हांगकांग को एक ग्लैमरस शहर के रूप में दुनिया भर में जाना जाता है और लक्जरी खरीदारी के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। यहाँ आपको घूमने के लिए बहुत कुछ है और खाने पीने के लिहाज से भी ये शहर बहुत ही फेमस है। ये बहुत ही पुराना और सांस्कृतिक सिटी के रूप मे जाना जाता है। शहर के अंदर जगह कम है और लोग ज्यादा है ,यहाँ कुछ गलत काम भी होते है। इस सिटी के हर कोने मे कुछ नया और अनोखा है, चाहे वह प्राचीन मंदिर हो, नवीनतम इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बेचने वाली दुकान हो, या टहलने के लिए पिंजरे में बंद पक्षी को ले जा रहा आदमी।
हाँगकाँग का एक दूसरा पक्ष भी है, जहाँ आपको जंगल से ढके पहाड़, लंबी पैदल यात्रा के रास्ते, सुंदर समुद्र तट, द्वीप और पारंपरिक मछली पकड़ने के गाँव मिलेंगे।
आइये हांगकांग की कुछ ऐसी ही जगहों पे चलते है जहाँ हर यात्री को आना चाहिए और देखना चाहिए कि हांगकांग कितना रोमांचक है।
हांगकांग मे घूमने लायक जगहें : हर जगह की तरह हांगकांग में भी तमाम जगह हैं जिन्हे देखे बगैर आप वापिस नहीं जा सकते, कुछ आकर्षण ऐसे हैं जिनके लिए आपको कुछ घंटे चाहिए होते हैं , कुछ के लिए आधा या पूरा दिन. इसके अलावा कुछ ऐसी जगह होती हैं जहाँ आप एक रात रह के वापिस आ सकते हैं
आधे दिन का हॉंगकॉंग दर्शन : आधे दिन का हॉंगकॉंग दर्शन टूर एक बहुत ज़रूरी टूर होता है. इसे पहली फुर्सत में ही लेना ज़रूरी होता है क्यों की इस टूर के दौरान आपको सारी ख़ास जगहों की तसवीरें लेने का मौका मिल जाता है, टूर के दौरान गाइड आपको शहर के तौर तरीकों, ख़ास जगहों, शॉपिंग की जगहों के बारे में बता देता है.
ओसियन पार्क : ओसियन पार्क हांगकांग का मशहूर थीम पार्क है, ये अपने आकर्षणों जैसे शोज और राइड्स की वजह से कई सालों से पर्यटकों को आकर्षित करता रहा है और आज भी बहुत मशहूर और ज़रूरी आकर्षण है.
हांगकांग डिज्नीलैंड : अगर आप बच्चों के साथ हांगकांग की यात्रा कर रहे हैं, या आप खुद दिल से बच्चे हैं तो डिज्नीलैंड हांगकांग आपके लिए बना है. यहाँ की राइड्स , डिज्नी परेड और यहाँ के बाकी आकर्षण आपको मंत्रमुघ्दा कर देंगे.
मकाऊ : मकाऊ जाने के लिए हांगकांग से आपको सिर्फ करीब 1 घंटे की Ferry लेनी पड़ती है, ये नौकाएं देर रात तक तकरीबन हर घंटे चलती हैं और वापिस आती हैं. Macau | मकाऊ एक मनोरंजन का शहर है. यहाँ के मशहूर होटल, शोज और Casino दुनिया भर से लोगों को आकर्षित करते है.
वैसे तो आप हांगकांग से मकाऊ सुबह जा कर शाम में वापिस आ सकते है. लेकिन मकाऊ जाने का पूरा मज़ा तब है जब आप वहां 1 रात के लिए रुके.
शेनज़ीन : शेनज़ीन जाने के कई तरीके हैं , जैसे आप छोटी से उड़ान ले सकते हैं, हांगकांग एयरपोर्ट से ही आप Ferry ले सकते हैं, अपनी गाडी से जा सकते हैं इत्यादि. अगर आप एक ही दिन मैं शेनज़ीन घूम कर आना चाहते हैं Hong Kong से तो सबसे आसान तरीका है ट्रैन.
विक्टोरिया हारबर से शाम के क्रूज : हांगकांग के विक्टोरिया हारबर से आपको मिलेंगे हर प्रकार के क्रूज जो की शाम में शुरू हो कर देर रात तक तैरते हैं, ये तमाम तरह के होते हैं , आप इन्हे डिनर के साथ भी बुक कर सकते हैं. इन क्रूज के दौरान आपको मिलता है बेहतरीन खाना, मनोरंजन और हांगकांग को एक अलग ही तरीक़े से देखने का मौका.
