सीएनजी और एलपीजी गैस स्टेशन की फ्रेंचाइजी लेकर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं और एक व्यापारी बन सकते हैं। गैस स्टेशन उस जगह को कहा जाता है जिस जगह पर वाहनों में पेट्रोल, डीजल, गैस और इत्यादि चीजें भरी जाती हैं।
आपके पास अगर कोई वाहन है तो आपको अच्छे से पता ही होगा कि उस वाहन को चलाने के लिए जो उसमें फ्यूल डाला जाता है वो गैस स्टेशन पर जाकर भरवाया जाता है। तो जानते है अपने इस नए आर्टिकल मे की कैसे हम एजेंसी ले और क्या क्या है इस बिज़नेस के प्रोसेस :—–
★ कैसे करें अप्लाई :—
सीएनजी और एलपीजी गैस स्टेशन की फ्रेंचाइजी और डीलीरशिप देने से जुड़े हुए विज्ञापन समय समय पर अखबारों में दिए जाते हैं. साथ ही आप समय समय पर इन कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर, फ्रेंचाइजी और डीलरशिप से जुडी हुई जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं. क्योंकि आजकल अखबारों के साथ साथ वेबसाइट पर भी कंपनियों द्वारा जानकारी अपलोड किए जाते हैं. अगर कंपनी की ओर से सीएनजी और एलपीजी गैस स्टेशन की फ्रेंचाइजी देने से जुडी कोई जानकारी दी जाती है और उसमें आपके राज्य या शहर में एलपीजी गैस स्टेशन की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आवेदन मांगते हैं, तो आप अप्लाई कर सकते हैं.
★ आपके पास सीएनजी पंप से कमाई के दो तरह के मौके हैं :—-
● पहला तरीका :—
अगर आपकी ज़मीन किसी मुख्य मार्ग की सड़क के किनारे है तो आप उस गैस कंपनी को अपनी ज़मीन लीज या किराये पे दे सकते है।इसके बदले मे कंपनी आपको एक मोटी रकम किराये पे दे सकती है।
● दूसरा तरीका :—
अगर आप ज़मीन को किसी कंपनी को किराए पे नही देना चाहते है और आपके पास पूँजी है तो आप ख़ुद ही गैस कंपनी की डीलरशिप ले सकते हैं. गैस कंपनी की डीलरशिप के लिए कंपनियां भूमि मालिकों से पार्टनरशिप करती हैं. इसे वे लैंडलिंक सीएनजी स्टेशन पॉलिसी कहती हैं.
★ क्या है कंडीशन्स गैस एजेंसी के लिए :—
सभी कंपनियां अपनी जरूरत के अनुसार सीएनजी स्टेशन के लिए टेंडर निकालती हैं, जिसमें लोकेशन सहित दूसरी जरूरत का जिक्र किया जाता है. इसके आधार पर ही आप सीएनजी स्टेशन की डीलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. टेंडर के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इन कंपनियों की वेबसाइट पर जा सकते हैं.
★ किन कंपनियों के हैं सीएनजी पंप :—-
फिलहाल देश में छह कंपनियां सीएनजी पंप के लिए डीलरशिप देती हैं.
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड, सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड, ग्रीन गैस लिमिटेड, महाराष्ट्र गैस लिमिटेड, गेल गैस लिमिटेड और वड़ोदरा गैस लिमिटेड इनमें शामिल हैं.
★ क्या है योग्यता :—-
आपके पास जमीन होना जरूरी है.
● हल्के वाहन के लिए सीएनजी स्टेशन खोलने में 700 वर्गमीटर जमीन चाहिए. इसमें जमीन की चौड़ाई 25 मीटर होनी चाहिए.
● अगर आप कमर्शियल वाहन के लिए सीएनजी स्टेशन खोलना चाहते हैं तो इसके लिए कम से कम 1500 वर्गमीटर का प्लॉट चाहिए. इसकी चौड़ाई कम से कम 50 मीटर होना जरूरी है.
● अगर आपकी जमीन हाईवे के किनारे या भीड़-भाड़ वाले इलाके में है तो कंपनियां सीएनजी स्टेशन लगाने में आपको प्राथमिकता देगी. अगर आपके पास अपना प्लाट नहीं है तो आप लीज पर जमीन लेकर भी सीएनजी पंप मालिक बन सकते हैं.
