एजेंट असीमित रिज़र्व टिकट बुक करा सकता है।
एजेंट टिकट रद्द होने की चिंता किये बिना अधिकृत टिकटें जारी कर सकता है।
एजेंट आम जनता के लिए शुरू हुए समय के 15 मिनट के बाद भी तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।
एजेंट को भारतीय रेलवे द्वारा अधिकृत किसीऑथोराईजड प्रिंसिपल सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से स्वयं को एजेंट के तौर पर रजिस्टर करना होता है। जिसमें IRCTC Agent बनने के इच्छुक व्यक्ति को रजिस्ट्रेशन शुल्क इत्यादि का भी भुगतान करना होता है। इसलिए इस रजिस्ट्रेशन के अलावा उद्यमी को और किसी भी प्रकार के ट्रेड लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है।
एजेंट की एजेंसी की डिटेल्स टिकट पर प्रिंट होती है।
अपनी क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके एजेंट सीधे बुकिंग पोर्टल पर लॉग इन कर सकता है।
चूँकि टिकट बुक करते समय टिकट का किराया एजेंट के वॉलेट से कट जाता है जिससे टिकट तीव्र गति के साथ बुक की जा सकती है।
एजेंट राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय दोनों तरह की फ्लाइट की बुकिंग भी कर सकता है।
IRCTC Agent बनने के लिए दस्तावेज:
पैन कार्ड की आवश्यकता हो सकती है।
आधार कार्ड की आवश्यकता हो सकती है।
वेरिफिकेशन के लिए एक ऐसे मोबाइल नंबर की आवश्यकता हो सकती है जो IRCTC के साथ पहले से रजिस्टर न हो।
एक वैध ईमेल आईडी यह ईमेल आईडी भी पहले से भारतीय रेलवे के साथ रजिस्टर नहीं होनी चाहिए।
एजेंट की पासपोर्ट साइज़ फोटो।
रजिस्ट्रेशन एवं बुकिंग शुल्क:
जानकारी के मुताबिक ऐसे लोग जो IRCTC Agent बनना चाहते हैं उनके लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क के तौर पर दो प्लान तैयार किये गए हैं। पहला प्लान एक साल के लिए 3999 रूपये रजिस्ट्रेशन शुल्क के तौर पर देकर लिया जा सकता है। तो दूसरा प्लान 6999 रूपये का भुगतान करके दो वर्षों तक के लिए लिया जा सकता है।
★ कितनी कर सकता है बुकिंग ★
बुकिंग को तीन स्लैब में विभाजित किया गया है,
● पहले स्लैब में महीने में 1-100 बुकिंग रखी गई हैं।
● दुसरे स्लैब में 101-300
● तीसरे स्लैब में 300 से अधिक बुकिंग रखी गई हैं।
यदि एजेंट महीने में केवल 100 तक बुकिंग करता है तो उसे प्रति PNR 10 रूपये बुकिंग फी के तौर पर देने होंगे। 100 से अधिक एवं 300 से कम की बुकिंग पर प्रति PNR 8 रूपये देने होंगे। और महीने में 300 से अधिक की बुकिंग पर प्रति PNR केवल 5 रूपये देने होंगे।
★ IRCTC Agent कैसे बनें:
यदि कोई व्यक्ति IRCTC Agent बनना चाहता है तो उसे सबसे पहले प्रिंसिपल सर्विस प्रोवाइडर की लिस्ट अधिकारिक पोर्टल पर देखनी होगी जिसका अधिकारिक लिंक यह है। इसमें CSC E Governance Service Limited सहित अनेकों कम्पनियाँ लिस्टेड हैं। यदि व्यक्ति को लगता है की वह इस तरह का काम करके कमाई कर पाने में सफल हो पायेगा तो वह किसी IRCTC अधिकृत प्रिंसिपल सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क कर सकता है।
★ कैसे और कितनी होगी कमाई:
IRCTC Agent बनकर जहाँ तक कमाई कैसे होगी का सवाल है तो यहाँ पर हम बता देना चाहेंगे की उद्यमी द्वारा बुक की जाने वाली हर बुकिंग पर कमीशन मिलता है। इस दिए जाने वाले कमीशन को निम्न सारणी से आसानी से समझा जा सकता है।
● हर PNR पे कितना कमीशन मिलता है
● NON AC Class (SL, 2S)Rs. 20
● AC Class (1A, 2A, 3A,CC)Rs.40
Additional PG Commission Upto 1% of Ticket Fare
इस गणना के मद्देनज़र यदि उद्यमी महीने में 1500 बिना एसी की टिकटें और 1000 एसी टिकटें बुक करता है तो IRCTC Agent की महीने में कमाई 70000 रूपये तक हो सकती है।