हमारे देश में हल्दी को आमतौर पर एक मसाला माना जाता है, लेकिन हल्दी में प्रोटीन, विटामिन ए, कार्बोहाईड्रेट एवं मिनरल की प्रचुर मात्रा के अलावा एंटी-ऑक्सीडेंट,एंटी-फंगल और एंटीसेप्टिक तत्वों वाले कई सारे ऐसे औषधिय गुण पाए जाते हैं। जिसकी वजह से हल्दी का उपयोग न सिर्फ हमें सेहतमंद बनाए रखने में मदद करती है बल्कि हमारी खूबसूरती को बढ़ाने में भी बेहद कारगर साबित होती है। यह तो सभी जानते हैं कि हल्दी को एंटी सेप्टिक कहा जाता है। यह हमें विभिन्न संक्रमणों से लड़ने की ताकत प्रदान करती है। चाहे अंदरूनी घाव हो या शरीर के बाहर के घाव, यह उन्हें भरने का काम करती है। इसलिए भारतीय परिवारों में हल्दी को अधिक से अधिक इस्तेमाल किया जाता है।
हल्दी हेल्थ केलिए कितनी अच्छी है और यह कितनी गुणकारी है इसके बारे में तो सभी जानते हैं। हल्दी के गुणकारी होने के पीछे का सबसे बड़ा कारक उसमें मौजूद करक्यूमिन है। यह हल्दी के बहुत छोटे से हिस्से में मौजूद होता है, लेकिन सबसे असरदार होता है। बरसों से भोजन व घरेलू उपचार के रूप में हल्दी का उपयोग होता रहा है. हल्दी प्रोटीन, विटामिन, आयरन, कार्बोहाइड्रेट आदि गुणों से भरपूर है.
सर्दी-:ज़ुकाम, कफ़, सूजन, दर्द आदि में इसका औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. हल्दी में वात, पित्त व कफ़ को शमन करनेवाले व रक्त को शुद्ध करने के गुण भी हैं.
हल्दी में किटानुनाशक, सूजन नाशक एवं दर्द नाशक गुण पाये जाने के कारण आयुर्वेद में इस जड़ीबूटी का प्रयोग औषधि के रूप में किया जाता रहा है। हल्दी में प्रोटीन, विटामिन ए, कार्बोहाईड्रेट एवं मिनरल की मात्रा पायी जाती है। इतना ही नहीं, हल्दी त्वचा के रंग निखारने में प्राचीन काल से प्रयोग में लायी जाती है।
हल्दी खाने के फायदे (Benefit of Eating Haldi)
बालों के झड़ने की समस्या(Balo Ko Jhadne Se Rokne Ke Gharelu Upay):
बालो की झड़ने की समस्या को दूर करने के लिए कच्ची हल्दी के रस में चुकंदर की पत्तियों का रस मिलाकर बालों में लगाने से बालों का झड़ना बंद हो जाता है।
त्वचा की समस्या को दूर करे :
हल्दी, बेसन, दूध, नींबू के रस का फेस पैक2. दमकती, बेदाग़ त्वचा के लिए – 1/2 कटोरी बेसन, 4 चम्मच शुद्ध हल्दी पाउडर, आधे नींबू का रस एवं 2 चम्मच कच्चे दूध को मिलाकर उबटन लगाने से त्वचा चमकदार एवं बेदाग़ हो जाती है।
चेहरे की झाइयों को दूर करने के लिए काले तिल के पाउडर एवं हल्दी पाउडर की बराबर मात्रा को कच्चे दूध में मिलाकर नियमित रूप से चेहरे पर लगाएं।
मुहांसे को दूर करे :
मुंहासों पर हल्दी के पाउडर को गुलाब जल में मिलाकर लगाने से मुहांसे जल्दी ठीक हो जाते हैं।
बुखार की समस्या :
ठंड लगने से अगर बुखार आ जाए तो एक गिलास गरम दूध में आधा चम्मच हल्दी, एक चुटकी काली मिर्च के साथ पीने से बुखार जल्दी उतर जाता है.