● एजेंसी लेने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष की होनी चाहिए।
● एजेंसी लेने के लिए आपको पढ़ा लिखा होना भी बहुत ज़रूरी है। अब हर कंपनी के अलग अलग मानक है , कुछ कंपनियां केवल ग्रेजुएट लोगों को ही फ्रेंचाइजी देती है, तो कुछ कंपनी 10 वीं पास या फिर 12 वीं पास व्यक्ति को भी एलपीजी गैस स्टेशन की फ्रेंचाइजी दे देती है.
● भारत में एलपीजी गैस स्टेशन की फ्रेंचाइजी केवल यहां के नागरिकों को ही दी जाती है.
★ बैंक से मिल सकता है लोन :—-
अगर आपके पास अपनी जमीन है तो सीएनजी स्टेशन के लिए उपकरण, इम्प्लाई पर खर्च, कंस्ट्रक्शन की लागत और लाइसेंस फीस मिलाकर करीब एक करोड़ रुपये की लागत आती है.
इसके लिए आपको बैंक से लोन मिल जाता है. कंपनियां अपनी जरूरत और बाजार की मांग के हिसाब से सीएनजी स्टेशन के लिए टेंडर निकालती है.
★ निवेश:—
आपका निवेश इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस गैस कंपनी की फ्रेंचाइजी ले रहे हैं. हालांकि किसी भी कंपनी का गैस स्टेशन खोलने के लिए आपको कम से कम एक करोड़ रुपए का निवेश तो करना ही पड़ेगा. इस निवेश के अलावा कर्मचारियों की सैलरी, गैस स्टेशन खोलने से जुड़े लाइसेंस और प्रमोशन करने में भी आपका खर्चा आएगा.
इसलिए आप जब गैस स्टेशन खोलने से जुड़ा अपना प्लान तैयार करें तो उसमें एक करोड़ रुपए के निवेश के साथ अन्य तरह के कामों पर आने वाले खर्चें को भी शामिल कर लें.
★ गैस स्टेशन शुरू करने से जुड़े लाइसेंस :—–
किसी भी देश में गैस स्टेशन खोलने से पहले सरकार की अनुमति लेना जरूरी होता हैं और गैस स्टेशन खोलने के लिए लाइसेंस प्राप्त करना पड़ता है. इसलिए आप भी तभी गैस स्टेशन खोल सकते हैं जब आपके पास इसको खोलने से जुड़े हर प्रकार के लाइसेंस होंगे. गैस स्टेशन खोलने से जुड़े लाइसेंस देने वाली ऑथॉर्टी में आपको गैस स्टेशन खोलने के लिए आवदेन देना होगा, जिसके बाद अगर आप लाइसेंस देने के लिए निर्धारित किए गए मानकों पर खरे उतरते हैं तो आपको लाइसेंस मिल जाएगा.
लाइसेंस लेने के साथ साथ आपको अपने राज्य के नगर निगम और अग्नि सुरक्षा कार्यालय से भी गैस स्टेशन खोलने की अनुमति यानी परमिशन लेनी होगी.
★ गैस स्टेशन का निर्माण करवाना :—–
गैस स्टेशन से जुड़े हर प्रकार के लाइसेंस को प्राप्त करने के बाद आप गैस स्टेशन को बनवाने का निर्माण कार्य शुरू कर सकते हैं. गैस स्टेशन की बिल्डिंग आपको उस कंपनी के हिसाब से बनानी होगी जिस कंपनी से आपने गैस स्टेशन की फ्रेंचाइजी ली होगी. गैस स्टेशन बनवाने के लिए आप किसी बिल्डिंग बनाने वाली कंपनी या बिल्डर को हायर कर सकते हैं और उनको गैस स्टेशन बनाने का कॉन्ट्रेक दे सकते हैं.
गैस स्टेशन बनाने में कई तरह की सावधानी बरतनी पड़ती है और गैस को भरने के लिए टैंक और पाइप लाइन को जमीन में फिट करवाना पड़ती है और अगर इनके निर्माण में कोई कमी रहे जाती है तो इनसे गैस लीक हो सकती है. इसलिए आप किसी अच्छी कंपनी को ही गैस स्टेशन बनाने की जिम्मेदारी दें.