स्टार क्रूज : हांगकांग से स्टार क्रूज की सेलिंग भी होती है, अगर आप अपनी हांगकांग की इस यात्रा को और भी यादगार बनाना चाहते हैं तो स्टार क्रूज के बुक करने को भी ज़रूर सोचें
मैडम तुसाद म्यूजियम : मैडम तुसाद म्यूजियम विक्टोरिया पीक के पीक टावर में स्थित यह म्यूजियम, दुनिया भर के सुप्रसिद्ध लोगों के साथ आपकी तस्वीर खींची जाने के बरसो पुराने आपके सपने को साकार कर सकता है, चाहे वे लोग जीवित हो या फिर मृत।फ्रांस की ‘मेरी तुषाद’ की ओर से की गई इस पहल के अंतर्गत इस म्यूजियम में सुप्रसिद्ध लोगों के मोम से बने हुए पुतले हैं जो की हूबहू जीवित लोगों की तरह ही दिखते हैं, मानो बस अभी बोल उठेंगे। इन बड़े से पुतलो की लंबाई व चौड़ाई ठीक जीवित लोगों की माप के बराबर ही रखी गई है, और उन पर हूबहू ही उनके शारीरिक हावभाव भी अंकित किए गए हैं।
टेंपल स्ट्रीट नाइट मार्केट : हांगकांग का ‘टेंपल स्ट्रीट नाइट मार्केट’, इस क्षेत्र का सबसे अधिक फूला-फला और जागृत बाजार है, और यह ‘मैन मिंग लेन’ के पास में पाया जाता है जोकि नैंकिंग स्ट्रीट के दक्षिण में है।यहां पर पर्यटक उचित दाम में अच्छी, फ्लैश डिस्क, घड़ियां, तथा कपड़े इत्यादि खरीदने आते रहते हैं। यह टेंपल स्ट्रीट लाइट मार्केट जॉर्डन, याउ मां तेई, कोऊलून में स्थित है, और इसकी बगल में स्थित एग्जिट ‘सीएमटीआर याउ मा तेई’ स्टेशन है जो कि अपने आप में एक शॉपिंग के दीवाने के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। यहां पर आप खाना बनाने की चीजें, किचन की वस्तुएं, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स इत्यादि खरीद सकते हैं।रात के समय यहां का माहौल हुबहू ‘द गॉड ऑफ कुकरी स्टेशन चॉव’, फिल्म की तरह होता है।
मॉंग-कॉक : यहां पर आपको ढेर सारे जीवंत आकर्षणों की विविधता देखने को मिलेगी, उदाहरण के लिए लाइव परफॉर्मेंस, सर्कस, स्ट्रीट फोटोग्राफी और आसपास के क्षेत्र में घूमते हुए लोगों का एक बहुत बड़ा समूह, यह सब साथ मिलकर ‘मौंग कॉक’ को एक कभी ना थकने वाला बाजार बना देता है। मौंग कॉक के सबसे प्रमुख आकर्षणों में से एक है, यहां का ‘टुंग चोई’ स्ट्रीट पर स्थित, लेडीस मार्केट। यह नेथन रोड के पूर्व में स्थित है जहां पर आप भिन्न-भिन्न तरह के कपड़े, एसेसरीज तथा मेकअप कॉस्मेटिक्स खरीद सकते हैं।यहां पर 8 अारगाईले स्ट्रीट, मौंग कॉक, कोऊलून में एक, ‘लंघम प्लेस’ नामक जगह भी है।
स्टैनली मार्केट तथा स्टैनली बीच : हांगकांग कहां स्टैनली क्षेत्र यहां का 15 आवासीय क्षेत्र है, जिस कारण यह कोई हैरानी की बात नहीं है कि यहां के देखने लायक पर्यटन स्थल, काफी साफ-सुथरे रहते हैं तथा उन पर बड़ी ही मनमोहक रंगदारी की जाती है। उदाहरण के लिए आप स्टैनली मार्केट तथा स्टैनली बीच को देख सकते जोकि स्टैनली स्ट्रीट तथा स्टैनली मार्केट रोड में स्थित है।इस जगह पर आपको हांगकांग की ढेर सारी खूबसूरत पेंटिंग्स, बड़ों के लिए कपड़े तथा एसेसरीज, जो कि जापान के बेहद नामचीन ब्रांड्स की ओर से होते हैं पर बेहद सीमित विकल्पों के साथ, वे सब मिल जाएंगे। इन सब की खरीदारी आप एक बेहद ही खूबसूरत वह देखने लायक कोस्टलाइन के साथ साथ चलते चलते कर सकते हैं। इस सब के साथ ही साथ, स्टैनली मार्केट तथा स्टैनली बीच में ऐसी दुकानें भी है, जो की इंडोनेशियन सामान बेचती है जिसकी वजह से आपको यह लगेगा कि आप जकार्ता में आ गए हैं।
