हम अपने दैनिक जीवन मे न जाने कितनी छोटी से बड़ी चीज़ों का इस्तेमाल करते है। अब हमारे बालों को सवारने के लिए एक कंघी को ही ले लीजिए। जी हाँ! कंघी प्लस्टिक से बनी कंघी अगर ये हमारे घर पर न मिले तो हमारे बाल सवर ही नही पाएंगे।
किसी भी कोई भी उम्र का हो लड़का हो या लड़की अपने बालों के प्रति उसे बहुत ही प्यार होता है। सब यही चाहते है कि एक अच्छी क्वालिटी की कंघी हो जिससे उनके बाल टूटे नही और उनको किसी भी तरह का कोई नुकसान न हो। आजकल तरह तरह और अलग अलग आकार की कंघी मार्किट मे बिकती है।
अगर आप भी इन कोई बिज़नेस करना चाहते है तो आप भी कंघी बनाने का बिज़नेस कर सकते है। अगर आप अच्छी और मजबूत बेहतर क्वालिटी की कंघी बेचते है तो आपको बहुत मुनाफ़ा होने वाला है।
★ कंघी बनाने के लिए कच्चा माल :–
हर बिज़नेस की तरह आपको भी कच्चा माल ख़रीदने की ज़रूरत है और सबसे पहले आपको कच्चा माल ही बाजार से लेना होगा। कच्चे माल लेने के लिए आपको ये चीज़ें लेनी पड़ सकती है :–
● पॉलिप्रोपीलीन, जोकि प्लास्टिक ग्रेनुअल्स यानि प्लास्टिक के छोटे – छोटे दाने होते हैं. यह आपको अलग – अलग रंगों में मार्केट में मिल जायेंगे.
★ प्लास्टिक की कंघी बनाने में निवेश :—
अगर आप इस बिज़नेस को स्टार्ट करने जा रहे है तो इसमें होने वाले खर्चों के बारे मे जान ले। इस बिज़नेस को करने के लिए आपको स्टार्टिंग मे कम से कम 4 से 5 लाख रुपये तक खर्च करने पैड सकते है। इस काम के लिए आपको कुछ स्टाफ को भी हायर करना पड़ सकता है। आप को उनके लिए वेतन का भी जुगाड़ करना पड़ सकता है।
आप शुरुआती निवेश के लिए किसी सरकारी या सहकारी बैंक से लोन या माइक्रोफाइनेंस जैसी वित्तीय संस्थान से लोन उठा सकते है. इसके अलावा आप सरकारी मुद्रा लोन या खादी सब्सिडी लोन भी प्राप्त कर सकते हैं.
★ उत्पाद की कीमत एवं लाभ :—
जब आप उत्पाद को बेचेंगे, तो उससे पहले आपको इसकी कीमत निर्धारित करना आवश्यक है. इसके लिए आप यह देखें कि बाजार में आपके अन्य प्रतिस्पर्धी इसे किस दर से यह बेच रहे हैं, उसके अनुसार आप अपने उत्पाद की कीमत निर्धारित करें. वैसे अच्छी गुणवत्ता वाली कंघी को आप होलसेल में 70 से 150 रूपये प्रति दर्जन के हिसाब से बेच सकते हैं. और यह आपको 20 से 50 प्रतिशत तक का लाभ मार्जिन प्रदान कर सकता है.
★ कंघी बनाने की मशीनरी :—
प्लास्टिक की कंघी बनाने के लिए आपको मशीन की ही ज़रुरत होती है क्योंकि बिना मशीन के ये आप बना ही नही सकते। इसके लिए निम्न मशीन की आवश्यकता पड़ेगी –
● सेमी ऑटोमेटिक या ऑटोमेटिक हाइड्रोलिक इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन :– यह मशीन 2 से 10 लाख रूपये तक के बीच में आ जाएगी. मशीन की कीमत मशीन की क्षमता और उसकी फंक्शनिंग पर निर्भर करती है.
● स्क्रैप ग्राइंडर :- यह 50,000 से लेकर 2 लाख रूपये तक के बीच में आ जाता है.
● बफिंग, पॉलिशिंग और हॉट स्टैम्पिंग मशीन:- कंघी बन जाने के बाद बफिंग, पॉलिशिंग एवं हीट स्टैम्पिंग मशीन का उपयोग किया जाता है. यह सब आपको 10,000 से 1 लाख रूपये तक में मिल जायेगी.
