चेहरे पर मस्से होने से हमारी सुंदरता पर दाग सा लग जाता है।आमतौर पर गर्दन, हाथ, पीठ व शरीर के दूसरे हिस्से पर होनेवाले मस्से भले ही तक़लीफ़देह न हों, पर देखने में बड़े ही भद्दे लगते हैं. आइए, जानते हैं भद्देू से लगनेवाले इन मस्सों को हटाने के कुछ घरेलू उपाय.
हमारे हाथ, पैर, चेहरे और अन्य शरीर के अंगों पर दिखाई दे सकते हैं। यद्यपि ये हमारे लिए हानिकारक नहीं होते हैं, लेकिन मस्सा का उपचार जल्द ही न किया जाए तो शरीर के अन्य क्षेत्रों में फैल सकता है। मानव पपिलोमावायरस के रूप में जाना जाता वायरस के प्रकार के कारण मौसा होते हैं त्वचा की ऊपरी परत पर हार्ड प्रोटीन के गठन के कारण मौसा के मोटे और मोटे बनावट होते हैं।
Face Par Masse Hone Ke Karand चेहरे पर मस्से तथा तिल होने के कारण
चेहरे पर अधिक तिल होने के कारण हमरी खूबसूरती में काफी गहरा प्रभाव पड़ता है. तिलों के बनने का प्रमुख कारण हमारी त्वचा की वह कोशिकाएं हैं जो सामान्य तौर पर फैलने के बजाय आपस में जुड़कर इकट्ठी हो जाती हैं तथा इन कोशिकाओं को मिलेनोसाइट के नाम से जाना जाता है. जब यह कोशिकाएं एक साथ एकत्रित होती हैं तो यह सूर्य के संपर्क में आती हैं तो काले तथा भूरे रंग में बदल जाती हैं यही निशान तिल का रूप ले लेती हैं. मस्से 8 से 12 प्रकार के होते हैं. अक्सर मस्से अपने-आप समाप्त हो जाते हैं, लेकिन कभी-कभी यह इलाज के बाद ही ठीक होते हैं. मस्से को काटने और फोड़ने के कारण मस्से का वायरस शरीर के अन्य भागों में भी फ़ैल जाता है जिसके कारण मस्से होने लगते हैं.
Face se Masse Hatane ke Upay मस्से हटाने के घरेलू उपाय
- प्याज़ का रस निकालकर सुबह शाम नियमित रूप से मस्सों पर लगाने से वे ग़ायब हो जाते हैं.
- मस्सों पर फ़्लॉस बांधना भी मस्से हटाने का एक तरीक़ा है. मस्सों को फ़्लॉस से बांधने से उन तक रक्त का प्रवाह नहीं हो पाता, इससे मस्से सूखने लगते हैं. आप पाएंगे कि उनका रंग भी बदल जाता है. कुछ दिनों बाद वे सूखकर गिर जाते हैं.
- मस्से हटाने का एक तरीक़ा है, उन्हें अगरबत्ती से जलाना. अगरबत्ती लें और उसके जलते हुए हिस्से को मस्से से स्पर्श करें. 8-10 बार ऐसा करने से मस्सा सूखकर झड़ जाता है. सावधानी यह रखें कि अगरबत्ती का स्पर्श केवल मस्से पर ही हो, अन्यथा त्वचा जल सकती है.
- बरगद के पत्तों का रस भी मस्सों के उपचार में काफ़ी असरदार होता है. बरगद के रस को त्वचा पर लगाने से त्वचा नर्म-मुलायम हो जाती है और मस्से झड़ जाते हैं.
- तुरंत काटा हुआ आलू मस्सों पर लगाने से बड़ा फ़ायदा होता है. आलू को काटें और तुरंत उसकी फांक मस्सों पर रगड़ें. दिन में 3 से 4 बार ऐसा करने से मस्से सूखकर गिरने लगते हैं.
- अलसी के बीजों को पीस लें. उसके बाद इसमें अलसी का तेल और शहद मिलाएं. इस मिश्रण को मस्से पर लगाएं. 4-5 दिनों में आपको परिणाम दिखाई देगा.
- थोड़ा-सा ऐप्पल साइडर विनेगर कॉटन बॉल पर लगाकर, दिन में तीन बार मस्सों पर लगाएं. कुछ हफ़्तों में मस्से ग़ायब हो जाएंगे. खट्टेस सेब का जूस भी मस्सों पर काफ़ी प्रभावी होता है.
- बेकिंग सोडा और अरंडी के तेल को बराबर मात्रा में मिलाकर रात को मस्सों पर लगाएं. सुबह धो लें. कुछ दिनों तक नियमित रूप से यह नुस्ख़ा आज़माकर इसका लाभ ख़ुद ही देखें. अरंडी के तेल की जगह कपूर के तेल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
शहद का प्रयोग: मस्से हटाने के लिए शहद को सबसे प्रभावी घरेलू उपचार के रूप में भी प्रयोग किया जाता है शहद के शक्तिशाली एंटीबायोटिक और एंटीवायरल गुण वायरस से लड़ते हैं जो मस्से पैदा करते हैं उनकी जड़ो को ही खत्म कर देता है।
सेब का सिरका: सेब का सिरका सबसे शक्तिशाली प्राकृतिक मस्सा हटाने घर उपचार के रूप में भी एक के रूप में प्रयोग किया जाता है सेब साइडर सिरका का अम्लीय प्रकृति मांस पर हमला करता है जो कि मस्सा बनाता है और इसे त्वचा से दूर छील कर इसे जड़ से मारता है यह इसके साथ वायरस को भी दूर ले जाती है और मस्सा के पुनः प्रत्यावर्तन को रोकता है। लेकिन मस्तिष्क के मूल को नष्ट करने तक उपचार जारी रखने के लिए आवश्यक है अन्यथा यह फिर से बढ़ सकता है।
अगर चेहरे या शरीर के किसी भी हिस्से में मस्से हो गए है तो उस पर ताजा चूना लगाएं और सूखने पर उसे पान की डांडी से साफ करें मस्से शीघ्र ही जड़ से गायब हो जायेंगे ।
फिटकरी और काली मिर्च:- फिटकरी और काली मिर्च लेकर, पीसकर दिन में 3 – 4 बार मस्सो और मुहाँसों पर लगाने से वह 2 -3 दिन में ही समाप्त हो जाते है ।
अंगूर के बीज का प्रयोग : रोजाना अंगूर के बीज का एक्सट्रैक्ट मस्से तथा तिलों में लगाने से इन्हे कम किया जा सकता है. अंगूर के बीज का एक्सट्रैक्ट को मस्से तथा तिलों में करीब दो घंटे तक रखें. इसके बाद चेहरे को पानी से धो दें.
बेकिंग सोडा में अरंडी के तेल का उपयोग: अरंडी के तेल में बेकिंग सोडा की कुछ बुँदे डालकर इसका मिश्रण तैयार कर ले. अब इस मिश्रण को चेहरे पर हो रहे मस्से तथा तिलों पर लगाए. कुछ देर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाने के बाद चेहरे को गरम पानी से धो दें. मस्से तथा तिलों को कम करने में मदद मिलेगी.
लहसुन का पेस्ट है असरकारक: कुछ लहसुन की कलियों को लेकर इसे बारीक़ पीस कर इसका पेस्ट बना लीजिए. अब इस पेस्ट को मस्से तथा तिलों के स्थान पर लगाए तथा उसे एक कपडे से ढक दें. इस कपडे को पूरी रात मास तथा तिलों में डालकर रखें. इस विधि के प्रयोग से इन्हे कम किया जा सकता है.