लिफ़ाफ़ा! एक बहुत ही फेमस मूवी का डायलॉग है कि ” हम लिफ़ाफ़ा देख के खत का मज़मून बता देते है। जी हाँ! लिफ़ाफ़ा ऐसा होना चाहिए कि ख़त मे क्या लिखा है वो लिफ़ाफ़ा देख ही पता लग जाएं। लिफ़ाफ़ा बहुत सालों से चलन मे है वैसे तो लिफ़ाफ़ा बहुत कामों मे यूज़ होता है लेकिन ख़त भेजने के लिए ज्यादा होता है। लिफ़ाफ़ा कई प्रकार का होता है छोटा, बडा, लम्बा, चौड़ा और भी हर प्रकार का होता है।
आइए हम इसके बिज़नेस के बारे मे बात करते है कि कैसे आप इसको बना के अपनी आमदनी बढ़ा सकते है।
★ लिफाफे बनाने का बिज़नेस शुरू करने के फायदे :—
लिफ़ाफ़े का बिज़नेस स्टार्ट करने के बहुत से फ़ायदे है। जैसा की आप जानते ही है कि लिफाफा एक ऐसी स्टेशनरी की वस्तु है जिसकी माँग न सिर्फ कार्यालयों को होती है बल्कि घरेलू तौर पर भी इनका इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है। ये आपको छोटे से छोटे और बड़े से बड़े बाज़ार मे मिल सकते है।
★ कैसे कर सकते है इस बिज़नेस को स्टार्ट :—
इसका बिज़नेस आप यदि चाहें तो अपने घर से भी स्टार्ट कर सकते है। आपको इसके लिए किसी बड़े जगह की कोई ज़रूरत नही होती है।
★ कितना होता है निवेश :—
आपको इस बिज़नेस मे स्टार्ट करने के लिए ज़्यादा निवेश की ज़रुरत नही है। मात्र आप लगभग 50000 रुपये से स्टार्ट कर सकते है।
★ लिफाफे बनाने का बिज़नेस शुरू करने की प्रक्रिया:—
चाहे आप बिज़नेस छोटा करें या बड़ा , चाहे कम निवेश का करें या ज्यादा निवेश करें आपको बहुत सारी बातों का ध्यान देना होता है। अब सरकार चाहें वो केंद्र की हो या राज्य की दोनों ने नए नए व्यापारों को प्रोत्साहित करने के लिए नई नई योजनाएं और ऋण योजना को भी व्यापारियों के लिए बनाई है।
लिफ़ाफ़ा बनाने के बिज़नेस मे कोई भी प्रदूषण नही होता न ही कोई पर्यावरण को हानि होती है। इसलिए इसको करने का ये फ़ायदा है कि इसको विशेष लाइसेंस की ज़रुरत नही होती है।
● मार्किट रिसर्च करें :—
कोई भी बिज़नेस बिना मार्किट रिसर्च के अधूरा रहता है इसलिए जरूरी है कि आप जिस बाज़ार मे है उसमें आप पहले ये रिसर्च करें कि क्या बाज़ार को आपके बिज़नेस की ज़रूरत है। बाज़ार मे रिसर्च करें कि क्या आपके बनाये लिफ़ाफ़े पूरी तरह से यहाँ बिक जायँगे की नही। अर्थात यदि स्थानीय मार्किट में फैंसी लिफाफों की अधिक माँग है तो उसे फैंसी लिफाफों का निर्माण और यदि सामान्य लिफाफों की अधिक माँग है तो सामान्य लिफाफों का निर्माण अधिक करने की आवश्यकता हो सकती है।
★ बिजनेस प्लान बनायें:–
आप अपने बिज़नेस के लिए बिज़नेस प्लान बनाएं। बिज़नेस प्लान एक मुख्यतः काग़ज़ी दस्तावेज होता है जो व्यापारी को उसके बिज़नेस लोन लेने मे मदद करता है। इस दस्तावेज़ मे आपको बिज़नेस को कैसे आगे बढ़ाया जाएं और उसकी दिशा को तय करता है।
