वक़्त का चक्र है, ये जो भावनाओं का वक्र है
है परीक्षा तेरे धैर्य की, ये संभावनाओं का चक्र है
वक़्त है सारथी बना, तेरे रथ को ले चला
कुछ कमियां कुछ खूबियां तूने जो करी
देख सुन ,तुझे याद दिलाता वक़्त चला
वक़्त का चक्र है, ये जो भावनाओं का वक्र है
छोड़ तू खुद को वक़्तके पास , कुछ वक़्त के लिए
तुझे वो योद्धा बना देगा, दुनिया मे संघर्ष के लिए
वक़्त लगता है हर व्यक्ति का, वक़्त आने के लिए,
वक़्त का कहा मान तू चलता जा, कुछ वक्त के लिए
वक़्त का चक्र है, ये जो भावनाओं का वक्र है
है परीक्षा तेरे धैर्य की, ये संभावनाओं का चक्र है
तू खड़ा है कब तक खुद से, ख़ुद की लड़ाई मे
मत घबरा ,तू अर्जुन है महाभारत की लड़ाई मे
सारथी तेरा वक़्त ही है बना तुझे जिताने के लिए
जिधर ले चले ,चलता जा तू सारथी के लिए
वक़्त का कहा मान तू चलता जा, कुछ वक्त के लिए
वक़्त का चक्र है, ये जो भावनाओं का वक्र है
है परीक्षा तेरे धैर्य की, ये संभावनाओं का चक्र है।
RAJESH MISHRA