दोस्तों ! जब आप मार्किट जाते है और कोई जूता, कपडे या चीज़ ख़रीदते है तो आपको दुकानदार गत्ते के डिब्बे मे रख के देता है। कोई भी ऐसा सामान नहीं है जो गत्ते के डिब्बे में पैक हो कर न आता हो । गत्ते के डिब्बे की रिक्वायरमेंट को देखते हुए हम यह कह सकते हैं कि इस बिजनेस में आपको कभी भी मंदी का सामना नहीं करना पड़ेगा मार्केट में इसकी डिमांड साल भर बनी रहती है. मिट्टी के बर्तन की पैकिंग, साबुन बनाने वाले उद्योग, बिस्कुट बनाने वाली फैक्ट्री, कपड़े बनाने वाले, कूलर एवं पंखे बनाने वाले सभी प्रकार की फैक्ट्रियों की जरूरत पैकिंग के लिए होती है।
इसलिए गत्ते के डिब्बे की रिक्वायरमेंट मार्केट में बहुत ज्यादा है। अगर यदि हम इस बिज़नेस को स्टार्ट करते है तो हमको ये बहुत मुनाफ़ा देने वाला बिज़नेस हो सकता है।
★ गत्ते क्यों बनाये जाते है :–
गत्ते के डिब्बे इसलिए बनाये जाते है क्योंकि इनमें किसी भी वस्तु को रख कर एक जगह से दूसरी जगह पर ले जा सकते है। इनका यूज़ बहुत जगहों पे होने लगा है जैसे किसी को अपना घर चेंज करना है, कोई बिज़नेस मैन है तो वो अपने सामानों को एक शहर, राज्य या देश से बाहर भेजने , कोई अपना कीमती सामान सेफ जगह रखना चाहता है तो वो इनका यूज़ करते है।
★ गत्ते में प्रयोग होने वाला रॉ मटेरियल :—-
● कलरिंग
● क्राफ्ट पेपर की सीट
● सिलाई के लिए तार
● चिपकाने के लिए गोद
रॉ मटेरियल में प्रयोग होने वाला सबसे महत्वपूर्ण क्राफ्ट पेपर है ये आपको 40 रूपये प्रति किलो में मिल जाता है .आपको ये ध्यान रखना है की जितना अच्छा आपका क्राफ्ट पपेर होगा उतना अच्छा बॉक्स बनकर तैयार होगा इस लिए आप जब भी बॉक्स बनाने के लिए क्राफ्ट पेपर लें तो अच्छी क्वालिटी का लें .
★ मशीनरी एवं उपकरण :—
आप बिज़नेस के सॉर्टिंग मे सेमी आटोमेटिक मशीन ले सकते है।
● Sheet Cutting Machine
● Creasing Machine
● Bending Machine
● Corner Cutting Machine
● Stapling Machine
● Printing Machine
● Striching Machine
● meter Scale
★ डिब्बे बनाने की ट्रेनिंग कहाँ से लें:—–
आपको मशीन से डिब्बे बनाने की ट्रेनिंग जब आप मशीनरी ख़रीदने जायेंगे तब ही आप को दे दी जाती है , नही तो आप इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ पैकेजिंग नामक संस्था मे कोर्स करके सिख सकते है।
★ क्या लागत आती है :—-
अगर आप इस तरह का बिज़नेस को स्टार्ट करना चाहता है, तो आपको लगभग 25 से 30 लाख रूपये का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा ,और अगर आप पूरी तरीक़े से मशीन से स्टार्ट करना चाहते है तो आपको लगभग 50 से 60 लाख रूपये का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा .
★ उत्पादन कैपेसिटी :–
अगर आप सेमी आटोमेटिक ।मशीन से बिज़नस शुरू कर रहे हैं तो एक दिन में 5,000 से 50,000 बॉक्स बना सकते हैं।
यही आप फुली आटोमेटिक मशीन से एक दिन में 50,000 से 1,00000 बॉक्स बना सकते हैं . डिपेंड करता है कि कस्टमर आप से कैसी डिब्बे की डिमांड करता है।
★ कर्मचारियों की ज़रूरत :—-
इस बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको 10 से 15 लोगों की जरुरत होगी जिसमे :–
● 4-5 व्यक्ति कुशल होने चाहिये ,
● 2-3 व्यक्ति अकुशल
● ,2-3 हेल्पर ,
● 1 supervisor
● 1 accountant होना चाहिये .
★ जगह की ज़रूरत :–
आपको इस बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए आपको 5000 वर्ग फुट सेमी आटोमेटिक मशीन के लिए और ऑटोमैटिक मशीन के लिए 2500 से 3000 वर्ग फुट की ज़रूरत होती है।
★ बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए लाइसेंस :—
इस बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए आपको निम्न लाइसेंस की ज़रूरत होगी :—
● GST रजिस्ट्रेशन
● उद्योग आधार पंजीकरण
● फायर एंड पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड से नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी लेना होगा।
★ बिज़नेस मे होने वाला लाभ :–
गत्ते के डिब्बों की डिमांड हमेशा बनी होती है ,आपको इसमें फ़ायदा भी बहुत होता है। अगर आप इसमें ये सभी कामों को कर सकते है तो आप हर । हर महिने 5 से 10 लाख रूपये कमा सकते हो .