क्या आप भी उसी गुफा मे अपनी ध्यान और योग की साधना करना चाहते है जो केदारनाथ में मौजूद है और जिस गुफा मे हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने पुरे दिन बैठ कर ध्यान लगाया था. आप लोग भी उस गुफा की बुकिंग ऑनलाइन बहुत ही आराम से कर सकते है।
केदारनाथ धाम कहाँ है और इसका महत्व
ये धाम उत्तराखंड में है। केदारनाथ धाम चार धामों मे से एक है। श्रद्धालु इस दौरान बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की धार्मिक यात्रा करके न सिर्फ पुण्य कमाते हैं बल्कि गर्मी के मौसम में ठंडी वादियों के दिव्य दर्शन भी करते हैं।
हमारे भारत में शिव के के बहुत धाम है लेकिन केदारनाथ धाम अपने आप में एक अनोखा ही धाम है जहा हर शिव भक्त आना चाहेगा । चाहे वो कोई आम इंसान हो या वो हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री जी।
गुफा के बारे में
इस गुफा का नाम रुद्र मेडिटेशन केव रखा गया है। इसे पहाड़ पर चट्टानें काटकर बनाया गया है। इस गुफा के निर्माण में साढ़े 8 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। 5 मीटर लंबी और 3 मीटर चौड़ी यह गुफा 3583 मीटर यानि करीब 12 हजार फिट की ऊंचाई पर है। बता दें कि इस गुफा को खास तौर पर पर्यटकों के लिए ही बनाया गया है। वैसे तो गुफा पिछले साल ही बनकर तैयार हो गई थी, लेकिन इसे बुकिंग कम ही मिल रही थीं। अब उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी के योग-साधना के बाद यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी ।
इसी गुफा मे मोदी जी ने किया था ध्यान
मोदी जी शिव के बड़े भक्त है वो अक्सर शिव के सारे धामों पे समय समय पे जाया करते है ।वो प्रधान मंत्री बनने के बाद उन्होंने केदारनाथ धाम आते रहे है लेकिन इस बार की उनकी यात्रा थोड़ी लम्बी थी क्योंकि इस बार मोदी जी एक गुफा में लगभग 17 घंटे तक एकांतवास में रहे और उसी गुफा में रहकर बाबा केदारनाथ को निहारते रहे. मोदी जी के अनुसार वो अक्सर केदारनाथ में आकर इसी गुफा में घंटो बैठ कर ध्यान लगाते थे.
क्यों प्रसिद्ध हुई ये गुफा
जबसे मोदी जी ने गुफा में बैठ कर ध्यान लगाया है तब से बहुत से लोग भी इसी गुफा में बैठ कर ध्यान लगाना चाहते है ताकि इस दुनिया की मोह माया से दूर एकांतवास में मन को कुछ शांति मिल सके. काफी लोग इस गुफा की बुकिंग करना चाहते है ।
ज्यादा जानकारी न होने के कारण किसी को ये अंदाजा नही लग पा रहा है कि इस गुफा की बुकिंग उन्हें कैसे करनी है और इसका प्राइस क्या है और इसमें क्या क्या सुविधा आपको मिलेगी।
कैसे करे बुकिंग और कहाँ जाए
इस केदारनाथ रुद्र मेडिटेशन केव बुकिंग ऑनलाइन गढ़वाल मंडल विकास निगम की ऑफिसयल वेबसाइट पर जाकर कर सकते जिसका लिंक आपको नीचे दिया गया है।
क्या क्या सुविधायें मिलती है
केदारनाथ रुद्र मेडीटेशन गुफा में आपको बिजली पानी की सुविधा मिलेगी, साथ ही बाथरूम भी इसी गुफा में मौजूद है. गुफा में एक पलंग भी मौजूद है, साथ ही एक छोटी से खिड़की भी मौजूद है जहा से आप ध्यान के टाइम बाबा केदारनाथ जी के दर्शन कर सकते हो, गुफा के बहार आपको एक लकड़ी का दरवाजा भी मौजूद है और जब आप इस गुफा की बुकिंग करते है तो आपको पैकेज में नाश्ता दो टाइम की चाय दो बार का खाना मिलता है. इसके आलावा एक घंटी भी आपको गुफा के अंदर मिलती है साथ ही एक बंदा गुफा के बहार 24 घंटे मौजूद रहे. तो यह सभी सुविधा आपको बुकिंग करने के टाइम दी जाती है.
