अब आपको अपने जरूरी दस्तावेज साथ लेकर घूमने की जरूरत नही है। इसके लिए सरकार ने डिजीटल लॉकर लांच कर दिया है। जहां आप जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, शैक्षणिक प्रमाण पत्र जैसे अहम दस्तावेजों को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं।
★ आखिर क्या है डिजिटल लॉकर ★
डिजिटल लॉकर या डिजिलॉकर (Digital Locker या Digi Locker) एक तरह का वर्चुअल लॉकर है। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे जुलाई 2015 में लॉन्च किया था, हालांकि इससे जुड़े नियमों को 2017 में नोटिफिाई किया गया था। सरकार का दावा है कि एक बार लॉकर में अपने डाक्यूमेंट अपलोड करने के बाद उन्हें फिजिकली रखने की जरूरत नहीं होती है। संबंधित अधिकारी के मांगे जाने पर आप इसे दिखाकर अपना काम चला सकते हैं। अधिकारी को इसे मान्यता देना होगा।
★ आधार कार्ड होना है बहुत ज़रूरी ★
यह सुविधा पाने के लिए बस आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए। आधार का नंबर फीड कर आप डिजीटल लॉकर अकाउंट खोल सकते हैं। इस सुविधा की खास बात ये है कि एक बार लॉकर में अपने दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको कहीं भी अपने सर्टिफिकेट की मूल कॉपी देने की जरूरत नहीं होगा। इसके लिए आपके डिजीटल लॉकर का लिंक ही काफी होगा। डिजिटल लॉकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम का अहम हिस्सा है। डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (डीईआईटीवाई) ने मंगलवार को डिजिटल लॉकर का बीटा वर्जन लॉन्च किया है।
★ कैसे मिलेगा डिजीटल लॉकर ★
डिजीटल लॉकर को खोलने के लिए आपको http://digitallocker.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर अपनी आईडी बनानी होगी। आईडी बनाने के लिए आपको अपना आधार कार्ड नंबर से लॉगिन करना होगा।
● इन बातों को फॉलो करके आप लाकर बना सकते है ●
● आप गूगल प्ले स्टोर से डिजिटल लॉकर को मोबाइल ऐप भी डाउनलोड कर सकते है। इसका लिंक हैhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.digilocker.android।
● इसके बाद साइन अप का ऑप्शन है, जहां क्लिक करके आपसे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है।
● मोबाइल नंबर आए वन टाइम पासवर्ड के बाद आगे आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएंगी। जिन्हें भरने के बाद आपका अकाउंट खोल सकता है।
● जहां आप अपने जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते है।
★ डिजिटल लॉकर में कैसे रखें अपने डॉक्यूमेंट ★
एक बार अपनी आईडी बनाने के बाद आप अपने डॉक्यूमेंट्स को लॉकर में अपलोड कर सकते हैं। जैसे ही आप साइन इन करेंगे, आपके कम्यूटर स्क्रीन पर दाहिल ओर अपलोड डॉक्यमेंट का ऑप्शन आएगा (अगर आप एप के जरिए यूज कर रहे हैं तो यह ऑप्शन मीनू बार में मिलेगा।)। यहां क्लिक करके आप अपने डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी या फोटो अपलोड कर सकते हैं।
★ डिजिटल लॉकर में अपने व्हीकल से संबंधी डॉक्यूमेंट को स्टोर करें ★
चैकिंग के दौरान आपसे ट्रैफिक पुलिस डीएल या आरसी मांगती है तो तुंरत अपने स्मार्ट फोन पर डिजिटल लॉकर में स्टोर ड्राइविंग लाइसेंस दिखा सकते हैं। इन डिजिटल डीएल या आरसी का इस्तेमाल एड्रेस प्रूफ या पहचान के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। डिजिलॉकर में रख सकते हैं ये डॉक्यूमेंट भी वाहन से जुड़े डीएल, आरसी, इन्श्योरेंस तथा पॉल्यूशन पेपर के अलावा आप डिजिटल या डिजि लॉकर में पैन कार्ड, पासपोर्ट, मार्कशीट्स, डिग्री सर्टिफिकेट्स, जैसे बेहद अहम डॉक्युमेंट्स सुरक्षित रख सकते हैं।
★ क्या है खासियत ★
इस डिजिटल लॉकर की सबसे बड़ी खूबी ये है की आप जहाँ भी रहे इसकी मदद से आप अपने डॉक्युमेंट्स जमा कर सकते हैं। इस सुविधा का फायदा ये है कि हर भारतीय एजुकेशनल, मेडिकल, पासपोर्ट और पैन कार्ड डिटेल्स को डिजिटल फॉर्म में रख सकता है।
वेबसाइट में कहा गया है, ‘डिजिटल लॉकर अधिकृत उपभोक्ताओं/ एजेंसियों को किसी भी समय और कहीं भी अपने दस्तावेजों को सुरक्षित तरीके से अपलोड और साझा करने की सहूलियत देंगे।’
आधार कार्ड में क्यों है जरूरी आधार कार्ड के जरिए डिजीटल लॉकर को खोलने के लिए यह जरूरी है, कि आपके आधार कार्ड में आपका ई-मेल आईडी और मोबाइल फोन नंबर जरूर अपडेट होना चाहिए। अगर ऐसा नही है, तो आपके लिए डिजीटल लॉकर खोलना आसान नहीं होगा। हालांकि अगर ई-मेल और मोबाइल फोन नंबर अपडेट नहीं है, तो डिजीटल लॉकर की वेबसाइट के जरिए आप इसे अपडेट भी कर सकेंगे। यह सुविधा भी वहां पर उपलब्ध होगी।क्या होगा फायदा डिजीटल लॉकर में दस्तावेज रखने का सबसे अहम फायदा यह होगा कि आपको अपने दस्तावेज लेकर इधर-उधर ले जाने की जरूरत नहीं रहेगी। जिससे उसके खोने का डर भी खत्म हो जाएगा। इसके लिए डिजीटल लॉकर के जरिए दस्तावेज का लिंक ही आपकी जरुरतों को पूरा कर देगा। जैसे आपको बैंक खाता खोलना है, तो उसके लिए जरूरी दस्तावेज डिजीटल लॉकर के लिंक के जरिए बैंक को दिए जा सकेंगे। इसी तरह दूसरी सरकारी विभागों की जरूरतों को भी इस लिंक का इस्तेमाल किया जाएगा। अपग्रडेशन के लिए सरकार ने मांगे सुझाव अभी डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने डिजिटल लॉकर का बीटा वर्जन पेश किया है। लॉकर को किस तरह और बेहतर किया जा सकता है, इसके लिए सरकार ने क्राउडसोर्सिंग प्लेटफॉर्म myGov.in पर लोगों से सुझाव भी मांगे हैं। डिजिटल लॉकर केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम का अहम हिस्सा है।