★ गैस स्टेशन खोलने से जुड़े सामान :—
गैस स्टेशन का निर्माण करने के बाद आपको गैस स्टेशन में कई तरह के उपकरणों को भी लगवाना होगा और आपको ये उपकरण फ्रेंचाइजी देने वाली कंपनी की ओर से भी दिया जा सकते हैं या फिर आप इन्हें खुद भी खरीद सकते हैं.
● ईंधन डिस्पेंसर- ईंधन डिस्पेंसर मशीन की मदद से गाड़ियों में एलपीजी और सीएनजी गैस भरी जाती है
● गैस स्टोरेज टैंक्स- गैस स्टोरेज टैंक्स में सीएनजी और एलपीजी गैस भरी जाती है और इस टैंक को गैस स्टेशन में अंडरग्राउंड फिट किया जाता है. कंपनी द्वारा जो आपको गैस दी जाती है वो इन टैंक में भरी जाती है और फिर इन टैंक से उस गैस को ईंधन डिस्पेंसर में डाला जाता है.
★ सावधानी :—
गैस स्टेशन में आसानी से आग पकड़ने वाली चीजे मौजूद होती हैं इसलिए गैस स्टेशन की सुरक्षा को लेकर कई तरह की सावधानी बरतनी पड़ती हैं :—–
● हल्की सी आग की चिंगारी के कारण भी गैस स्टेशन में आग लग सकती है. इसलिए गैस स्टेशन में अग्निशामक जरूर लगवाएं, ताकि अगर कभी किसी प्रकार की आग आपके गैस स्टेशन में लग जाए, तो आप अग्निशामक की मदद से उसपर काबू पा सकें.
● गैस स्टेशन पर मैच बॉक्स, लाइटर्स और इत्यादि जैसी चीजों का इस्तेमाल ना करने को लेकर एक पोस्ट या बोर्ड जरूर लगवा लें. ताकि लोगों को बोर्ड देखकर पता चल सके, कि वो इन चीजों का इस्तेमाल गैस स्टेशन पर नहीं कर सकते हैं.
● वाहन के टैंक में ईंधन भरने से पहले उस वाहन के इंजन को बंद करवा लें, क्योंकि चलते इंजन में ईंधन भरने से आग लगने का खतरा बना रहता है.
● गैस स्टेशन के पास किसी भी तरह का बिजली का बोर्ड या मीटर ना लगवाएं, क्योंकि कई बार बिजली के बोर्ड या मीटर में स्पार्क हो जाता है और ऐसा होने से आग लग जाती है.
● गैस स्टेशन पर लगे हुए बिजली के उपकरणों की जांच समय समय इलेक्ट्रीशियन से करवाते रहें . ताकि अगर कोई बिजली का उपकरण खराब हो रहा हो, तो आप उसे समय रहते सही करवा लें, क्योंकि खराब उपकरण के कारण भी आग लगने का खतरा बना रहता है.
★ गैस स्टेशन का इनश्योरेंस :—-
गैस स्टेशन का इश्योरेंस करवाना बेहद जरूरी होता है,इसलिए आप भी अपने गैस स्टेशन का इश्योरेंस किसी अच्छी इनश्योरेंस करवाने वाली कंपनी से करवा लें. अगर आपके गैस स्टेशन में आग लग जाती है या फिर किसी अन्य चीज के कारण आपके गैस स्टेशन को कोई नुकसान होता है, तो आपके गैस स्टेशन का इश्योरेंस होने से पैसे मिल जाएगा. जिससे की आप अपने नुकासान की भरपाई कर पाएंगे.
★ कहां से करवाएं इश्योरेंस :—–
कई बैंक और इश्योरेंस कंपनियों द्वारा गैस स्टेशन का इनश्योरेंस किया जाता है और नीचे आपको इन्हीं कंपनियों से जुड़े लिंक दे रखें हैं. आप इन लिंक पर जाकर अपने हिसाब से किसी एक कंपनी का चयन इश्योरेंस करवाने के लिए कर सकते हैं.