शेयर मार्किट क्या है? Share Market Kya Hota Hai
शेयर बाजार के बारे मे जानने से पहले हमको पहले ये जानना ज़रूरी है कि बाजार क्या होता है ! हम आम भाषा में यह कर सकते हैं कि बाज़ार वह स्थान है जहां पर दुकानदार अपने सामान को ग्राहकों को बेच देता है ! शेयर बाजार भी उसी तरह का एक बाजार है जहां पर कंपनियां अपनी शेयरों को बेचता है ! पहले शेयरों की खरीद-बिक्री मौखिक बोलियों से होती थी और खरीदने-बेचने वाले मुंहजबानी ही सौदे किया करते थे। लेकिन अब यह सारा लेन-देन स्टॉक एक्सचेंज के नेटवर्क से जुड़े कंप्यूटरों के जरिये होता है। इंटरनेट पर भी यह सुविधा मिलती है। आज स्थिति यह है कि खरीदने-बेचने वाले एक-दूसरे को जान भी नहीं पाते।एक प्रकार से देखे तो यहा पे शेयरो की नीलामी होती है। अगर किसी को बेंचना होता है तो सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को ये शेयर बेंच दिया जाता है। या अगर कोई शेयर खरीदना चाह्ता है तो बेचने वालो मे से जो सबसे कम कीमत पे तैयार होता है उससे शेयर खरीद लिया जता है। शेयर मन्डी (जैसे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज या नैशनल स्टॉक एक्सचेंज इस तरह कि बोलियाँ लगाने के लिये ज़रूरी सभी तरह कि सुविधाये मुहैया कराते है। पिछ्ले कुछ सालो से कम्प्यूटरो और इंटरनेट के माध्यम से कोई भी घर बैठे शेयर खरीद और बेंच सकता है। जो काम पहले कुछ पैसे वाले लोग ही कर सकते थे अब वो सब एक आम आदमी भी कर सक्ता है।शेयर बाज़ार किसी भी विकसित देश की अर्थ्व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते है। जिस तरह से किसी देश, गाँव या शहर के विकास के लिये सडके, रेल यातायात, बिजली, पानी सबसे ज़रूरी होते है, वैसे ही देश के उद्योगों के विकास के लिये शेयर बाज़ार ज़रूरी है। उद्योग धंधो को चलाने के लिये धन की आवश्यकता होती है। ये उन्हे शेयर बाज़ार से मिलता है। शेयर बाज़ार के माध्यम से हर आम आदमी बडे़ से बडे़ उद्योग मे अपनी भागिदारी कर सकता है। इस तरह की भागीदारी से वो बड़े उद्योगों मे होने वाले मुनाफे मे बराबर का हिस्सेदार बन सकता है। उदाहरण :-अगर किसी भी नागरिक को ये लग्ता है कि आने वाले समय मे रिलायंस या इंफोसिस भारी मुनाफा कमाने वाली है, तो वह इस कम्पनियों के शेयर खरीद के इस मुनाफे मे भागीदार बन सकता है। और ऐसा करने के लिये तो व्यवस्था चहिये वो शेयर बाज़ार प्रदान करता है।
एक अछा शेयर बाज़ार इस बात का ख्याल रखता है कि किसी भी निवेशक को बराबर का मौका मिले।किसी कंपनी को चलाने के लिए बड़ी पूंजी की आवश्यकता होती है, और कोई अकेला व्यक्ति इतनी बड़ी पूंजी अकेले नही लगा सकता।इसलिए कंपनियों के पूंजी को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट दिया जाता है, ताकि आम लोग भी अपना पैसा कंपनी में लगा सके। इन्ही हिस्सों को शेयर(Stock) कहते है। इससे दोनों को फायदा होता। एक तरह से कहे तो जो share holders होते है वो किसी कंपनी के जितने शेयरों को खरीदते है, company को लाभ होने पर उतने प्रतिशत लाभ के हिस्सेदार होते है।
Share Market me option Kya Hota Hai in Hindi
भारत में दो शेयर बाजार है
मुंबई शेयर बाजार(सेंसेक्स) – Bombay Stock Exchange – BSE(Sensex)
