आज कल के भाग दौड़ के ज़िन्आदगी में Frozen Food का चलन बढ़ गया है , बाजार में Frozen Food के रूप में कबाब, परांठा और अन्य खाद पदार्थ उपलब्ध है इसकी मांग धीरे धीरे बढ़ती बढती जा रही है . हलाकि फ्रोजन फूड को सेहत के लिए ज्यादा अच्छा नहीं होता है.
Health Disadvantage of Frozen Food
शरीर के लिए इसलिए खतरनाक है फ्रोजन फूड
- Frozen Food में हाइड्रोजेनेटेड पाम ऑयल का प्रयोग होता है जिसमें हानिकारक ट्रांस फैट होते हैं जो सेहत के लिए हानिकारक होता है |
- Frozen Food में मेंस्टार्च और ग्लूकोज से बने कॉर्न सिरप जैसे प्रिजर्वेटिव का भी इस्तेमाल किया जाता है जो सेहत के लिए काफी नुकसादायक हो सकते है.
- सोडियम की मात्रा Frozen Food में बहुत ज्यादा पाया जाता है जिसके चलते शरीर में कई गंभीर समस्याएं हो सकती है.
फ्रोजन फूड के सेवन शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान
- फ्रोजन फूड को ताजा रखने के लिए स्टार्च का इस्तेमाल किया जाता है जो इसका स्वाद बढ़ाने और इसके अच्छा दिखने में मदद करता है . लेकिन ये शुगर की ज्यादा मात्रा डायबिटीज होने की संभावना बढ़ा सकता है. जो डायबिटीज के रोगियों के लिए नुकसानदायक हो सकता है.
- Frozen Food हार्ट के मरीजों के लिए सही नहीं है. फ्रोजन फूड्स में मौजूद ट्रांस फैट्स क्लॉज्ड धमनियों की समस्या को गंभीर समस्या बढ़ा देती है. ट्रांस फैट्स शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ाते हैं और अच्छे कोलेस्ट्रॉल को घटाते हैं और दिल के लिए खतरनाक होता है .
- Frozen Food में फैट बहुत ज्यादा पाया जाता है. फैट में कार्बोहाइड्रेट , प्रोटीन की तुलना में दोगुनी मात्रा में कैलोरी पाई होती है. इसलिए फ्रोजन फूड के लगातार सेवन से वजन बढ़ सकता है.
- Frozen मीट खाने से पैनक्रिएटिक कैंसर की संभावना बढ़ सकती है. बहुत ज्यादा Frozen Food खाने से शरीर में कई बीमारियां हो सकती हैं.