लड़कियों के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने एक अच्छी योजना शुरू की है. इसका नाम लाडली लक्ष्मी योजना है. इस योजना का मकसद लड़कियों के जन्म के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव लाना है. लाडली लक्ष्मी योजना में लड़कियों की शैक्षिक और आर्थिक स्थिति में सुधार करने पर भी जोर दिया जाता है.
★ लाडली लक्ष्मी योजना की शुरूवात :
मध्यप्रदेश सरकार ने बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच लाने के लिए और , लिंग अनुपात में सुधारलाने के लिए तथा बालिकाओं का शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाने तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला को मजबूत रखने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार ने दिनाॅक 01.04.2007 को लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू की गई ।
★ कैसे और कौन कर सकता है आवेदन :-
लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए अपने गांव- मोहल्ले के आंगनवाडी केंद्र में संपर्क कर आपको आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना होंगे | अनाथ बालिका की दशा में संबंधित अनाथालय या संरक्षण गृह के अधीक्षक द्वारा बालिका के अनाथालय मे। प्रवेश के 1 वर्ष के अंदर बालिका की आयु 6 वर्ष होने के पूर्व संबंधित अधिकारी को आवेदन करना होगा | आवश्यक दस्तावेजों के साथ किसी भी इंटरनेट कैफे से भी ऑनलाइन आवेदन/ रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है |
प्रकरण स्वीकृति हेतु समस्त दस्तावेजों का परीक्षण परियोजना कार्यालय से कराया जाना होगा। उसके बाद ही आपके प्रकरण को स्वीकृत अथवा अस्वीकृत किया जा सकेगा। प्रकरण स्वीकृति के बाद बालिका के नाम से शासन की ओर से 1,18,000/- रुपये का प्रमाण पत्र कन्या के नाम से जारी किया जायेगा।