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, दिल्ली(निफ्टी) – National Stock Exchange – NSE(Nifty)
शेयर के प्रकार : Share Kitne Parkar Ke Hote Hai
भारत में कई प्रकार के शेयर्स मे निवेश किये जाते, उन्में में से कुछ प्रमुख शेयर जिनके बारे में ज्यादा चर्चा होती है, वो इस प्रकार है।
इक्विटी शेयर (Equity Shares)
प्रेफेरेंस शेयर (Preference Shares)
डीफ्फेरेड शेयर (Deferred Shares)
बोनस शेयर (Bonus Shares)
कब करे शेयर मार्केट मे निवेश | Share Market me Share Kab Kare
कोई भी शेयर चुनने से पहले निवेशकों को कंपनी के बिजनेस के बारे में जानकारी लेनी चाहिए। कंपनी का परफॉर्मेंस देखना चाहिए। साथ ही शेयरों का वैल्युएशन भी देखना चाहिए। निवेशकों को अच्छे फंडामेंटल्स वाली कंपनियों में पैस लगाना चाहिए।नए निवेशकों को छोटे निवेश से शुरुआत करना चाहिए और काफी ज्यादा कंपनियों के शेयर ना खरीदें। एक ही सेक्टर की ज्यादा कंपनियों में भी पैसा नहीं लगाना चाहिए। निवेशक एफएमसीजी, फार्मा जैसे डिफेंसिव सेक्टर के शेयर्स मे निवेश करना चाहिए ताकि उन्हें शुरुवाती ज्यादा जोखिम न उठाना पड़े।
” शेयर मार्केट में शेयर कैसे खरीदें” | Share Market me Share kaise Kharde
शेयर मार्केट के अंदर शेयर खरीदने के लिए सबसे पहले उसका एक डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है. इस अकाउंट के द्वारा ही आप शेयर मार्केट में शेयर को खरीद और बेच सकते हैं डीमैट अकाउंट आप किसी ब्रोकर से खुलवा सकते हैं आज बहुत सारे शेयर ब्रोकर शेयर मार्केट के अंदर ब्रोकिंग का काम करते हैं एंजेल ब्रोकिंग, शेयर खान, आईसीआईसीआई डायरेक्ट, रिलायंस मनी आदि.जिस तरह आप बैंक के अकाउंट के अंदर अपने पैसे रखते हैं उसी तरह डीमैट अकाउंट के अंदर आपके शेयर रखे रखते हैं और डीमैट अकाउंट से ही शेर की खरीदारी और बिक्री होती है. और डीमैट अकाउंट के साथ आपका बचत खाते का खाता जुड़ा होता है.इसलिए डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए आपके पास आपका सेविंग अकाउंट होना बहुत ही जरुरी है यदि आपके पास आपका सेविंग अकाउंट नहीं है तो आप डीमैट अकाउंट नहीं खुलवा सकते है ।बहुत से बैंक ब्रोकर्स का काम करते हैं लेकिन किसी प्रोफेशनल ब्रोकर शेयर डीमेट अकाउंट खुलवाना चाहिए ताकि वह ब्रोकर शेयर बाजार में सहायता कर सके लेकिन ये ब्रोकर सुझाव देने की लिए थोड़े पैसे जरुर लेगा. लेकिन उससे फायदा भी ज्यादा होगा.
शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत ऐसे करें : Share market me Niwas ka shuruwat kaise kare
शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) में निवेश आजकल हर किसी को लुभा रहा है। ऐसा इसलिए कि डिजिटल क्रांति से उपजी इन्टरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करने वालों की संख्या बढ़ी है। खासकर, मोबाइल द्वारा रियल टाइम में स्टॉक खरीदना और बेचना सुलभ हुआ है। बढ़ता हुआ स्टॉक मार्केट इंडेक्स और निफ्टी के लुभावने आंकड़े प्रायः हर किसी को लुभा रहे हैं। दरअसल, स्टॉक मार्केट के सम्बन्ध में तमाम जानकारी अब मोबाइल इन्टरनेट पर भी उपलब्ध है जिससे निवेश के अन्य विकल्पों, यथा- बैंक जमा, सोना आदि से भी अधिक लाभ की सम्भावना स्टॉक मार्केट निवेश में है।