BULK SMS और NORMAL SMS दोनों एक ही चीजे हैं। लेकिन दोनों का यूज अलग अलग तरीके से किया जाता है। BULK SMS का प्रयोग तब किया जाता है जब किसी को अपने उत्पादों का प्रचार प्रसार करना हो और बड़ी बड़ी कम्पनियों अपने कस्टमरों को एक साथ संदेश पहुंचाने के लिए भी BULK SMS का यूज करती हैं। आम SMS का प्रयोग आम लोग करते हैं। जोकि दूसरे से कनेक्ट रहने के लिए उपयोगी है। इन SMS की मदद से किसी प्रोडेक्ट का प्रचार प्रसार नहीं किया जाता है।
इस SMS की सबसे बड़ी बात यह है कि आप इनको आसानी से बहुत से लोगों को एक साथ भेज सकते हैं। यदि आप आम sms के साथ ऐसा करना चाहेंगे तो आप नहीं कर पाएंगे ।
● उदाहरण : मान लिजिए किसी कम्पनी के पास 1 लाख कस्टमर हैं तो उनको एक एक करके SMS भेजना काफी कठिन होगा । लेकिन यदि आप BULK SMS का यूज करते हैं तो आप एक साथ ही सब कस्टमर को SMS भेज सकते हैं जो कि BULK SMS का सबसे बड़ा फायदा है। यदि आप कोई छोटा मोटा बिजनेस चलाते हैं और अपने लोकल स्तर पर प्रचार करना चाहते हैं तो यह आपके लिए भी काफी फायदे मंद होते हैं।
★ BULK SMS के फ़ायदे :-
● ये काफी सस्ते होते हैं :- यह आम sms से काफी सस्ते होते हैं। जैसे आपको इसके लिए 0.11 पैसा / sms देना होता है। अलग अलग कंपनियों के अलग अलग चार्ज होते है।
● भेजने मे आसानी :- इस SMS को आप कम्प्यूटर से आसानी से भेज सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर की पूरी लिस्ट को कॉपी करके सेंड बॉक्स के अंदर डालना होता है। और उसके बाद आपको अपने मैसेज को लिखना होता है। बस उसके बाद आप सेंड कर सकते हैं। कम्प्यूटर से sms सेंड करना काफी कम्फोर्टेबल होता है।
● प्रचार के अच्छे माध्यम :- BULK SMS मार्केटिंग मे कन्वर्जेसन रेट अधिक होता है। इसकी बड़ी वजह यह है कि जिन लोगों के पास एसएमएस पहुंचता है वे उसे एक बार तो कम से कम अवश्य ही देखते हैं। और संभव है इस वजह से वे कुछ खरीददारी करने का निणर्य लेलें ।
★ How to Send Bulk SMS
अगर हम बात करे फ्री की kaise hum bulk sms service ko free me use kar sakte hai अगर ऐसा हो जाये तो मजा ही आ जाये कहने का मतलब की फ्री की चीजो में कुछ अलग ही मजा होता है! आपको bulk sms free में use करने के लिए internet पर आपको बहुत सी website मिल जाएँगी जो आपको bulk sms की सर्विस फ्री में प्रोवाइड करती है!
जिस में से एक website है !जो आपको फ्री में बल्क एस ऍम एस सर्विस प्रोवाइड कराती है उसका नाम है Bulksmsservices.in इस website पर जाकरआपको sing up करना है और इसका use अब आप कर सकते है लेकिन आप इस website के जरिये लिमिटेड SMS सेंड कर सकते है इस website के जरिये आप जब कोई एस ऍम एस सेंड करेंगे तो मैसेज सेंडर में उनका ही नाम सो करेगा जैसे ⇒
★ BULK SMS के टाइप :-
आमतौर पर ये 3 प्रकार के होते हैं।
● अलर्ट BULK SMS :- कंपनी जब ग्राहकों को किसी सेवा के ख़त्म होने का अलर्ट sms भेजती है तो उसे Transactional bliuk SMS कहती है। यह वैसी स्थिति के अंदर प्रयोग किया जाता है। जब Customer पहले से ही उस सेवा का प्रयोग कर रहा हो । इन संदेशो का प्रयोग उत्पादों के प्रचार प्रसार के लिए नहीं किया जाता है। वरन इस का प्रयोग Customer को किसी चीज की जानकारी देने के लिए किया जाता है।
● उदाहरण :- जब आपके मोबाइल का नेट पैक खत्म होने वाला होता है तो आपको कम्पनी के द्वारा पहले से ही सूचना दी जाती है कि आपके इंटर नेट पैक खत्म होने वाला है। इसलिए रिचार्ज करवाएं । यह एक प्रकार का अलर्ट bulk sms है।
●Promotional SMS सेवा :- Promotional SMS सेवा एक अलग प्रकार की sms सेवा होती है। जिसका प्रयोग उत्पादों का प्रचार करने के लिए किया जाता है। आपके मोबाइल फोन पर कई बार यह sms आता है कि यह चीज इतने पैसे की है इसे आप खरीद सकते हो।
● उदाहरण :- अमेजन पर 50 प्रतिशत ऑफ चल रहा है। इस प्रकार के bulk sms Promotional SMS सेवा के अंदर आते हैं।
● OTP SMS सेवा :- यह भी bulk sms Services का एक प्रकार होता है। जिसका प्रयोग विशेष प्रकार का कोड भेजने के लिए किया जाता है। जब आप अपने ATM से ऑनलाइन ट्रांजेक्सन करते हैं तो आपके मोबाइल पर एक कोड़ आता है। उसी तरीके से आप फेसबुक या अन्य किसी एप का प्रयोग करते हैं तो आपके मोबाइल पर एक कोड आता है। इसी को otp bulk sms के नाम से जाना जाता है।
★ 5 बेहतरीन कंपनिया जो ये सुविधा देती है :- Top
वैसे तो bulk sms sending के अंदर कई सारी कम्पनियां काम कर रही हैं। लेकिन टॉप 5 कम्पनियां निम्न लिखित हैं । जो अपनी बेहतर सेवाओं के लिए जानी जाती हैं।