पीक टावर : द पीक टावर, इसे द पीक या फिर द विक्टोरियन पीक भी कहा जाता है, यह तब से अधिक प्रचलन में आया जब इसे जैकी चैन की मूवी, ‘रश आवर 2’ में इस्तेमाल किया गया। इस इमारत की ऊंचाई समुद्र तल से लगभग 552 मीटर ऊपर है, यह 180 डिग्री के कोण पर आसपास के द्वीपों और पहाड़ों का एक खूबसूरत नजारा प्रदान करता है। इस इमारत का नायाब आकार यहां घूमने के अनुभव में चार चांद लगा देता है, और साथ ही साथ हांगकांग की खूबसूरत स्काईलाइन को देखने के अनुभव का मजा भी बढ़ा देता है। इस टावर तक पहुंचने के कई रास्ते हैं जैसे पीक ट्रैम, टैक्सी, बस नंबर 15, द पीक टर्मिनस, और इन सब में लगभग ₹150 लगते हैं।
लान क्वाई फांग : लान क्वाई फॉंग की पहचान हांगकांग में एक जीवंत स्थान की तरह इसलिए है क्योंकि लान क्वाई फॉंग एक ऐसा पर्यटक स्थल है जो कि हमेशा ही लोगों से भरा हुआ रहता है। यहां तक हैलौवीन व नये साल का जश्न तक मनाने को लोग यहां आना पसंद करते हैं।डिस्को डिस्को तथा क्लब 97 से 1980 में इसकी शुरुआत हुई, लान क्वाई फॉंग को अब एक ऐसे रंग-बिरंगे वेन्यू में बदल दिया गया है जहां आप क्लबिंग, डांसिंग, ड्रिंकिंग इत्यादि कर सकते हैं, यहां पर लगभग 100 अलग-अलग तरह के बार, रेस्टोरेंट, पब तथा क्लब हैं, जो कि स्काईस्क्रेपरों से घिरे हुए रहते हैं।
शॉपिंग के दीवानों के लिए स्वर्ग : अगर आपको लगता है कि हांगकांग में आप केवल शॉपिंग मॉल्स में ही शॉपिंग कर सकते हैं तो इसके बारे में एक बार फिर से सोचिए। शॉपिंग मॉल्स को छोड़कर भी यहां ऐसे ढेर सारे मार्केट हैं जहां पर आप को टी-शर्ट, खिलौनों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक चीजें और बहुत सारी रुचि पूर्ण और यादगार चीजें मिल जाएंगी और वह भी काफी कम कीमत पर। कुछ ऐसे बाजार जहां पर आपको जाना ही चाहिए, वे हैं, मोंगकॉक का लेडीस मार्केट और नेथन रोड का स्ट्रीट मार्केट।आप में से उन लोगों के लिए जिन्हें महंगी चीजें खरीदने का शौक है, आप हांगकांग द्वीप के कॉजवे बे पर जा सकते हैं जहां पर ब्रांडेड कपड़े बेचे जाते ,हैं जैसे कि सोगो, गिओरदानों और ऐसे ही अन्य और वह भी उचित दामों पर।
हांगकांग के होटल : हांगकांग मैं रोज़ हज़ारों की तादाद में पर्यटक और व्यापारी आते हैं, हर बजट और हर तरह की सुविधा प्रदान करने वाले होटलों की यहाँ कमी नहीं है. ज़यादातर होटल अच्छे हैं, ये आपको चुनना है की आप किस होटल मे रहना चाहते है।
आप अपना होटल आपकी यात्रा के मकसद के हिसाब से चुनते है , जैसे की आपको शॉपिंग एरिया के पास रहना है या आपको हांगकांग हारबर के पास रहना है. या आप डिज्नी लैंड के पास रहना चाहते है।
हांगकांग के लिए उड़ान :
हांगकांग के लिए जाने वाली तकरीबन हर उड़ान से आप हांगकांग पहुँच सकते हैं. जैसे :–
● सिंगापुर एयरलाइन्स ,
● थाई एयरवेज ,
● एयर इंडिया ,
● ड्रैगन एयर,