वर्तमान में चाहे महिला हो या पुरुष या फिर बच्चे सभी नए एवं फैशनेबल परिधान पहनना पसंद करते हैं। लेकिन खास तौर पर महिलाएं अपने पहनावे को लेकर काफी सजग एवं चिंतिति दिखाई देती हैं। इसलिए उद्यमी चाहे तो अपने बुटीक में महिलाओं से सम्बंधित परिधानों को प्राथमिकता दे सकता है। चूँकि Boutique Business वर्तमान जीवनशैली से मेल खाता हुआ बिजनेस है इसलिए इसे शुरू करना कमाई की दृष्टि से लाभकारी हो सकता है। इस तरह का यह बिजनेस शुरू करने के लिए उद्यमी को बहुत अधिक निवेश करने की भी आवश्यकता नहीं होती है और यह महिलाओं के लिहाज से भी सबसे उपयुक्त व्यवसायों में से एक है।
★ क्या है लागत ★
यदि हम बुटीक स्थापित करने की योजना बना रहे हैं, तो इसे हम दो से चार लाख तक के निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं। यद्यपि घर से आप इस बुटीक बिज़नेस को और भी कम निवेश यहाँ तक की कुछ हजार रुपयों के साथ भी शुरू कर सकते हैं। वर्तमान में बहुत सारी महिलाएं अपने घर से विभिन्न प्रकार के परिधानों को सफलतापूर्वक बेच भी रही हैं। इस डिजिटल दुनियां में हर उद्यमी के पास अपने उत्पाद या सेवा को ऑनलाइन बेचने का विकल्प मौजूद है जहाँ प्रतिदिन आपके उत्पाद या सेवा को हजारों लाखों लोग देख सकते हैं। अधिक माँग होने के कारण आप अपने उत्पाद या सेवा को आसानी से बेच सकते हैं।
★ बुटीक व्यापार क्या है ★
एक ऐसी दुकान जहाँ फैशनेबल कपड़े एवं फैशन से जुड़ी सामग्री बेची जाती हो को बुटीक कहा जा सकता है। मनुष्य को हमेशा से ही अच्छे पहनने एवं अच्छे खाने पीने का शौक रहा है इसलिए वर्तमान में किसी भी भौगौलिक क्षेत्र में बुटीक बिज़नेस करना कमाई की दृष्टी से लाभकारी हो सकता है । जब किसी उद्यमी द्वारा फैशनेबल कपड़े या फैशनेबल सामग्री बेचने के लिए दुकान खोली जाती है तो उसके द्वारा किया जाने वाला यह बिजनेस बुटीक व्यापार कहलाता है।
★ बुटीक बिजनेस कैसे शुरू करें ★
भारत में यदि कोई महिला या पुरुष इस तरह के बिजनेस को बेहद कम निवेश या छोटे स्तर पर शुरू करना चाहता है तो वह बुटीक बिज़नेस को अपने घर से भी शुरू कर सकता है।
इस व्यवसाय को कोई भी व्यक्ति चाहे तो केवल अपने बलबूते पर भी शुरू कर सकता है अर्थात उसे शुरूआती दौर में किसी भी व्यक्ति को कर्मचारी के तौर पर नियुक्त करने की आवश्यकता भी नहीं हो सकती है। लेकिन यदि उद्यमी इस बिजनेस को कुटीर उद्योग के तौर पर न शुरू करके घर के बाहर कहीं दुकान किराये पर लेकर या खरीदकर इस तरह का यह बिजनेस करना चाहता है तो उसे अनेकों कदम उठाने की आवश्यकता हो सकती है।
★ व्यवसाय योजना ★
इस बिज़नेस को सफल बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है मार्केट रिसर्च। पता लगाइये कि ग्राहकों की किस तरह के कपड़ो में रूचि है और आप उस कमी को कैसे पूरा कर सकते हैं।
अपने क्षेत्र की संभावित प्रतिस्पर्धा का मूल्यांकन करें। उनकी मूल्य निर्धारण की रणनीति क्या है? उसी के अनुसार आप अपने प्रोडक्ट्स का मूल्य निर्धारण करें और स्ट्रेटेजी बनाये।
इस यवसाय को स्थापित करने के लिए सही प्लानिंग और सावधानी रखने की आवश्यकता होती है।
★ बुटीक व्यवसाय की शुरुआत ★
व्यवसाय योजना बनाने के बाद बुटीक को स्थापित करने के लिए कुछ जरुरी स्टेप्स हैं जो निम्नलिखित हैं –
एक सुविधाजनक स्थान का चयन करें I
दुकान (Shop) का इंटीरियर और एक्सटेरियर ऐसा होना चाहिए की ग्राहकों को आकर्षित करे I
उम्दा मटेरियल का इस्तेमाल करें और स्टॉक बनाये I
प्रोडक्ट्स का सही मूल्य निर्धारण(Pricing) करें और ग्राहकों से सही मोल भाव करें I
ग्राहकों की डिमांड और रूचि पर विशेष ध्यान दें I
★ अपने व्यवसाय को बढ़ावा दें ★
अपनी ब्रांड छवि बनाएं। बुटीक व्यवसाय में ब्रांडिंग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अपने ब्रांड की मार्केटिंग करने से पहले, यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि ग्राहक कैसे हैं, लिंग, आयु, भूगोल, रूचियों और उनकी जीवन शैली कैसी है।
आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अपना व्यवसाय चला सकते हैं। इसके लिए आप एक वेबसाइट बना सकते हैं।
फैशन पत्रिकाओं पर विज्ञापन प्रकाशित करें अपने ग्राहकों से अपनी साइट पर फीडबैक देने के लिए कहें।
अपने ग्राहकों के साथ जुड़ने के लिए सोशल मीडिया सबसे बढ़िया जगहों में से एक है I आप सोशल मीडिया पर नए उत्पादों के बारे में भी उन्हें अवगत करा सकते हैं। कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जो आप उपयोग करने का निर्णय लेते हैं, ध्यान से चुनें। एक मजबूत ब्रांड वैल्यू आपको बुटीक शॉप व्यवसाय में निरंतर बिक्री देगा।