★ जिओ टीवी क्या है ★
जिओ टीवी , रिलायन्स जिओ द्वारा दी गई एक सेवा है जिसकी मदद से रिलायन्स के उपभोगता टीवी पर दिखाई जाने वाली सभी टीवी चैनलस को अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर लाइव देख सकते है| जिओ टीवी में आपको आपके टीवी से काफी ज्यादा चैंनल दिखाये जाते है, और सबसे खास बात यह है की निओ टीवी पर आप 7 दिन पुराने शो भी देख सकते है|
अगर आप रिलायन्स जिओ के ग्राहक है और रिलायन्स जिओ की सुविधाओं का आनन्द लेते है तो रिलायन्स जिओ ने एक नई सेवा को शुरू किया है जिससे आपका मनोरंजन और भी अच्छा और रोमांचक हो जाएगा। जिओ टीवी ने अपने ग्राहकों के लिए मोबाइल पर यूज़ करने के लिए जिओ टीवी और जिओ सिनेमा की दो सेवा उपलब्ध करवा रखे हैं। इन दोनों ही सेवा की मदद से आप अपना मनोरंजन अच्छे से कर सकते हैं।
★ कंप्यूटर पर भी देख सकेंगे जिओ TV ★
रिलायन्स जिओ के यह दोनों सेवा टीवी और सिनेमा अब डेस्कटॉप अपने लैपटॉप के स्क्रीन पे भी आसानी से देख सकते है । लैपटॉप या डेस्कटॉप पे इस सेवा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करवाना होगा जिसकी मदद से जिओ यह सुनिश्चित करेगा कि आप रिलायन्स जिओ की सेवा को इस्तेमाल कर रहे हो।
★ जिओ सिनेमा क्या है ★
जिओ सिनेमा भी जिओ द्वारा अपने ग्राहकों को दी जा रही है एक सेवा है जिसकी मदद से आप हॉलीवुड और बॉलीवुड के साथ साथ आप क्षेत्रीय फिल्मों का भी मजा उठा सकते है।
★ जिओ टीवी और सिनेमा को डेस्कटॉप या लैपटॉप मे कैसे देखे ★
जिओ टीवी या सिनेमा को अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर यूज़ करने के लिए आपको इनकी वेबसाइट में लॉगिन करना ही पड़ेगा बिना लॉगिन करे आप इस सेवा को उपयोग नही कर पाओगे ।
1) सबसे पहले तो आपके पास जियो का एक नंबर होना जरूरी है और उस नंबर पर जिओ का कोई प्लान एक्टिवेट होना चाहिए।
2) जिओ टीवी को लैपटॉप या डेस्कटॉप पर यूज़ करने के लिया आपको इस वेबसाइट जिओ टीवी पर जाकर साइन UP करना होगा| इसके लिया आपको अपना Jio मोबाइल नंबर डालना है|
3) JIo Cinema को भी use करने के लिए आपको इस वेबसाइट Jio Cinema पर जाकर Log In करना होगा
4) sign up करने के लिए यहाँ आपसे OTP और पासवर्ड सेट करने को बोला जायेगा और साथ ही E-Mail id लगाने के लिया भी कहा जायेगा इस email id पर आपको एक लिंक मिलेगी जिस पर क्लिक करकर आप अपने Jio TV Account को एक्टिव कर सकते हो|