, रेसिंग जैसे विशिष्ट कार्यों के लिए प्रशिक्षित करते हैं और विकलांग लोगों की सहायता करने के लिए भी प्रशिक्षित करते हैं। जहाँ तक Animal Training नामक इस कैरियर क्षेत्र की बात है यह व्यापक हो सकता है जिसमें व्यक्ति को विभिन्न जानवरों जैसे कुत्तों, घोड़ों, हाथियों, समुद्री स्तनधारियों, पक्षियों, बिल्लियों, बाघों, भालुओं, शेरों, बंदरों इत्यादि के साथ काम करना पड़ सकता है।
◆ पशु प्रशिक्षकों का वर्गीकरण ◆
प्रशिक्षित किये गए जानवरों के प्रकार एवं प्रशिक्षण के उद्देश्य के आधार पर Animal Trainers को निम्न स्वरूपों में वर्गीकृत किया जा सकता है।
1. पालतू पशु प्रशिक्षक (Pet Animal Trainer): पालतू पशु प्रशिक्षक आम तौर पर पालतू पशुओं जैसे कुत्ता, बिल्ली, पक्षियों इत्यादि को प्रशिक्षित करने का कार्य करते हैं।
2. सर्विस पशु प्रशिक्षक (Service Animal Trainer): एक सर्विस Animal Trainer वह व्यक्ति होता है जो कुत्तों को विशेष ट्रेनिंग प्रदान करता है। इस तरह के प्रशिक्षक का काम कुत्तों को उचित बुनियादी शिष्टाचार एवं विशेष आदेशों का पालन करना सिखाना है। आम तौर पर ऐसे प्रशिक्षकों द्वारा कुत्तों को विशेष रूप से पुलिस विभाग में जासूसी कार्यों को निष्पादित करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। या फिर ऐसे लोगों की सहायता या सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित किया जाता है जो देख नहीं सकते, सुन नहीं सकते, या व्हील चेयर से उठने में असमर्थ हैं।
3. समुद्री स्तनधारी प्रशिक्षक (Marine Mammals Trainers):इस श्रेणी के ये प्रशिक्षक समुद्री स्तनधारी जैसे व्हेल, डॉलफिन इत्यादि को शो के लिए प्रशिक्षित करते हैं।
4. एक्सोटिक पशु प्रशिक्षक: इस श्रेणी में आने वाले पशु प्रशिक्षक बड़े एवं खतरनाक जानवरों जैसे शेर, बाघ, भालू इत्यादि को प्रशिक्षित करने का काम करते हैं।
5. घोड़ा प्रशिक्षक (Horse Trainer): इस श्रेणी में आने वाले Animal trainer का कार्य विभिन्न प्रकार के प्रतिस्पर्धी खेलों के लिए घोड़ों को प्रशिक्षित करने का होता है। इनमें मुख्य रूप से ड्रेसेज, शो जंपिंग एवं घुड़दौड़ इत्यादि शामिल हैं।
पशु चिकित्सक कैसे बने: किसी भी क्षेत्र में डॉक्टर बनने के लिए आपको 12 पास ( 50%मार्क) होना जरुरी है और उनमें आपका विषय , physics , chemistry, biology . होना अनिवार्य है ।
पशु ट्रेनर बनने के लिए कई कोर्स होते होते है । जिसमे आप कोई भी कोर्स कर सकते है । जो निम्न है ।
1. बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल (हसबेंडरी 5 वर्ष)
2.मास्टर ऑफ वेटेरिनरी साइंस 2 वर्ष
3.पीएचडी इन वेटरनरी साइंस 2 वर्ष
4. डिप्लोमा इन वेटरनरी फार्मेसी 2 वर्ष