खाज खुजली एक त्वचा रोग है जो कि सरकाप्टस नामक परजीवी के कारण होती है। ये 3.0 मिली मीटर सूक्ष्म कीट होते है जिन्हें घुन कहा जाता है। मादा परजीवी संक्रमण के 2-3 घंटे के भीतर त्वचा के नीचे बिल बनाता है और 2-3 अंडे रोज देता है। 10 दिनों के अंदर अंडे से बच्चे निकलते है और वयस्क कीट बन जाते है. खुजली एक संक्रामक रोग है जोकि एक अपेक्षाकृत छोटे घुन (सरकाप्टस स्क्बी) के द्वारा संक्रमण के कारण होती है।
दाद एक फंगल इन्फेक्शन है जो सिर, पैर, गर्दन या किसी अंदरुनी भाग में कहीं भी हो सकता है। ये लाल या हलके ब्राउन रंग का गोल आकार का होता है। अगर आपको ये इन्फेक्शन है तो आपकी बॉडी के किसी भी हिस्से पर लाल गोल निशान देख सकते हैं। इन्फेक्शन ज्यादा बढ़ने पर बॉडी छोटी-छोटी फुंसियां भी देखने को मिलती है और उनमें पस भरने लगती है।
आज दाद की समस्या से बहुत सी महिलाएं परेशान हैं। और इसके लिए तरह-तरह उपचार करती रहती हैं। लेकिन कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है। कभी-कभी यह दाद ठीक हो जाता है, लेकिन कुछ दिनों में दोबारा हो जाता है।
दाद खाज खुजली ठीक करने के आयुर्वेदिक नुस्खे
- जड़ से दाद खाज खुजली का ईलाज करने के लिए नीम के पत्ते दही में पीस कर लगाए।
- गेंदे के फूल में एंटी बैक्टीरियल और एंटी वायरल गुण होते है, पानी में गेंदे के पत्ते उबाल कर दिन में 2 से 3 बार प्रयोग करे।
- हल्दी का लेप दाद खाज पर लगाने से भी इससे छुटकारा पाने में मदद मिलती है। एक बार दिन में और रात को सोने से पहले इस उपाय को करे।
- अजवाइन गर्म पानी में पीस कर इसका लेप दाद पर लगाने से दाद ठीक होता है, इसके इलावा दाद को अजवाइन के पानी से धोने से भी फायदा मिलता है।
- त्रिफला को भुन कर इसे पीस ले और चूर्ण बना ले, इस चूर्ण में सरसों का तेल, देसी घी, थोड़ी सी फिटकरी, सरसो का तेल और पानी मिलाकर मरहम बना ले। ये मरहम पकने वाले दाद के लिए रामबाण दवा है।
Dad Khaj Khujali ke Gharelu Upay खुजली के कारण
- त्वचा रूखी रहने से
- धूल मिट्टी की कारण
- मौसम में आये बदलाव से
- स्किन पर इंफेक्शन होना
- लंबे समय तक गीले रहने से
- किसी क्रीम या मेडिसिन के साइड इफ़ेक्ट से
- बालों में जुएं और रूसी होने के कारण सिर में खुजली होने लगती है।
दाद खाज से छुटकारा पाने के उपाय
दाद-खाज और खुजली के लिए गेंदे का फूल :– गेंदे के फूल का इस्तेमाल करना होगा। क्योंकि गेंदे के फूल में कई सारी एंटी फंगल और एंटी एलर्जिक गुण होते हैं जो दाद, खाज और खुजली जैसी समस्याओं को जड़ से दूर कर देते हैं। इसके लिए आपको संयम बरतने की जरुरत होगी। इसके इस्तेमाल का तरीका बेहद आसान है और इससे सालों पुरानी खुजली की समस्याएं भी ठीक की जा सकती है
चमेली का तेल- इसमें नींबू का रस समान मात्रा में मिलाकर मालिश करने से सूखी खुजली में बहुत लाभ होता है।।
हरड़- पिसी हुई हरड़ दो चम्मच दो गिलास पानी में उबाल कर छान लें। इसके गर्म पानी से जहां खुजली चलती हो, धोएं रूमाल भिगोकर पोंछे। इससे खुजली चलना बंद हो जाती है।
दूध- दूध में पानी मिलाकर रूई के फोहे से शरीर पर मलें। थोड़ी देर बाद स्नान कर लें।
- खीरे के रस से हल्की मालिश करने से खुजली दूर हो जाती है।
- खीरे के रस से हल्की मालिश करने से खुजली दूर हो जाती है।
- हफ्ता भर टमाटर का रस सुबह सुबह पिए।
- नीम की पत्तियों को पानी में उबाले और इस पानी से नहाए। इस घरेलू नुस्खे से कीटाणु खत्म होते है।
- कपूर को नारियल तेल में डाल कर अच्छे से मिला ले और इचिंग वाली जगह पर मसाज करे।
- एलोवेरा के पत्ते को काट कर इसका गुदा निकाल कर लगाने से स्किन इचिंग से राहत मिलती है।
- खारिश बार बार हो तो देसी घी को गुनगुना करे और उससे हल्के हाथों से प्रभावित जगह पर मसाज करे।
- थोड़ी से मुलतानी मिट्टी दो से तीन चम्मच गुलाब जल में मिलाकर इसका लेप लगाने से खुजली दूर होती है।
- एक चम्मच डेटॉल एक चम्मच पानी में मिक्स कर ले और रूई से खुजली वाले स्थान पर लगाए। इस उपाय से भी खुजली खत्म होती है।
- आप अगर दाद खाज खुजली की समस्या से परेशान है तो नहाते समय साबुन और शैम्पू का इस्तेमाल ना करे और स्नान के बाद नारियल का तेल लगाए।
- दाद पर लहसुन की कुछ कलियां पीस कर लगाने से भी इस समस्या से राहत मिलती है।
- केले को पीस कर थोड़ा सा नींबू का रस इसमें मिलाकर लगाने से भी दाद खाज ट्रीटमेंट कर सकते है।
- गाजर कदूकस करे फिर थोड़ा सेंधा नमक इसमें डाले फिर गरम करे। दाद पर इस मिश्रण को लगाने पर दाद खत्म हो जाता है।