★ पैसों की व्यवस्था कर ले :—
वैसे तो ये बिज़नेस आपसे ज्यादा पैसों की डिमांड नही करता है ,लेकिन आपको इसको बनाने के लिए इसमें लगने वाली मशीनरी एवं कच्चे माल इत्यादि खरीदने के लिए पैसे नहीं है तो ये आपके लिए मुश्किल हो सकता है। अगर आपके पास उतने भी पैसे नही है तो आप किसी औपचारिक स्रोत जैसे बैंक, वित्तीय संस्थान एवं अन्य फाइनेंसिंग कंपनीयां हैं जो आपको पैसों की मदद कर सकती है लेकिन आपको उन्हें अपने प्लान पर भरोसा करना होगा।
★ जगह का चुनाव करें :—
मशीन को बैठाने के लिए जगह की तलाश करें वैसे तो ज्यादा जगह की ज़रुरत नही है बस एक कमरे मे भी आप अपने इस बिज़नेस को स्टार्ट कर सकते है। अगर आपकी निजी जगह नही है तो रेंट ले भी लेकर अपने काम को स्टार्ट कर सकते है।
★ मशीनरी एवं कच्चा माल खरीदे :–
अगर इस बिज़नेस मे कच्चे माल के तौर पर कागज एवं बेहद पतली प्लास्टिक पन्नी की आवश्यकता हो सकती है जिसे लिफाफे के अन्दर से फिक्स किया जाता है ताकि लिफाफे के अन्दर पानी न जाए। इसके अलावा गोंद या अन्य चिपकाने वाले पदार्थ की भी आवश्यकता हो सकती है। हालांकि लिफाफों को बिना मशीन की मदद लिए भी तैयार किया जा सकता है लेकिन इसमें काफी समय लग सकता है और उत्पादकता कास्ट बढ़ सकती है। इसलिए उद्यमी को शुरूआती दौर में कोई छोटी सी आटोमेटिक या सेमी आटोमेटिक मशीन खरीद लेनी चाहिए।
★ कैसे बनते है लिफ़ाफ़े :—
वैसे तो इसमें बहुत ज्यादा ट्रेनिंग की ज़रुरत नही होती है क्योंकि आजकल इसको बनाने के लिए बहुत सी मशीन आ गयी है। बस आपको इस मशीन मे कच्चा माल जैसे कागज के रोल, पन्नी, गोंद इत्यादि डालने की आवश्यकता होती है उसके बाद लिफाफा खुद ही तैयार होकर बाहर आ जाता है।
अब जहाँ तक इस मशीन को चलाने की बात है उसकी जानकारी आप जहाँ से मशीन लेते है वहाँ आपको बता दिया जाता है। ऐसे आप पांच स्टेप में विभाजित कर सकते हैं।
● आवश्यक शेप और साइज़ के हिसाब से पेपर की कटिंग की जाती है।
● डिजाईन के आधार पर लिफाफे के अन्दर या बाहर प्रिंटिंग की जाती है ।
● लिफाफे की विंडो का निर्माण किया जाता है ।
● लिफाफे के कोनों में गोंद लगाकर उन कोनों को चिपकाया जाता है ।
● उसके बाद खाली हिस्से को आवश्यक शेप में मुड़ा दिया जाता है ।
★ कमाई कैसे करें :—
कोई भी प्रोडक्ट या कोई भी बिज़नेस तभी सफ़ल है जब उसको एक सही मार्किट मे सेल किया जाये । आप अपने लिफाफों को मार्किट मे स्कूल्स, आफिस, या बड़े बड़े यूनिवर्सिटी मे प्रचार करके बेच सकते है। आप अपनी वेबसाइट बनाकर , सोशल मीडिया पर प्रचार करके उससे आप कमाई कर सकते है।