आपके पास LIC की पॉलिसी है और अचानक आपको पैसे की जरूरत पड़ती है तो परेशान न हों। आप घर बैठे भारतीय जीवन बीमा निगम से लोन ले सकते हैं। यानी कि आप लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, जिससे आपको आसानी से लोन मिल जाता है। इतना ही नहीं, आप चाहें तो लोन की ईएमआई भी चुकाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पॉलिसी की मैच्योरिटी पर लोन लिए पैसे को काट लिया जाता है। आइए, जानते हैं कि कैसे आप एलआईसी से लोन ले सकते हैं।
अगर आपका भी बीमा भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC मे है तो आप अपने प्रीमियम की रकम के बदले लोन ले सकते हैं. आप अपनी किसी जरूरत के बदले LIC से पर्सनल लोन ले सकते हैं.
जी हाँ , ये एक खुशखबरी है जो बहुत से लोगों इस बारे में पता ही नहीं है क्योंकि इस सुविधा को ज्यादा लोग नही जानते है। यदि आप अगर LIC के पॉलिसीधारक है तो आपको बहुत कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन मिल सकता है लेकिन शर्त ये है कि आप LIC से पर्सनल लोन सिर्फ एंडावमेंट पॉलिसी के बदले ही ले सकते हैं.
★ LIC पॉलिसी पर कितना लोन मिल सकता है ★
आपकी पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू को ही कैश वैल्यू भी कहा जाता है. अगर आप LIC से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं तो पहले पॉलिसी की कैश वैल्यू के बारे में जरूर जान लीजिए.
★ कैश वैल्यू या सरेंडर वैल्यू क्या है ★
आपकी LIC पॉलिसी मैच्योर होने के बाद आपको मिलने वाली रकम ही सरेंडर वैल्यू या कैश वैल्यू है. अगर आपने LIC की पॉलिसी खरीदने के बाद तीन साल तक प्रीमियम जमा कराया है तभी आपको सरेंडर या कैश वैल्यू की पूरी रकम मिलती है.
नियम यह भी है कि बीच-बीच में इस पॉलिसी में मिलने वाला बोनस भी आपके खाते में जुड़ता रहता है. अगर आपको पॉलिसी मैच्योर होने से पहले रकम की जरूरत है तो LIC पॉलिसी को सरेंडर करना समझदारी नहीं है क्योंकि इस बीच में इसकी वैल्यू बहुत कम होती है. इस रकम के बदले मिलने वाला लोन भी कम रकम का ही होगा.
★ LIC पॉलिसी के बदले लोन कौन ले सकता है ★
LIC पॉलिसी के बदले लोन आपको तभी मिल सकता है जब आप निम्नलिखित शर्तों को पूरा करते हो …..
● आप भारतीय नागरिक हों.
● आपने LIC की पॉलिसी खरीदी हो.
● आपने लोन के लिए आवेदन करने से पहले कम से कम तीन साल तक प्रीमियम भरा हो.
● आपकी उम्र 18 साल से अधिक हो.
● आप पॉलिसी के सरेंडर वैल्यू के अधिकतम 90% तक लोन ले सकते हैं. अगर आपकी LIC पॉलिसी पेडअप है तो आप सरेंडर वैल्यू के 85% तक ही लोन ले सकते हैं.
● लोन पर ब्याज दरें क्या हैं ●
LIC पॉलिसी के बदले लिए जाने वाले लोन पर ब्याज दरें 9 फीसदी हैं. आप कम से कम छह महीने की अवधि के लिए यह लोन ले सकते हैं.
◆ ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई ◆
आप LIC की वेबसाइट पर यह सुविधा का लाभ उठा सकते है। आप वेबसाइट पे जाके इस लिंक के माध्यम से लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
“https://www.licindia.in/home/policyloanoptions ”
इस लिंक को क्लिक करने के बाद अापको ऑनलाइन लोन आवेदन के लिए विंडो मिलेगा। इसको क्लिक करके आप यहां मांगी गई जानकारी को भरने के बाद एक फार्म को डाउनलोड करने के लिए बोला जाएगा। यह फार्म पूरा भरा हुआ होगा, केवल हस्ताक्षर करके इसको स्कैन करना होगा अौर फिर दोबारा LIC की वेबसाइट पर लोड करना होगा। इसके बाद आपका प्रोसेस पूरा हो जाएगा। बाद में LIC आपको लोन देगा।
★ लोन चुकाने का जानें तरीका ★
आप लोन लेते ही इसे चुकाना शुरू करना चाहें तो यह भी संभव है, या एक बार चाहें तो इसे वापस कर सकते हैं। इसके अलावा आपके पास यह भी विकल्प है कि आप केवल ब्याज का भुगतान करते जाएं और लोन अमाउंट को बीमा पूरा होने तक न चुकाएं। इस स्थिति में आपके बीमा का भुगतान इस लोन की राशि को काटकर किया जाएगा। लेकिन अगर आपने ब्याज का भुगतान नहीं किया तो LIC आपकी पॉलिसी को बंद करके अपने लोन का पैसा काट लेगी। इसके बाद जो पैसा बच रहा होगा उसे आपको वापस कर दिया जाएगा।