दोस्तों! आजकल के प्रदूषण और तेज रफ़्तार वाली लाइफ ने हमको बहुत सारी बीमारियों ने घेर लिया है ,यही कारण है कि आजकल हर घर घर मे बागवानी का क्रेज देखने को मिल रहा है। लोग बाग अपने घरों मे पौधें लगाकर कर प्रदुषण से तो राहत ले ही रहे है साथ ही साथ अपने घरों को हराभरा और सुंदर रख रहे है। बहुत से लोग शोखियाँ तौर पे भी अपने घर पर बागबानी कर रहे है। तो अब सवाल उठता है कि आख़िर लोग बागबानी करने के लिए कहाँ से पौधे लाते है , दोस्तों ये पौधे आते है नर्सरी से जी हाँ! पौधों की नर्सरी से । हम आज बात कर रहे है नर्सरी के बिज़नेस को करके हम पैसे भी कमा सकते है और लोगों की ज़रूरत को भी पूरा कर सकते है। आइये हम इन्हीं बातों की चर्चा करेंगे कि इस बिज़नेस को करने के लिए किन किन बातों का ध्यान देना होगा।
★ घर की छत पे स्टार्ट करें :–
दोस्तों ! आपको कहि और जाने की या कोई बड़ी जगह रेंट पे लेने की कोई ज़रूरत नही है। आप इस नर्सरी के काम को अपने घर की छत से ही स्टार्ट कर सकते है। अगर आपका छोटा छत है तो कोई बड़ी बात नही है वहाँ से भी स्टार्ट करें और अगर बड़ा छत है तो और भी अच्छी बात है। आप गमलों मे भी पौधे लगा सकते है और अगर आप गमलों मे नही चाहते है तो छत के ही एक पार्ट मे मिट्टी की एक मोटी परत डाल कर आप पौधों को लगा सकते है।
★ किस प्रकार के नर्सरी प्लांट का चुनाव करें :—-
नर्सरी प्लांट के बिज़नेस की भी कैटगरी होती है। आपको ये तय करना होगा कि आपको किस कैटगरी के नर्सरी प्लांट का बिज़नेस करना है। दोस्तों! आइये जानते है कि नर्सरी प्लांट कक कितने तरह की कैटेगरी होती है :—
● स्ट्रेच प्लांट नर्सरी :– इस तरह की कैटगरी मे वे पौधे आते है जिनका यूज़ सजाने और डेकोरेशन मे किया जाता है।
● व्यापारिक नर्सरी – इस प्रकार के कैटेगरी मे वो प्लांट आते है जो खेती और बगीचे लगाने वाले पौधे होते है। इसका दायरा बड़ा होता है तथा इसमें अधिक लोगो की आवश्यकता भी होती है |
● लैंडस्केप प्लांट नर्सरी – इस कैटेगरी मे कस्टमर्स की डिमांड के अनुसार प्लांट्स तैयार किये जाते है।
★ कहाँ से ख़रीदे पौधे :—-
प्लांट नर्सरी के लिए प्लांट और बीज आप सरकारी नर्सरी से खरीद सकते हैं। यहां आपको सस्ते दामों में बीज और प्लांट मिल जाएंगे। यहां आपको पौधे और बीज 10 रुपए से लेकर 1,500 रुपए तक में मिल जाएंगे। इसके अलावा बीज और प्लांट बड़ी नर्सरी से खरीद सकते हैं।
★ कोई लीगल अप्रूवल नही चाहिए:—
अगर आप नर्सरी का बिजनेस स्टार्ट करने की सोच रहे है तो ये ध्यान रहें कि आपको किसी भी प्रकार का कोई लीगल अप्रूवल लेने की कोई ज़रूरत नही है। इस काम को बिना परमिशन के आप कर सकते है।
हालांकि, यदि आप घरों, मॉल्स, ऑफिस और होटलों में बागवानी या लैंडस्केपिंग का काम करते हैं तो आपको जीएसटीएन नंबर लेना होगा क्योंकि तब आप सर्विस दे रहे हैं और बिल जनरेट कर रहे हैं। बागवानी या लैंडस्केपिंग की सर्विस देने पर आप कस्टमर से 18 फीसदी जीएसटी लेंगे।
★ कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ता और कमाई क्या है :—-
अगर आप नर्सरी का बिजनेस स्टार्ट कर रहे है और आपके पास खुद की जगह या छत है तो आपको इन्वेस्टमेंट के नाम पे आपको स्टार्टिंग मे 25-30 हजार रूपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा। इन रुपयों से आप
● पौधे,
● छोटे प्लांट,
● गमले,
● प्लास्टिक पॉलिथिन,
● खाद,
● इक्विपमेंट आदि खरीद सकते हैं।
दोस्तों! अगर आप इतनी इन्वेस्टमेंट और मेहनत के साथ काम करते है तो आपको नर्सरी के कारोबार से महीने में 50 हजार रुपए से लेकर 2.50 लाख रुपए तक इनकम हो सकती है।
जैसे :—तुलसी का बीज सरकारी नर्सरी से बीत 20 से 50 रुपए में मिल जाएगा। इन बीज के जरिए 20 से 30 तुसली के पौधे उगा सकते हैं। तुलसी को उगाने का कॉस्ट खाद, पॉलिथिन और मेंटेनेंस का कॉस्ट 500 रुपए तक आएगा। ये प्लांट आप 100 रुपए से 400 रुपए तक में बेच सकते हैं। यानी आपको आराम से 1,500 रुपए से 6,000 रुपए कमा सकते हैं।
★ बिज़नेस का प्रचार कैसे करें :—-
दोस्तों! जमाना बदल गया है और बदल गया है अब किसी भी बिज़नेस के प्रचार करने का तरीका। अब बिज़नेस मैन बहुत मोटी रकम पोस्टर बैनर पे न ख़र्च करके अब सोशल मीडिया की मदद ले सकते है। आप अपने बिज़नेस का एक फेसबुक पेज बनवा सकते है, अपने नर्सरी की पिक्स अच्छी क्लिक करके आप लोगों को वाट्सअप कर सकते है, इंस्टाग्राम पे पेज बनाकर उसपे डाल सकते है। पेम्पलेट छपवाकर नर्सरी का प्रमोशन कर सकते हैं। प्लांट और सर्विस की फोटोग्राफ डालने से लोग जल्दी कनेक्ट होते हैं। सर्दियों में इन पौधों की डिमांड बढ़ती है ज्यादा सर्दियों में तुलसी, नीम, गेंदे के फूल के पौधों की डिमांड सबसे ज्यादा बढ़ती है।
★ कहाँ बेचे पौधे :—–
आजकल ज्यादातर ऑफिस, होटल, माल और घरों में भी लोग माली नहीं रखते बल्कि नर्सरी को ठेका दे देते हैं। वह इन नर्सरी को महीने की फीस देकर नर्सरी की सर्विस लेते हैं। आप औसतन 10 से 20 घर, बंगला और ऑफिसों के लिए बागवानी, पौधों के रखररखाव और मेंटनेंस का काम करते हैं तो आसानी से 50 हजार रुपए महीना कमा सकते हैं। सैनी ने कहा कि शुरूआत में आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी। अपने एरिया और आसपास इलाके के घरों का सर्वे करना होगा और अपने लिए मौके तलाशने होंगे।