जी हाँ दोस्तो जहाँ पहले मध्यमवर्गीय परिवार अपने घरों में खुद ही पेन्ट कर दिया करते थे। वहीँ वर्तमान में अपने घर को आकर्षक एवं सुन्दर दिखाने के लिए अधिकतर लोगों द्वारा अपने घर की पेंटिंग के लिए पेशेवर पैन्टर का ही सहारा लिया जाता है। पेंटिंग एक ऐसी कला है जो शायद अनेकों लोगों में पहले से निहित होगी लेकिन उन्होंने अपनी इस कला का उपयोग कभी पैसे की कमाई करने के लिए नहीं किया होगा। इसलिए यदि आपको भी पेन्टिंग करना अच्छा लगता है तो आप अपने इस शौक को अपने पेशे में बदलकर पैसे की कमाई कर सकते हैं। वर्तमान में लोग अपने कार्यालयों एवं घरों में शिष्ट एवं आकर्षक पेन्टिंग करना पसंद करते हैं और यदि आप इसमें माहिर हैं तो वे आपको मनचाहा भुगतान करने के लिए भी तैयार रहते हैं। वैसे देखा जाय तो वर्तमान में पेन्टिंग केवल केनवास तक ही सीमित नहीं रह गई है बल्कि वर्तमान में पेन्टिंग के अनेक स्वरूप जैसे वालपेपर, दीवारों में डिजाईन, घर एवं कार्यालय की दीवारों को विशेष इफ़ेक्ट के साथ सजाना, बच्चों के लिए घर की छत को सजाना इत्यादि देखने को मिलते हैं। इसलिए यदि आपका चित्रकारिता के प्रति जूनून है और आपको चित्रकारिता करना आता है तो आप Painting Business शुरू करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
★ पेन्टिंग बिजनेस के लाभ ★
यह एक ऐसा व्यापार है जिसे हम कम कमाई और शुरुआत मे अपने घर से ही कर सकते है , बशर्ते उसके पास तीन चार ऐसे लोग होने चाहिए जो घरों या कार्यालयों में पेन्ट करने को तैयार रहते हों। इस बिजनेस की माँग ग्रामीण क्षेत्रों को छोड़कर हर क्षेत्र में मौजूद है यदि चित्रकारिता को इस बिजनेस से थोड़ा अलग कर दें तो इस तरह का यह बिजनेस करने के लिए कोई विशेष तकनिकी कौशल की आवश्यकता नहीं होती है। क्योंकि वर्तमान में बना बनाया पेन्ट, पेन्ट की दुकानों से आसानी से ख़रीदा जा सकता है और इसमें उपयुक्त मात्रा में पानी मिलाकर इसे घर या कार्यालय की दीवारों पर आसानी से लगाया जा सकता है। इसलिए Painting Business के लिए किसी प्रकार की औपचारिक शिक्षा की भी आवश्यकता नहीं होती है। वैसे देखा जाय तो पेन्टर घर या कार्यालय की बाहरी एवं अन्दुरुनी दीवारों इत्यादि पर स्पेशल कोटिंग और वालपेपर लगाने का काम करते हैं ताकि दीवारें आकर्षक एवं सुन्दर लगें। यही कारण है की इस तरह के कार्य को बेहद कम अवधि अर्थात एक या दो दिनों या फिर कुछ घंटों का प्रशिक्षण लेकर भी अच्छी तरह से सीखा जा सकता है। इन सबके अलावा इस तरह का बिजनेस करने के और भी बहुत सारे फायदे हैं जिनकी लिस्ट निम्नवत है।
★ पेन्टिंग बिजनेस कैसे शुरू करें ★
भारत में घरों, कार्यालयों, सरकारी बिल्डिंग, पुल इत्यादि पर पेन्टिंग करने का काम आसानी से शुरू किया जा सकता है।
1. एरिया में पेन्टिंग की माँग का जायजा लें:
