हम सबको पता है की पतंजलि के उत्पाद एफएमसीजी सेक्टर में तो अपनी पकड़ मजबूत कर ही चुके हैं लेकिन अब बाबा रामदेव पतंजलि परिधान के माध्यम से गारमेंट सेक्टर में भी अपनी धाक जमाने उतर चुके हैं। जनवरी 2019 तक कंपनी ने विभिन्न शहरों में अपने 6-7 स्टोर लांच भी कर दिए हैं। अभी तक उत्तराखंड के हरिद्वार एवं दिल्ली एनसीआर में पंतजलि परिधान के स्टोर ओपन हो चुके हैं। लेकिन कंपनी आने वाले दिनों में पूरे देश के पचास से अधिक शहरों में पतंजलि परिधान के 500 से अधिक स्टोर खोलना चाहती है। ऐसे में वे लोग जो खुद का बिजनेस करके कमाई करने के इच्छुक हैं वे पतंजलि परिधान स्टोर ओपन करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
● पतंजलि परिधान क्या है :
पतंजलि परिधान बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद द्वारा शुरू की गई कपड़ों की एक रिटेल चेन है। साधारण शब्दों में पतंजलि आयुर्वेद द्वारा किये जा रहे गारमेंट बिजनेस को पतंजलि परिधान के नाम से जाना जा सकता है। कंपनी ने इन स्टोरों के माध्यम से बच्चों के कपड़े, महिलाओं के परिधान, पुरुषों के सभी कपड़े, योगा करते समय पहने जाने वाले कपड़े, फेंसी ड्रेस इत्यादि बेचने का फैसला किया है इसके अलावा समय एवं ग्राहकों की माँग के आधार पर और कपड़ों की वैरायटी को भी जोड़ने का दावा किया है।
★ कैसे होगी कमाई:
● इसमें कपड़ों को बेचकर ही होने वाली है इसलिए जितनी अधिक बिक्री उतनी अधिक कमाई।
● पतंजलि परिधान के अंतर्गत बिकने वाले कपड़े विश्वस्तरीय गुणवत्ता से परिपूर्ण हैं। लेकिन इनकी कीमत अन्य विदेशी ब्रांडो से काफी कम है इसलिए इंडिया में इनके बिकने की संभावना भरपूर है।
● पतंजलि अपने कपड़ों की हर बिक्री पर 20 प्रतिशत से अधिक मार्जिन तो खुदरा व्यापरियों को दे रही है जबकि डीलर्स को दिया जाने वाला मार्जिन और भी अधिक है।
★ कितना करना होगा निवेश : पतंजलि से मिली जानकारी के अनुसार शोरूम खोलने पर इंटीरियर की डिजाइनिंग में 35 लाख रुपये तक खर्च आएगा. वहीं, शोरूम में रखे जाने वाले कुल प्रोडक्ट पर 75 लाख रुपये के आस पास खर्च आएगा. इसमें भारतीय और वेस्टर्न कपड़ों के अलावा एक्सेसरीज और गहनों के कई प्रोडक्ट शामिल होंगे.
★ स्टोर खोलने के लिए क्या चाहिए ★
स्टोर खोलने के लिए या इसकी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए कंपनी द्वारा कुछ पात्रता मानदंड निर्धारित किये गए हैं। जो नीचे दिए गए पात्रता मानदंडों के हिसाब से फिट बैठते हैं वही पतंजलि परिधान स्टोर खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
● स्टोर खोलने के लिए आपको किसी बड़े से भवन कम से कम 2000 स्क्वायर फिट की जगह ज़रूरत हो सकती है। इसका फ्रंट 20 फुट एवं ऊंचाई 10 फीट से कम नहीं होनी चाहिए। ये भवन आपका खुद का या लीज पे भी ले सकते है। लेकिन ऐसे लोग जिनकी खुद की प्रॉपर्टी हो उन्हें प्राथमिकता दिए जाने का प्रावधान है।
● प्रॉपर्टी किसी भीड़ भाड़ वाली जगह/ शौपिंग माल/ कमर्शियल काम्प्लेक्स इत्यादि में होनी चाहिए।
● आवेदनकर्ता को गारमेंट एवं टेक्सटाइल सेक्टर का अनुभव होना चाहिए।
★ पतंजलि परिधान शोरूम खोलने के लिए आवेदन कैसे करें :
यदि आप उपर्युक्त बताये गए पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं तो आप पतंजलि परिधान शोरूम खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए ईमेल आईडी या फोन नंबर पर फोन करके आवेदन कर सकते हैं।
Email – enquiry @patanjaliparidhan.org
इसलिए यदि आप पतंजलि परिधान स्टोर खोलने के उत्सुक हैं तो आप कंपनी की दी गई ऑफिसियल ईमेल आईडी पर अपनी सारी डिटेल्स भेज सकते हैं। और यदि आपको कुछ दिन बीत जाने के बाद भी जवाब नहीं मिलता है तो आप कंपनी के उपर्युक्त दिए गए नम्बरों पर फोन करके इसकी जानकारी ले सकते हैं।