क्या है कीमत इस बुकिंग की
अगर इसके बुकिंग पे होने वाले खर्च के बारे मे बात करें तो आपको 990 rs खर्च करने होंगे जिसे आप यहाँ क्लिक करके बहुत ही आराम से बुक कर सकते हो. केदारनाथ रुद्र मेडीटेशन केव बुकिंग करने के लिए पहले आपको ऊपर दी गयी वेबसाइट पर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा। उसके बाद अकाउंट लॉगिन करने के बाद बॉक्स में आपको
केदारनाथ रुद्र मेडीटेशन केव सलेक्ट करके बुक करना होगा जिस इसके साथ ही यह भी बता दें कि कोई भी पर्यटक गुफा को 3 दिन से ज्यादा समय के लिए बुक नहीं करवा सकता। अगर आप चाहते हैं कि आप इससे ज्यादा समय तक इस गुफा में रहें तो आपको इसके लिए नए सिरे से अनुमति की औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ेगी। ध्यान रहे कि गुफा में एक समय में सिर्फ एक ही इंसान ध्यान लगाने जा सकेगा। एक बार बुकिंग हो जाने के बाद पैसा रिफंड नहीं किया जाएगा, भले ही आप गुफा में रहना चाहें या न चाहें।
जब आपकी बुकिंग हो जाती है तो बुकिंग की डेट से 2 दिन पहले आपको गुप्त काशी में अपनी मेडिकल जाँच करवानी पड़ेगी आपके मेडिकल जाँच के बाद ही आपको गुफा में जाने की अनुमति मिलेगी अनुमति मिलने के बाद आप लोग भी मोदी जी की उसी गुफा में बैठ कर ध्यान लगा सकते है जहा मोदी जी ने बैठ कर लगाया था.
मिला पर्यटन को बढ़ावा
प्रधानमंत्री के ध्यान के बाद GMVN ने इस गुफा के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू की है। यही नहीं इसके लिए निगम ने अपनी वेबसाइट पर दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। बता दें कि पिछले ही साल सरकार ने केदारनाथ के पुनर्निर्माण के तहत भैरवनाथ मंदिर के सामने इस प्राचीन गुफा को ध्यान के लिए तैयार किया था। प्रधानमंत्री मोदी के यहां आकर योग-ध्यान करने के बाद देशभर से लोग GMVN से यहां के बारे में जानने को उत्सुक दिख रहे हैं।
कब कर सकते हैं यहां की यात्रा
प्रयटन को बढ़ावा देने के लिए GMVN ने इस गुफा तक देशभर से लोगों को पहुंचाने की योजना बनाई है। निगम के अनुसार पूरे यात्रा सीजन तक इस गुफा को ध्यान के लिए बुकिंग की जा सकती है। यानि इस साल जब तक चारधाम यात्रा चलेगी, तब तक आप इस गुफा को भी बुक करा सकते हैं।
कैसे पहुंचे गुफा तक
रुद्र मेडिटेशन केव तक पहुंचने के लिए आपको वही रास्ता चुनना है जो रास्ता केदारनाथ पहुंचने के लिए है। यहां जाने के लिए आप हवाई जहाज से देहरादून स्थित जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं। यहां से हेलिकॉप्टर और सड़क मार्ग के जरिए भी केदारनाथ पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा ट्रेन से हरिद्वार पहुंचने के बाद यहां सड़क मार्ग के जरिए केदारनाथ पहुंच सकते हैं। केदारनाथ मंदिर से इस गुफा की दूरी मजह 1.5 किलोमीटर है और यहां तक आपको पैदल ही जाना होगा