★ निक्की हेली :- ट्रम्प की भरोसेमंद
अजीत सिंह रंधावा और राज कौर रंधावा की बेटी के रूप में जन्म लेने वाली निकी हेली बचपन से ही अपने परिवार की कंपनी के लिए अकाउंटिंग का काम किया करती थीं. साल 2010 में निकी हेली ने अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाली पहली गवर्नर, साउथ कैरोलाइना की पहली महिला गवर्नर और अमरीका की सबसे युवा गवर्नर बनने का रिकॉर्ड बनाया. इसके बाद साल 2014 में उन्होंने एक बार फिर साउथ कैरोलाइना की गवर्नर बनने में सफलता पाई.
★ हेली का जन्म, और उनका परिवार :—–
हेली का जन्म अमेरिका के बमबर्ग, दक्षिण कैरोलिना में 20 जनवरी 1972 को एक भारतीय सिख परिवार में हुआ। इनके पिता मूल रूप से भारत के पंजाब राज्य के अमृतसर जिले के रहने वाले है। उनके पिता का नाम अजीत सिंह रंधावा और उनकी माता का नाम राज कौर रंधावा है। जब वो छोटी थी तब उनको निम्रता निक्की रंधावा के नाम से बुलाया जाता था। उनके परिवार मे उनके दो भाई मिट्टी और चरण है और एक बहन है जिनका नाम सिमरन है।
उनकी शादी माइकल हेली से हुई है. उनके दो बच्चे रेना और नलिन हैं. उन्होंने शादी की रस्म चर्च और गुरुद्वारा दोनों में आयोजित की थी.
★ हेली की पढ़ाई लिखाई :——–
हेली ने अपनी शुरुवाती पढ़ाई लिखाई ओरेंजबर्ग प्रीपरेटरी स्कूल से की इसके बाद उन्होंने इंक कॉलेज से स्नातक किया और क्लेमसन विश्वविद्यालय से उन्होंने कॉमर्स विषय से स्नातक (बी॰ एस॰) किया हैं।
★ हेली का काम काज :—–
शुरुआत में उन्होने एक अपशिष्ट प्रबंधन और रीसाइक्लिंग कंपनी एफ॰ सी॰ आर॰ निगम में काम किया। इस कंपनी में नियुक्ति से पूर्व उन्होने 1994 में अपनी माँ की एक व्यावसायिक कंपनी एक्सोटिका इन्टरनेशनल, जो कपड़े का एक बड़ा फ़र्म है में योगदान दिया।
● 1998 में हेली ओरेंजबर्ग काउंटी चेम्बर ऑफ कॉमर्स के निदेशक मण्डल में शामिल हुई।
● 2003 में वे लेक्सिंगटन, दक्षिण कैरोलिना चैंबर ऑफ कॉमर्स के निदेशक मंडल के लिए नामित की गई थी।
● हेली वर्ष 2003 में नेशनल एसोसिएशन ऑफ वुमेन बिजनेस ऑनर की कोषाध्यक्ष और 2004 में अध्यक्ष बनाई गई।
उन्होने समाज सेवा में उल्लेखनीय पहल करती हुई एक स्थानीय अस्पताल के लिए धन जुटाने हेतु गठित लेक्सिंगटन गला टू राइज़ फंड की अध्यक्षता की। इसके अलावा वे लेक्सिंगटन मेडिकल फाउंडेशन, लेक्सिंगटन काउंटी शेरिफ फाउंडेशन और वेस्ट मेट्रो रिपब्लिकन वुमेन में महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व निभा चुकी हैं तथा साउथ केरोलिना चेप्टर ऑफ दि नेशनल एसोसिएशन ऑफ वुमेन बिजनेस ऑनर की अध्यक्ष रह चुकी हैं। साथ ही 2006 में फ्रेंड ऑफ स्कौटिंग लीडरशिप डिवीजन चैंपियन की अध्यक्ष और लेक्सिंगटन में रोटरी क्लब की सदस्य रह चुकी हैं।
★ दुनिया के मंच पर “अमेरिका फर्स्ट” ताकत देने वाली :——
कुल मिला कर देखा जाए तो निक्की हेली ट्रंप की “अमेरिका फर्स्ट” नीति की प्रबल समर्थक रही हैं जो खुले तौर पर विजेता जैसे रुख की वकालत करती है और बुनियादी तौर पर संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख सिद्धांतों से मेल नहीं खाती. ट्रंप बहुपक्षवाद के दुश्मन हैं और निजी तौर तरीके से भले ही निक्की हेली ने इस नीति के प्रति अपने समर्थन को कुंद करने की कोशिश की हो लेकिन वह नीति फिर भी कायम रही.
उनके बचाव में कुछ लोग कह सकते हैं कि वह अपने स्तर पर ट्रंप को और नुकसान करने से रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रही थीं और वो यह भी चेतावनी दे सकती हैं कि उनकी जगह आने वाला शायद और भी बुरा होगा लेकिन यह जहाज बहुत आगे निकल चुका है. ट्रंप प्रशासन के कार्यकाल में इस वक्त उन नुकसानों पर विचार हो रहा है जो कई मोर्चों पर पहले ही हो चुके हैं, सामान्य रूप से यह दलील कि “यह और बुरा हो सकता था” को हम मानदंड बना कर नहीं चल सकते. पारंपरिक रूप से पार्टी के मानकों के तौर पर देखें तो हेली को उदार या मुख्यधारा की रिपब्लिकन नहीं माना जा सकता. वह दुनिया के मंच पर ट्रंप की नीतियों को सशक्त बनातीं और उनकी वकालत करती रही हैं. ऐसी कोई वजह नहीं है कि दुनिया उनकी होने जा रही विदाई पर आंसू बहाए.
★ सम्मान/पुरस्कार :——–
फ्रेंड ऑफ दि टेक्सपेयर अवार्ड, एस सी असोसियेशन ऑफ टेक्सपेयर्स(2005)
o लीडर इन लिबर्टी अवार्ड-अवेट ऑफ साउथ कैरोलिना (2005)
o लेजिस्लेटर ऑफ दि ईयर अवार्ड, सेंटेनियल फाउंडेशन (2005)
o इंडियन-अमेरिकन प्राइड अवार्ड, इंडियन-अमेरिकन ग्रेंडशिप काउंसिल(2005)
o पाल्मेट्टों लीडरशिप अवार्ड, एस सी पॉलिसी काउंसिल (2006)
o स्टोर्म थर्मोन्द एक्सेलेन्स इन पब्लिक सर्विस एंड गोवर्नमेंट अवार्ड (2006)
o चैंपियन ऑफ हाउसिंग अवार्ड, होम बिल्डर्स असोसियेशन ऑफ एस सी(2007)
o डब्ल्यू मैक चांबिनी क्वालिटी ऑफ लाइफ अवार्ड (2007)
o लीडरशिप अवार्ड (2013)
o 2014 की 50 सबसे अधिक ताकतवर मांओं की सूची में शामिल।