फैशन की दुनिया मे आज नेशनल और इंटरनेशनल दोनों मे जबरदस्त कॉम्पिटिशन देखा जा रहा है। सब अपने ब्रांड्स को यूनिक और मार्किट मे सबसे ज्यादा दिखने की कोशिश मे लगे हुए है। जिस ब्रांड मे जितनी ज्यादा यूनिकनेस होगी वो उतना ही ज्यादा लोगों की डिमांड मे रहता है। अब ज़रूरत इस बात की है कि ब्रांड की यूनिकनेस को बनाएं रखने की जिम्मेदारी कौन लेता है ,तो दोस्तों इसकी जिम्मेदारी होती है:- फैशन कम्युनिकेशन की। जी हाँ! आज हम बात करेंगे एक ऐसे कोर्स के बारे मे जिसको करने से रोज़गार की बहुत सारे रस्ते खुल जाते है।
तो आइए देखते है क्या है फैशन कम्युनिकेशन और कैसे होता है।
★ कहाँ कहाँ मिल सकती है जॉब :—
फ़ैशन जगत मे अब तक स्टाइलिंग एंड ग्राफ़िक डिजाइनिंग, डिस्प्ले, एग्जीबिट डिजाइनिंग एडवरटाइजिंग, पब्लिक रिलेशन और अन्य फ़ैशन संबंधी क्रिएटिव राइटिंग मे ही पढ़ाई होती रही है अब इन सब के साथ एक और चीज़ जोड़ दी गयी है फ़ैशन कम्युनिकेशन। इसमें अच्छी बात ये है कि इसमें युवाओं के लिए बहुत अच्छे रोज़गार के संभावनाएं है। आजकल भारत मे फ़ैशन और लाइफस्टाइल इंडस्ट्री बूम कर रही है। तो इसको पब्लिक के बीच इस कोर्स से निकले जानकरों की बहुत जरूरत होती है। न्यूज़पेपर, मैग्ज़ीन, ब्लॉग के अलावा आपको लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट चैंनलों मे भी आपको जॉब मिल सकती है। अगर आप प्रोफेशनल, पब्लिक रिलेशन, फ़ैशन एडवरटाइजिंग, स्टाइल कंसल्टेंट, इवेंट मैनजमेंट, कैटवाक शोज, अलावा बहुत से जॉब रोल्स आपको मिल सकते है।
★ कोर्स करने की क्या योग्यतायें है :—
अगर आप इस फ़ैशन कम्युनिकेशन से स्नातक होना चाहते है तो आपको इस कोर्स को करने के लिए आपको हायर सेकंडरी (10+2) 50% अंको के साथ पास होना ज़रूरी है। इसके अलावा अगर कोई पांच सब्जेक्ट्स के साथ राष्ट्रीय मुक्त स्कूल से आपको 10+2 पास है तो वो भी इस कोर्स के मे प्रवेश के लिए योग्य माना जायेगा। कई कॉलेज बैचलर ऑफ़ फैशन कम्युनिकेशन का कोर्स भी ऑफर करती है। ये कोर्स एक तरह से विशेष कोर्स है जिसमें स्टूडेंट्स को कम्युनिकेशन स्किल डेवलप करने की ट्रेनिंग दी जाती है। अगर स्टूडेंट्स चाहें तो ग्राफ़िक्स डिज़ाइन, स्टाइलिंग एंड फ़ोटोग्राफी, फ़ैशन पत्रकारिता जैसे सब्जेक्ट्स मे विशेष योग्यता ले सकते है।
★ क्या क्या सिखाया जाता है इस कोर्स मे :—
इस कोर्स मे स्टूडेंट्स को फ़ैशन स्टाइलिंग और पोर्टफोलियो, फ़ैशन बिज़नेस, डिज़ाइन के बेसिक्स डेवलपमेंट मे ट्रेनिंग दी जाती है। इससे स्टूडेंट्स को प्रोफेशनल सफ़लता के लिए ज़रूरी स्किल्स सीखने मे हेल्प मिलती है। अगर जिन स्टूडेंट्स को इस इंडस्ट्री मे होने वाले चैलेंज का सोलुशन का पता हो तो वो इस इंडस्ट्री मे अपना नाम और पैसा दोनों कमा सकते है।
★ क्या मिलती है सैलरी :—
इस कोर्स को करने के बाद जब स्टूडेंट्स अपना काम स्टार्ट करते है तो सालाना ढाई लाख से तीन लाख रुपये का पैकेज तो आसानी से मिल जाता है । बाद मे जैसे जैसे अनुभव होता है पैसे भी बढ़ते जाते है।
दोस्तों! आज हमने अपने इस लेख मे बदलते जमाने के कोर्स के बारे मे बताया कि इस कोर्स को करने के बाद आपको नेम और फेम दोनों मिल सकता है।