सबसे पहले आपको उस एरिया में पेन्टिंग की माँग का जायजा लेना होगा जहाँ आप इस तरह का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं। इसके लिए आप चाहें तो उस एरिया में स्थित लोगों की आदतों का विश्लेषण कर सकते हैं की वे अपने घरों, दुकानों या कार्यालयों को कब पेन्ट कराते हैं। और वे किसी पेशेवर व्यक्ति से ऐसा कराते हैं, या फिर खुद ही यह काम करते हैं।
2. मेहनती कामगारो की तलाश करें :
आपका अगला कदम कुछ ऐसे व्यक्तियों की तलाश करने का होना चाहिए जो पार्ट टाइम काम करने के लिए तैयार हों। क्योंकि यदि आप घर से कम निवेश के साथ यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको किसी भी व्यक्ति को स्थायी तौर पर नियुक्त नहीं करना चाहिए। वह इसलिए क्योंकि शुरूआती दौर में हर रोज काम आपको शायद ही मिले। इसलिए उस एरिया में कुछ ऐसे लोगों की तलाश करें जो दैनिक मजदूरी पर कार्य करने को तैयार हों। ताकि जब आपको काम मिल जाय तो आप उन्हें पेन्टिंग करने के लिए दैनिक मजदूरी पर बुला सकें।
3. उचित टूल एवं उपकरण खरीदे :
आपको उपयुक्त टूल एवं उपकरण खरीदने होंगे। और ये इतने छोटे छोटे उपकरण होते हैं जिन्हें कुछ हजार रूपये खर्च करके आसानी से ख़रीदा जा सकता है । हालांकि हो सकता है की कुछ ऐसे भी एरिया हों जहाँ पेन्टिंग टूल एवं उपकरण किराये पर भी मिल जाएँ। लेकिन इन्हें किराये पर लेने की बजाय खरीदना ही बिजनेस की दृष्टि से लाभकारी हो सकता है।
● छोटी एवं बड़ी दोनों प्रकार की सीढ़ी खरीदने की आवश्यकता हो सकती है।
● प्रत्येक व्यक्ति को एक एक ड्राप क्लॉथ की आवश्यकता होती है। यह पेन्ट की ड्रिप की सफाई के इस्तेमाल में लायी जाती हैं।
● रोलर हेड, रोलर ट्रे के साथ पेन्टिंग रोलर।
● कॉक गन।
● फाइव इन वन स्क्रेपर।
● वायर ब्रश।
● सैंड पेपर ।
4. एरिया में स्थित पेन्ट की दुकानों एवं बिल्डर से संपर्क करे:
उस एरिया में स्थित पेन्ट की दुकानों एवं बिल्डर से संपर्क कर सकता है क्योंकि पेन्ट की दुकानों में अक्सर लोग न सिर्फ पेन्ट खरीदने आते हैं बल्कि कभी कभी पेंटर के बारे में भी पूछताछ करते हैं। इसके अलावा बिल्डर का काम लोगों के लिए बिल्डिंग एवं घर बनाने का होता है इसलिए उसे पेन्टर की आवश्यकता सबसे अधिक होती है। इसलिए Painting Business करने वाले उद्यमी को चाहिए की वह न सिर्फ पेन्ट की दुकानों, बिल्डर से संपर्क करे बल्कि उस एरिया में उपलब्ध प्रॉपर्टी डीलर, रियल एस्टेट एजेंट से भी संपर्क करके अपने द्वारा दी जाने वाली सर्विस के बारे में उन्हें बताएं। ताकि जब भी उनके पास पेन्टिंग का कोई काम आये तो वे आपसे संपर्क करें।
5. काम करें और कमाई करें :
एक बार काम मिल जाने पर अपने आपको साबित करना चाहिए। क्योंकि जब उचित पैसों में अच्छा काम होता है तो उसके चर्चे भी अपने आप हो जाते हैं। कहने का तात्पर्य यह है की अपने रेट उचित रखें और काम के प्रति ईमानदार रहें तभी लोग आपकी तारीफ़ करेंगे और अपने जानने पहचानने वालों के बीच आपके काम की तारीफ़ खुद करेंगे। जिससे आपके Painting Business की मुफ्त में मार्केटिंग हो जाएगी जो आपकी कमाई को बढ़ाने में सहायक होगी।