स्वप्नदोष से छुटकारा:
एक गिलास उबले हुए दूध में एक चुटकी केसर डाल लें. इसमें जरूरत के अनुसार गुड़ या चीनी घोल लें. इस दूध को पिलाने से बच्चा इस मौसम में हेल्दी और हमेशा फिट रहेगा और स्वप्नदोष की समस्या से छुटकारा मिल सकती है
कैंसर का घरेलू इलाज़ (Symptom of Throat Cancer) :
हल्दी और नीम को की समान मात्रा लेकर पीस लें. इसकी छोटी-छोटी गोलियां बना लें. रोजाना सुबह ये गोलियां खाने से शरीर की सफाई अच्छे से होती है. साथ ही कैंसर की कोशिकाएं शरीर से बाहर निकल जाती हैं.
पथरी रोग से छुटकारा :
थोड़ा-सा गुड़, आधा चम्मच हल्दी को एक गिलास छाछ में मिलाकर पीने से पथरी रोग में बहुत फायदा मिलता है.
इम्यून सिस्टम:
शोध से साबित हो चका है कि हल्दी में लिपोपॉलीसेच्चाराइड नाम का तत्व होता है इससे शरीर में इम्यून सिस्टम मजबूत होता है. हल्दी एक तरह से शरीर में बैक्टीरिया की समस्या से बचाव करती है. यह बुखार होने से रोकती है साथ ही इसमें शरीर को फंगल इंफेक्शन से बचाने के गुण होते हैं.
हल्दी का पानी पीने के फायदे:
हमारे बड़े-बुजुर्ग या डॉक्टर हमेशा एक सलाह देते हैं कि हमें सुबह उठते ही खाली पेट गुनगुना पानी पीना चाहिए। ऐसा करने से पेट आसानी से साफ हो जाता है और जिन लोगों को एसिडिटी की प्रॉब्लम है उन्हें भी राहत मिलती है। लेकिन अहम आपको आज यह सलाह देंगे कि इस गुनगुने पानी में आप एक चम्मच हल्दी मिलाकर पीयें, तो उए और फायदेमंद होगा
जलन कम करे:
सुबह उठने के बाद यदि आप हल्दी वाला गुनगुना पानी पीयेंगे तो इससे पेट और छाती की जलन कम हो जाती है। हम में से ऐसे कई लोग हैं जिन्हें रात को अधिक खाना खाने के बाद सुबह उठते ही जलन महसूस होने लगती है और फिर यह जलन पूरा दिन परेशान करती है। ऐसे में हल्दी वाला पानी राहत देता है।
मानसिक बीमारियों का इलाज:
एक शोध के अनुसार हल्दी के मौजूद ‘कर्कमिन’ तत्व हमारे दिमाग के लिए फायदेमंद सिद्ध होता है। दरअसल मानसिक बीमारियों को बचाने के लिए जिस ब्रेन-डिराइव्ड न्यूरोट्रॉफिक फैक्टर की आवश्यक्ता होती है, वह हल्दी के कर्कमिन तत्व से ही मिलता है। और यदि यह सुबह लिया जाए, जिस समय दिमाग फ्रेश होता है, तो अधिक काम करता है।
कैंसर से बचाए:
हल्दी का पानी एंटी-ऑसीडेंट होता है यानि कि प्रतिउपचायक होता है। यह पानी शरीर में उन तत्वों को पैदा नहीं होने देता जो कोशिकाओं को नष्ट करने का काम करते हैं।
पेट फायदेमंद :
सुबह खाली पेट हल्दी का पानी पीने से हमारी पाचन शक्ति मजबूत बनती है। पेट साफ होता है और पूरे दिन अच्छी भूख लगती है। इसके अलावा यह हल्दी शरीर के एक्स्ट्रा फैट और कॉलेस्ट्राल को काटकर दिल को भी दुरुस्त बनाए रखने का काम करती है।
गठिया रोग:
हल्दी का पानी उन लोगों के लिए बेहद रामबाण इलाज सिद्ध होता है जिन्हें गठिया रोग हो। वर्ष 2012 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुए एक शोध के अनुसार हल्दी जोड़ों के दर्द में राहत दिलाती, खासतौर से तब जब इसका तरल पदार्थ के रूप में सेवन किया जाए।
मधुमेह:
वर्ष 2009 में हुए एक शोध की मानें तो हल्दी का सेवन मधुमेह को कंट्रोल करने का काम करता है। यह मधुमेह के बढ़ते स्तर को काबू में रखता है। इसके अलावा गुर्दे के लिए भी लाभकारी है हल्दी का पानी।