● अलग – अलग मोल्ड्स :- आप एक अकेली हाइड्रोलिक इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन का उपयोग न सिर्फ कंघी बनाने में कर सकते हैं बल्कि आप इससे कई तरह के छोटे – छोटे प्लास्टिक के आइटम जैसे बाल्टी, मग, जग, प्लास्टिक टूथपिक आदि और भी कई चीजें बना सकते हैं. इसके लिए आपको अलग – अलग तरह के मोल्ड की जरुरत होगी. जो अलग – अलग आइटम को आकार देने में मदद करेंगे. इसके लिए आपको 5,000 से 50,000 रूपये तक खर्च करना पड़ सकता है.
● ग्रीसिंग और कुलिंग उपकरण :- इसके अलावा कंघी तैयार करते समय कुछ छोटे हैण्ड टूल्स जैसे ग्रीसिंग एवं कुलिंग उपकरण आदि की भी आवश्यकता होगी, जोकि आपको 10,000 से 30,000 रूपये तक में मिल जायेंगे.
● टेस्टिंग उपकरण :- इन सभी के अलावा टेस्टिंग उपकरण जैसे माइक्रोमीटर बैलेंस की भी आवश्यकता पड़ती है जोकि लगभग 10,000 से 1 लाख रूपये तक आ जायेगा.
★ व्यापार का रजिस्ट्रेशन :–
हर बिज़नेस की तरह आपको इसमें भी अपने बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन करना बहुत ज़रूरी है नही तो आपको लीगल्स प्रॉबलम्स का सामना करना पड़ सकता है।
● उद्योग आधार में रजिस्ट्रेशन :-
सरकार ने अब छोटे या बड़े व्यापार को उद्योग आधार में रजिस्टर कराना ज़रूरी कर दिया है। इसे आप ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से भी रजिस्टर कर सकते हैं.
● जीएसटी रजिस्ट्रेशन :- इसके अलावा आपको अपने व्यापार का जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना भी आवश्यक है, इसके लिए आप अपने स्थानीय क्षेत्र के किसी चार्टर्ड अकाउंटेंट यानि सीए की मदद ले सकते हैं.
● नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट :- आप जब भी कोई बिज़नेस स्टार्ट करते है तो उसमें यूज़ हिने वाली मशीनों से प्रदुषण होता है । इसके लिए ज़रूरी ये होता है कि आप नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट( NOC) लेले। ये आपको आपके पास के नगर निगम मे मिल जाएगा। यदि गाँव में यह व्यवसाय कर रहे हैं, तो उस गाँव की पंचायत में रजिस्ट्रेशन करा कर वहां से आपको एनओसी प्राप्त करना होगा.
★ जगह का चयन :–
आपको कंघी की मशीन बैठाने के लिए कम से कम आपको 2000 वर्ग फीट के स्थान की आवश्यकता होगी. और छोटे मोटे समानों और एक ऑफिस के लिए भी आपको जगह चाहिए होगी। कुल मिलाकर आपके पास 2500 वर्ग फूट की जगह चाहिए होगी।
★ कंघी की मार्केटिंग :—
प्लास्टिक की कंघी ऐसा उत्पाद है, जिसकी आवश्यकता हर घर, होटल, पार्लर जैसी किसी भी स्थानों पर होती ही है. यह प्लास्टिक का बना होता है, इसलिए यह वजन में हल्का होता है, साथ ही यह आसानी से टूट भी सकता है, इसलिए इसकी काफी डिमांड रहती है. इसके लिए विशेष ब्रांड की आवश्यता नहीं होती है. इसे आप अपने स्थानीय ब्रांड के नाम से या खुद का अपना ब्रांड बनाकर भी बेच सकते हैं. एक बार आपका डिस्ट्रीब्यूशन या सेलिंग नेटवर्क अच्छा हो जाये, तो इसे आसानी से बेचा जा सकता हैं. अतः इस व्यापार को शुरू करने में आपको मार्केटिंग या इसका विज्ञापन करने की भी कोई आवश्यकता नहीं होती है.
इस तरह से यह व्यापार करना बहुत ही आसान हैं. आप इससे न केवल कंघी बल्कि प्लास्टिक के तरह – तरह के छोटे – छोटे सामान बनाकर उसे भी होलसेल बाजार में बेचें, तो आपको इससे और अधिक मुनाफा प्राप्त हो सकता है.